गुरुग्राम : Rajasthan – गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों से एक व्यक्ति द्वारा फर्जी नोटों को अपने किसी साथी को देने की फिराक में सैक्टर-34, गुरुग्राम में मौजूद होने के संबंध में प्राप्त हुई।
इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम द्वारा सभी कानूनी औपचारिकतओं को पूरा करते हुए एक रेडिंग पुलिस टीम तैयार की व पुलिस रेडिंग टीम के सभी सदस्यों को सूचना के बारे में विस्तारपूर्वक समझाकर आरोपी को पकड़ने के लिए सैक्टर-34, गुरुग्राम पहुँच गए।
पुलिस टीम सैक्टर-34 नजदीक मार्बल मार्किट में रोड पर फर्जी नोटों सहित आरोपी को काबू करने की की तलाश कर रही थी कि कुछ समय बाद ही मार्बल मार्किट के पास एक लडका आया।
जिसके हाथ में काले रंग का बैग था। जिसको देखकर प्रतीत हो रहा था कि वह किसी अन्य व्यक्ति के आने की प्रतीक्षा कर रहा है, तो पुलिस ने भी अन्य व्यक्ति का इन्तजार किया, लेकिन कुछ समय बाद कोई ना आने पर वह लडका कुछ दाएं बाएं घुमने लगा और लग रहा था कि वह वहां से जाने वाला है।
तभी पुलिस टीम उस लडके की तरफ बढ़ी तो वह लडका अपने पास लिए हुए बैग को अपने पीछे छुपाकर तेज तेज कदमों से आगे बढने लगा तो पुलिस टीम ने उसको बैग सहित काबू कर लिया।
पुलिस टीम द्वारा जब उससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सराज उर्फ सोनु पुत्र हाक्म अली निवासी बागड अस्पताल, आदर्श नगर, कर्णी माता के पास जिला नागोर, राजस्थान बतलाया। पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी देने को कहा तो वह हड़बड़ा उठा और बैग को साईड मे फैंकने की कोशिश करने लगा।
तभी पुलिस टीम ने बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर काफी 200/200 रुपये को नोट मिले। जिनको बैग से बहार निकालकर चैक किया तो प्राप्त नोटों में एक ही नम्बर के कई कई नोट मिले। नोटों के बारे में उक्त युवक सराज से पूछा तो उसने बतलाया कि यह सभी नोट नकली है।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी सराज के कब्जा से फर्जी रुपए नोट बरामद करने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिफ्तार कर लिया गया।
Translated by Google
Gurugram : Rajasthan – The police team of Gurugram received information from its reliable sources about the presence of a person in Sector-34, Gurugram in the hope of giving fake notes to one of his accomplices.
Acting promptly on this information, Sub-Inspector Sanjeev Kumar, in-charge of Crime Branch Sector-31, Gurgaon prepared a raiding police team by completing all the legal formalities and explaining the information in detail to all the members of the police raiding team. Sector-34, Gurugram reached to nab the accused.
The police team was trying to nab the accused with fake notes on the road in Marble Market near Sector-34 that after some time a boy came near Marble Market.
He had a black bag in his hand. Seeing whom it seemed that he was waiting for another person to come, then the police also waited for the other person, but after some time, when no one came, the boy started moving left and right and it seemed that he going to leave from there.
Then the police team moved towards that boy, then the boy started moving forward with fast steps hiding the bag he was carrying behind him, then the police team overpowered him along with the bag.
When the police team asked him his name and address, he told his name as Saraj alias Sonu s/o Hakm Ali resident of Bagad Hospital, Adarsh Nagar, near Karni Mata, District Nagore, Rajasthan. When the police asked to search the bag with him, he got agitated and started trying to throw the bag to the side.
Then when the police team searched the bag, a lot of 200/200 rupees notes were found inside the bag. Those who were checked after taking them out of the bag, found many notes of the same number among the received notes. When the said young man asked about the notes, he told that all these notes are fake.
On recovery of fake rupee notes from the possession of the accused Saraj by the police team, a case was registered against the accused and he was arrested.
Follow us on Facebook