Politics

Raman Malik – चुनावों में जनता कर देगी I.N.D.I. गठबंधन का स्थायी इलाज

raman malik

 

गुरुग्राम। Raman Malik – भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता रमन मलिक ने कहा है कि वैसे तो I.N.D.I गठबंधन सरकार बनाकर खुद को देश का तारणहार बनने के दावे कर रहा है।

उसमें शामिल द्रमुक सरकार में मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म का उन्मूलन करने के लिए जो बात कही गई वह एक नेता की संकीर्ण मानसिकता तो है ही, उसके विरोध में गठबंधन के एक भी नेता का ना बोलना इसका मूक समर्थन है। ऐसी सोच वालों को देश की जनता पहचान चुकी है। सरकार बनाने के दावे करने वाले नेता 2024 के चुनाव में जमानत भी नहीं बचा पाएंगे।

रमन मलिक ने कहा कि इस सम्मेलन में गोपालपरूम के परिवार के उत्तराधिकारी और द्रमुक सरकार में मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन की सक्रिय भागीदारी तथा बयान निंदनीय है। स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और महामारी (कोविड-19) जैसी बीमारियों के साथ तुलना करते हुए इसे जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही।

वे राजनीति में इतने निम्र स्तर पर आ सकते हैं, यह किसी ने नहीं सोचा था। जिस भारत में भारतीय जनता पार्टी सर्व धर्म को सम्मान देते हुए समान विकास कर रही है, उसी भारत में स्टालिन जैसे नेता तुष्टीकरण की राजनीति करने में आगे हैं। स्टालिन से एक कदम आगे बढ़ाते हुए द्रमुक के एक और वरिष्ठ नेता ए. राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी व कुष्ठ रोग से तुलना की।

उन्होंने कहा कि कांगे्रस के किसी नेता द्वारा ऐसे बयान पर रोकने-टोकने की बजाय चुप्पी साधने से स्टालिन को मूकसमर्थन देने जैसा है। ऐसे में साफ जाहिर है कि कांगे्रस का एक ही उद्देश्य है कि हिन्दू और सनातन को दो गाली, तभी मिलेगी विशेष समुदायों के वोट बैंक का थाली।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के पुत्र एवं कर्नाटक कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खडग़े का भी स्टालिन के बयान का खंडन कराना यह दर्शाता है कि कांग्रेस और उसके नेताओं में कितना जहर सनातन के प्रति भरा है। यही नहीं, कांग्रेस देश के 80 प्रतिशत भारतीयों की धार्मिक आस्था और श्रद्धा का मजाक बना रही है।

क्या कांगे्रस की यही धर्म निरपेक्षता है। ऐसी मानसिकता औरंगजेब तथा कई अन्य मुगल शासकों की भी रही है। सनातन धर्म के विरोधी यह ना भूलें की कई शासक आए और चले गए, लेकिन सनातन धर्म आज भी मजबूत है और आगे भी रहेगा।

नूंह में कांग्रेस के विधायक मामन खान द्वारा भडक़ाई गई हिंसा व दिल्ली दंगों के पीछे आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन का षडयंत्र यह जाहिर करता है कि घमंडिया गठबंधन के सदस्य दल द्रमुक के मंत्री ने जहां मात्र बयान ही दिया। उनके सहयोग दल कांग्रेेस और आआप ने एक कदम आगे बढक़र इसको धरातल पर क्रियान्वित करना काफी पहले शुरू कर दिया था।

हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा आरोपी मामन खान को समर्थन, नंूह हिंसा पर चुप्पी तथा हिंसा के जिम्मेदार हिन्दू समुदाय को बताना भी कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता है।

अगर यह काफी नहीं था तो फिर, स्टालिन और ए . राजा से एक कदम आगे बढ़ाते हुए द्रमुक के एक और वरिष्ठ नेता पोनमुडी ने पूरे I.N.D.I गठबंधन की कलई खोल दी, उन्होंने एक कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में स्पष्ट रूप से कहा कि इस गठबंधन का गठन सनातन को बर्बाद करने और नामोनिशान मिटाने के लिए ही कर गया है।

हमारे प्रदेश को याद है कि किस प्रकार से भाजपा का समर्थन करने और उनको वोट देने के लिए प्रदेश की जनता को रक्षा भी बोल दिया गया था। सत्ता के लिए देश का विभाजन हो या फिर देश के अंदर जातिवाद, भाषा वाद, उत्तर दक्षिण के ऊपर विवाद बनकर। किसी भी कीमत पर सत्ता सुख लेने के लिए, यह लोग किसी भी नीच हरकत पर उतर आते हैं।

अगर हम हरियाणा प्रदेश के संदर्भ में देखें तो कांग्रेस इनेलो और यहां तक की आम आदमी पार्टी भी इस I.N.D.I गठबंधन मैं सहयोगी हैं, और इन्होंने अपने सनातन और हिंदू के विरुद्ध उगले जहर का आज तक खंडन नहीं कर। लेकिन फिर जो लोग पालघड़ के साधुओं के निर्मम हत्या पर चुप रहे वह आज क्यों बोलेंगे।

बाबासाहेब अंबेडकर की भावनाओं को कुंठित करने वाली कांग्रेस या फिर बाबा साहब के नाम पर राजनीति कर अपने आप को जीवित रखने वाले दल सनातन और मानव सम्मान की बात कहां समझेंगे।

और अगर इन लोगों को सनातन से इतनी ही घृणा है तो, या तो मौलाना बन जाए या पादरी l इस तरह के लोगकी सनातन और हिंदू धर्म में कोई आवश्यकता नहीं है।

Translated by Google 

Gurugram. Raman Malik – Bharatiya Janata Party spokesperson and senior leader Raman Malik has said that I.N.D.I is claiming to be the savior of the country by forming a coalition government.

What was said by DMK government minister Thiru Udhayanidhi Stalin for the eradication of Sanatan Dharma is not only the narrow mindedness of a leader, but the fact that not even a single leader of the alliance has spoken against it is a tacit support of it. The people of the country have recognized those with such thinking. Leaders claiming to form the government will not be able to save even their deposits in the 2024 elections.

Raman Malik said that the active participation and statement of Thiru Udhayanidhi Stalin, heir to the Gopalapuram family and minister in the DMK government, in this conference is condemnable. Stalin compared Sanatan Dharma with diseases like dengue, malaria and pandemic (COVID-19) and called for its uprooting.

No one had thought that he could come to such a low level in politics. In an India where the Bharatiya Janata Party is making equal development by giving respect to all religions, in the same India, leaders like Stalin are ahead in doing politics of appeasement. Taking a step forward from Stalin, another senior DMK leader A. Raja compared Sanatan Dharma to HIV and leprosy.

He said that instead of stopping such a statement by any Congress leader, keeping silence is like giving silent support to Stalin. In such a situation, it is clear that Congress has only one objective to abuse Hindus and Sanatan, only then it will get the vote bank of special communities.

Getting Priyank Kharge, son of Congress President Mallikarjun Kharge and a minister in the Karnataka Congress government, to refute Stalin’s statement shows how much venom the Congress and its leaders have towards Sanatan. Not only this, Congress is making fun of the religious faith and devotion of 80 percent of the Indians in the country.

Is this the secularism of Congress? Aurangzeb and many other Mughal rulers also had such mentality. Opponents of Sanatan Dharma should not forget that many rulers have come and gone, but Sanatan Dharma is still strong today and will remain so in future also.

The violence instigated by Congress MLA Maman Khan in Nuh and the conspiracy of Aam Aadmi Party’s Tahir Hussain behind the Delhi riots reveals that the minister of the DMK, a member of the arrogant alliance, merely gave a statement. His allies Congress and AAP had gone a step ahead and started implementing it on the ground long ago.

Support to the accused Maman Khan by big leaders of Haryana Congress, silence on Nuh violence and blaming the Hindu community for the violence is also the anti-Hindu mentality of the Congress.

If that wasn’t enough then, Stalin and A. Taking a step ahead of Raja, another senior DMK leader Ponmudi exposed the entire I.N.D.I alliance, in his address at an event he clearly said that this alliance was formed only to destroy and wipe out Sanatan. Has gone.

Our state remembers how the people of the state were asked to support BJP and vote for them. Be it division of the country for the sake of power or through casteism within the country, language issue, dispute between North and South. To enjoy power at any cost, these people resort to any despicable act.

If we look at the context of Haryana state, Congress, INLD and even Aam Aadmi Party are allies in this I.N.D.I alliance, and till date they have not refuted their poison spewed against Sanatan and Hindus. But then why would those who remained silent on the brutal killing of Sadhus of Palghad speak today?

How will the Congress, which frustrates the sentiments of Baba Saheb Ambedkar, or the parties that keep themselves alive by doing politics in the name of Baba Saheb, understand the importance of Sanatan and human respect?

And if these people have so much hatred for Sanatan, then either they should become Maulana or Pastor. There is no need for such people in Sanatan and Hindu religion.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *