Viral Sach :- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री Rajiv Gandhi आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। उन्होंने भारत को सूचना क्रांति एवं कम्पूटर युग से जोडा जिसके चलते आज भारत सूचना और संचार में इतना समृद्ध हो गया है और लाखों लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है।
इसके अलावा पंचायती राज, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण और मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष उन्ही की देन है।
उक्त विचार हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्य्क्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने आज सोहना की लोहिया धर्मशाला में आयोजित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माला पहनाकर और फूल चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं का भारत जिस तेजी से आधुनिक तंत्र और विद्या का प्रयोग कर आगे बढ रहा है। उसकी नींव भारत के युवा प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ने ही रखी थी। उन्होने ही आधुनिक संचार व्यवस्था को लागू किया था।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने जब प्रधानमंत्री की बागडोर संभाली तब यह किसी ने नहीं सोचा था कि आज के भारत को नई आधुनिक टैक्नोलोजी, संचार व्यवस्था तथा पूरी दुनिया के सामने खड़ा होने के लिए एक युवा टीम की जरूरत होगी। लेकिन राजीव गांधी ने उसे पहले ही भाप लिया और आने वाले भारत के लिए दुनिया से आधुनिक संचार तंत्र भारत लाकर उसे लागू किया।
हालाकि आलोचना करने वालों ने उसका मजाक उडाने की कोशिश की थी। आज यह सब एक स्वर से उस युवा प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के जनक राजीव गांधी को याद कर रहे हेै।
उन्होने बताया कि कांग्रेस ने आजादी से पहले जो लोगों से वायदें किए उसे पूरा करने के लिए हर प्रयास किया। देश के नागरिकों को आपस में जोडऩे और एक महान भारत बनाने के लिए उसकी आर्थिक स्थिति तथा भौगोलिक परिस्थतियों के मुताबिक मजबूत ढाचा तैयार किया था।
कांग्रेस के नेताओं ने आजादी के बाद भी अपनी देश की एकता व अखंडता के लिए बलिदान दिया है। उनके बलबूते ही आज भारत दुनिया में सम्मान के साथ सभी को भाईचारे और विकास का संदेश दे रहा है।
कांग्रेस के पिछले शासन काल में केंन्द्र व राज्य सरकार ने विकास की नई ईमारते लिखी। इस विकास की रफ्तार को आने वाले दिनों में याद किया जाएगा। भले ही राजनीति रूप से कांग्रेस के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को नया नाम दे दिया जाएं। लेकिन वह सभी कार्य देश की एकता व अखंडता और विकास के लिए एक मजबूर आधार स्तंभ बन गए है।
उन्होने कहा कि जनसूचना अधिकार कानून और मनरेगा दो ऐसे महत्वपूर्ण मंत्र है जो युवा भारत को भारतीय लोकतंत्र व विकास ढाचे में भरोसा पैदा करेगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो पाएंगा। एक साधारण से पेपर पर देश के किसी भी आवश्यक सूचना की जानकारी ली जा सकती है।
आज यही कारण है कि देश को पूरी दुनिया में एक मजबूत और ढाचे के रुप में स्वीकार किया जा रहा है। क्योकि इस देश के सवा सौ करोड़ लोगों में इस व्यवस्था पर भरोसा है।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्य्क्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राजीव गांधी के देश उत्थान और विकास के लिए किए गए कार्यों से प्रण ले। ताकि देश को मजबूत बनाने के अधूरे रहे कार्यों को पूरा करके उनके सपने को साकार कर सके।
इस अवसर पर हरिओमसिंह छोकर, बीर सिंह नम्बरदार, मोहन लाल सैनी, ठाकुर दास शर्मा, अमृत सिंह बागड़ी, हाज़ी रमजानी, जितेश भारद्वाज, जवाहर लाल, सुनीता वर्मा, राजकुमारी एडवोकेट, भूषण सिंगला, भगवान चंद, हीरा लाल, धर्मबीर बंसल, ज्ञान चंद, हीरालाल, युग्गी शर्मा, अशोक शर्मा, देवी सिंह, हेतिलाल, सुभाष भारद्वाज, कालू सरपंच, नोरंग, कालू सरपंच, कैलाश रोहिल्ला, तारा चंद गर्ग, कन्नू सैनी,
रमेश सैनी, हबीब, सतीश शर्मा, जोगिंद्र, बागड़ी, किरपाल बागड़ी, सूरज खटाना, दीप भारद्वाज, दीपू भारद्वाज, रतनलाल, गिर्राज खटाना, रणसिंह घोडारोप, मोहित अवाना, अनिल शर्मा, संजय वसिष्ट, मनीष शर्मा, सोनू भारद्वाज, लवली एडवोकेट, लकी एडवोकेट, धर्म भारद्वाज, सुभाष मंडावर, मोहित भारद्वाज, लाला राठोड, पंकज मंगला, जसवंत राघव,
अशोक रोहिल्ला, रविन्द्र निमोट, जकरिया सरपंच, सचिन सैन, दीपक सिंगला, अनिल शर्मा कोकी, मोहित, विकाश शर्मा, मास्टर चन्दर पूरी गोसाइँ, दिनेश छोकर, सुनील प्रजापति, धर्मेंद्र लाला खेड़ली, मोनू शर्मा, नथोलि, सुंदर सैन, अनिल सैन, लोकेश राघव, देविंदर सैन, मामचंद सैन, बबली सैन, संजय सिंगला, कृष्ण ठेकेदार, दीपक पटवारी, सुनील लुहेरा, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
Translated by Google
Viral Sach :- Former Prime Minister Late. Shri Rajiv Gandhi was the architect of modern India. He connected India with the information revolution and computer era, due to which today India has become so prosperous in information and communication and millions of people are getting employment.
Apart from this, Panchayati Raj, 33 percent reservation for women and reducing the age of voting from 21 years to 18 years are their contribution.
The above idea was expressed by Jitendra Kumar Bhardwaj, Executive President of Haryana Pradesh Congress Committee, at the meeting held at Lohia Dharamshala in Sohna today by the former Prime Minister of India Late. On the occasion of Rajiv Gandhi’s death anniversary, he expressed his respect by garlanding his portrait and offering flowers.
Addressing the workers, he said that today the youth of India is moving ahead with the help of modern systems and knowledge. Its foundation was laid by the young Prime Minister of India, the late Rajiv Gandhi. It was he who implemented the modern communication system.
He said that when Rajiv Gandhi took over the reins of the Prime Minister, no one had thought that today’s India would need new modern technology, communication system and a young team to stand in front of the whole world. But Rajiv Gandhi took it in advance and implemented it by bringing modern communication system from the world to India for the coming India.
Although the critics tried to make fun of him. Today all of them are remembering that young prime minister and father of modern India, Rajiv Gandhi with one voice.
He told that the Congress made every effort to fulfill the promises made to the people before independence. According to its economic condition and geographical conditions, a strong structure was prepared to connect the citizens of the country and to make a great India.
Congress leaders have made sacrifices for the unity and integrity of their country even after independence. Due to them, today India is giving the message of brotherhood and development to everyone with respect in the world.
During the previous regime of Congress, the central and state government wrote new buildings of development. The pace of this development will be remembered in the days to come. Even if politically the development works done during the tenure of Congress are given a new name. But all those works have become a forced pillar for the country’s unity and integrity and development.
He said that Right to Information Act and MNREGA are two such important mantras which will instill confidence in young India in Indian democracy and development framework. There will be no discrimination against anyone. Information about any necessary information of the country can be obtained on a simple paper.
Today this is the reason why the country is being accepted as a strong and strong structure all over the world. Because 125 crore people of this country have faith in this system.
On this occasion, State Congress Committee’s working president Jitendra Kumar Bhardwaj called upon the party workers to take a pledge for the work done by Rajiv Gandhi for the upliftment and development of the country. So that his dream can come true by completing the unfinished tasks of strengthening the country.
On this occasion, Hariom Singh Chhokar, Bir Singh Nambardar, Mohan Lal Saini, Thakur Das Sharma, Amrit Singh Bagdi, Haji Ramjani, Jitesh Bhardwaj, Jawahar Lal, Sunita Verma, Princess Advocate, Bhushan Singla, Bhagwan Chand, Heera Lal, Dharambir Bansal, Gyan Chand, Hiralal, Yuggi Sharma, Ashok Sharma, Devi Singh, Hetilal, Subhash Bhardwaj, Kalu Sarpanch, Norang, Kalu Sarpanch, Kailash Rohilla, Tara Chand Garg, Kannu Saini,
Ramesh Saini, Habib, Satish Sharma, Jogindra, Bagdi, Kirpal Bagdi, Suraj Khatana, Deep Bhardwaj, Deepu Bhardwaj, Ratanlal, Girraj Khatana, Ransingh Ghodarop, Mohit Awana, Anil Sharma, Sanjay Vasisht, Manish Sharma, Sonu Bhardwaj, Lovely Advocate, Lucky Advocate, Dharam Bhardwaj, Subhash Mandavar, Mohit Bhardwaj, Lala Rathod, Pankaj Mangla, Jaswant Raghav,
Ashok Rohilla, Ravindra Nimot, Zakaria Sarpanch, Sachin Sain, Deepak Singla, Anil Sharma Koki, Mohit, Vikash Sharma, Master Chander Puri Gosain, Dinesh Chhokar, Sunil Prajapati, Dharmendra Lala Khedli, Monu Sharma, Natholi, Sundar Sain, Anil Sain, Workers including Lokesh Raghav, Devinder Sain, Mamchand Sain, Babli Sain, Sanjay Singla, Krishna Contractor, Deepak Patwari, Sunil Luhera were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube