गुरुग्राम। Raj Babbar – गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद राज बब्बर का कहना है कि पूरे लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद उनका स्पष्ट मानना है कि इस लोकसभा क्षेत्र का विकास कराने का राजा साहब ने कभी प्रयास ही नहीं किया। जिन परियोजनाओं की घोषणा हुई भी वे घोषणा से आगे बढ़ ही नहीं पाई।
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के गांवों व कस्बों में चुनावी जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद राज बब्बर ने कहा कि बीस साल से लगातार सांसद चुने जा रहे भाजपा के मौजूदा सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कुल बीस विकास योजनाएं भी ऐसी नहीं गिनवा सकते जिनसे इस क्षेत्र में समुचित विकास हुआ हो। उनके कार्यकाल में वर्ष 2013 में जिस डिफंेस यूनिवर्सिटी की घोषणा हुई थी उस पर शिलान्यास के बाद कोई काम नहीं हुआ।
कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने फिरोजपुर झिरका, कादरपुर, झाड़सा, नाहरपुर रूपा, गढ़ी हरसरू, साढराना, बुढेड़ा, गाड़ौली, शिवाजी नगर व लक्ष्मण विहार आदि गांवों व कालोनियों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास कराने के लिए विकास की नीयत होना जरुरी है। उन्हें नहीं लगता कि पिछले बीस वर्षों में इस लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराने के प्रयास किए गए हों।
सरकारी स्तर पर यहां खेड़की दौला टोल हटाने, पुराने गुरुग्राम शहर में मेट्रो का विस्तार करने, सिविल हाॅस्पिटल की 200 बिस्तरों की नई बिल्डिंग बनाने और आधुनिक बस अड्डा बनाने जैसी ढेरों घोषणाएं तो हुईं लेकिन न तो भाजपा की राज्य सरकार ने और न ही क्षेत्र के सांसद ने इन परियोजनाओं को पूरा कराने व लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने की तरफ ध्यान दिया।
पूर्व सांसद एवं सिने अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि मेवात जितना बीस साल पहले पिछड़ा था उतना ही आज है। यहां विकास के नाम पर केवल लोगों को सब्ज़बाग दिखाए गए हैं। पूरे मेवात इलाके में शिक्षा और चिकित्सा सुविधा का हाल बेहाल है।
उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार अस्तित्व में आते ही पूरे गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में तीव्र गति विकास कार्य कराते हुए लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Translated by Google
Gurugram. India Alliance’s Congress candidate from Gurugram Lok Sabha constituency and former MP Raj Babbar says that after touring the entire Lok Sabha constituency, he clearly believes that Raja Saheb never tried to develop this Lok Sabha constituency. Even the projects that were announced could not move beyond the announcement.
During election public relations in villages and towns of different assembly constituencies, former MP Raj Babbar said that BJP’s current MP and Union Minister Rao Indrajit Singh, who has been elected MP continuously for twenty years, cannot count even twenty development schemes that have brought about proper development in this area. During his tenure, no work was done on the Defense University that was announced in the year 2013 after the foundation stone was laid.
Congress candidate Raj Babbar, while addressing the people in villages and colonies like Ferozepur Jhirka, Kadarpur, Jharssa, Naharpur Rupa, Garhi Harsaru, Sadrana, Budhera, Gadhauli, Shivaji Nagar and Laxman Vihar, said that it is necessary to have the intention of development to develop the area. He does not think that efforts have been made to carry out development work in this Lok Sabha constituency in the last twenty years.
At the government level, many announcements were made like removing Kherki Daula toll, expanding the metro in the old Gurugram city, building a new 200-bed civil hospital building and building a modern bus station, but neither the BJP state government nor the MP of the area paid attention to completing these projects and providing facilities to the people.
Former MP and film actor Raj Babbar said that Mewat is as backward today as it was twenty years ago. Here, people have only been shown rosy dreams in the name of development. The condition of education and medical facilities in the entire Mewat area is pathetic.
He assured the people that as soon as the India Alliance government comes into existence at the Centre, facilities will be provided to the people by carrying out development work at a rapid pace in the entire Gurugram Lok Sabha constituency.