Politics

Raj Babbar – पटौदी विधानसभा क्षेत्र में अब होगा भरपूर विकास

raj babbar

 

गुरुग्राम। Raj Babbar – पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने लगातार चार बार राजा जी को अपना सांसद चुनकर केन्द्र में भेजा है लेकिन उन्होंने सत्ता में रहने के बावजूद भी इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया। यह बात इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने पटौदी विधानसभा के अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि इतने भारी जनसमर्थन के बावजूद भी भाजपा के निवर्तमान सांसद ने विकास के मामले में यहां के लोगों की अनदेखी की है। श्री बब्बर ने कहा कि वह जिस भी क्षेत्र में जा रहे हैं वहीं समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिससे ज़ाहिर होता है कि पिछले समय में लोगों को वोट बटोरने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता रहा है, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आंखे मूंद ली जाती हैं।

 

raj babbar

 

उन्होंने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि गुरुग्राम का नाम विश्व पटल पर मिलेनियम सिटी के नाम से जाना जाता है, लेकिन धरातल पर यहां किसी भी तरह का कोई विकास नज़र नहीं आता।

शुक्रवार को राज बब्बर ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र के दरापुर, खलीलपुर, लोकरा, मौजाबाद, लोचबका, इंछापुरी, बस्तपुर, छावण, तेलपुरी, मिल्कपुर, मेहनियावास एवं मिर्जापुर आदि सहित अनेक गांवों व कस्बों का ताबड़तोड़ दौरा किया।

कांग्रेस प्रत्याशी ने इस दौरान अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों, कस्बों एवं शहरों का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। युवाओं को रोज़गार के भरपूर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे कि उन्हें किसी दूसरे क्षेत्र में जाकर रोज़गार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मज़बूर नहीं होना पड़ेगा।

Translated by Google

Gurugram. Raj Babbar – The people of Pataudi assembly constituency have elected Raja ji as their MP four times in a row and sent him to the center, but despite being in power, he did not do any development in this area. This was said by India Alliance Congress candidate Raj Babbar during his election public relations in Pataudi assembly.

He said that despite such huge public support, the outgoing BJP MP has ignored the people here in terms of development. Mr. Babbar said that whichever area he is going to, there is a pile of problems, which shows that in the past people have been used only to garner votes, eyes are turned off to solve their problems.

Expressing concern, he said that Gurugram is known as the Millennium City on the world stage, but no development of any kind is visible here on the ground.

On Friday, Raj Babbar visited many villages and towns including Darapur, Khalilpur, Lokra, Maujabad, Lochbaka, Inchapuri, Bastpur, Chhavan, Telpuri, Milkpur, Mehaniyawas and Mirzapur of Pataudi assembly constituency.

The Congress candidate appealed to vote in his favour and said that if the India Alliance government is formed, all the villages, towns and cities coming under the Gurugram Lok Sabha constituency will be developed in all aspects. Ample employment opportunities will be provided to the youth so that they will not be forced to go to some other area and wander from door to door for employment.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *