Viral Sach : केंद्रीय मंत्री राव Rao Inderjit सिंह ने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान राजस्थान बॉर्डर पर दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात के जाम होने के चलते रेवाड़ी जिले के विभिन्न गांव से भारी यातायात निकला जिसके कारण विभिन्न गांवों की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
इन सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। केंद्रीय मंत्री वीरवार को रेवाड़ी जिले की विभिन्न सड़कों के शुभारंभ शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व अन्य विभागीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा रेवाड़ी की विभिन्न सड़कों का आज शिलान्यास शुभारंभ किया गया है जिससे काफी राहत लोगों को मिलने की आशा है वही आने वाले दिनों में अन्य सड़कों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा यातायात सुगम बन सकेगा। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे की ओर से बनाया जा रहा रेवाड़ी का आउटर बाईपास , रेवाड़ी नारनौल रोड सहित अन्य कार्य भी अपने अंतिम चरण में है।
केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को संबोधित करते हुए कहा कि रेवाड़ी – बावल रोड को फोरलेन बनाने का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस रोड पर यातायात काफी अधिक है और नहीं होती रहती हैं। उन्होंने बताया कि करनावास रिफाइनरी व बावल औद्योगिक क्षेत्र का ट्रैफिक इस रोड पर जाने के चलते काफी भीड़ इस रोड पर रहती है।
केंद्रीय मंत्री ने रेवाड़ी -नारनौल रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे कार्य के लगभग अंतिम चरण में होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से कहा कि पाली फाटक ओवरब्रिज का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग हरियाणा को दिया गया है।
लेकिन तय समय सीमा से देरी से इसका निर्माण चल रहा है । ओवरब्रिज का निर्माण पूरा ना होने के चलते लोगों को रेवाड़ी- नारनौल हाईवे निर्माण का लाभ नहीं मिल पा रहा है और घंटों फाटक पर जाम में खड़ा होना पड़ रहा है। पाली फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण की समय सीमा तय करने के निर्देश अधिकारियों को देने की बात उप मुख्यमंत्री को कही। केंद्रीय मंत्री ने पाली फाटक पर अंडरपास बनाने के कार्य को भी जल्द शुरू करने के अधिकारियो को निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बावल रैली के दौरान रेवाड़ी भाड़ावास -शहांजहापुर रोड का शिलान्यास किया गया था, लेकिन अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसका निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि इस रोड पर बसने वाले गांवों के आसपास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।
केंद्रीय मंत्री को बताया कि पाली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की समय सीमा है कर दी गई है और 30 जून तक उसे पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान टूटी के सड़कों को बनाने के लिए बजट की मंजूरी दे दी गई है और मार्च के बाद निर्माण शुरु कर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा की अधिकारियों ने 6 माह में सड़कों को पूरा करने का आश्वासन दिया लेकिन मैंने चार माह में कार्यों को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
इस अवसर पर करीब 16 करोड कि सड़कों का निर्माण कार्य का शिलान्यास व शुभारंभ किया गया।
Translated by Google
Viral News: Union Minister Rao Rao Inderjit Singh has said that due to the jam of traffic going towards Delhi on the Rajasthan border during the farmer’s movement, heavy traffic came out of various villages of Rewari district, due to which the roads of various villages have been damaged. .
These roads should be constructed on priority basis at the earliest so that people can get relief. The Union Minister was addressing Deputy Chief Minister Dushyant Chautala and other departmental officers through video conferencing at the foundation stone laying ceremony of various roads in Rewari district on Thursday.
The Union Minister said that today the foundation stone of various roads of Rewari has been started, due to which people are expected to get a lot of relief, in the coming days the construction of other roads will also start and traffic will be smooth. He said that Rewari’s Outer Bypass, Rewari Narnaul Road and other works being constructed by the National Highway are also in their final stage.
Addressing the Deputy Chief Minister of the state, Dushyant Chautala, the Union Minister said that the work of making the Rewari-Bawal road four-lane should be started at the earliest.
He said that the traffic on this road is very high and does not keep happening. He told that due to the traffic of Karnawas Refinery and Bawal Industrial Area going on this road, there is a lot of crowd on this road.
Stating that the work being done by the National Highway Authority on the Rewari-Narnaul road is almost in the final stage, the Union Minister told Chief Minister Dushyant Chautala that the construction of the Pali Phatak overbridge has been given to the PWD Department, Haryana.
But its construction is going on behind schedule. Due to non-completion of the overbridge, people are unable to get the benefit of construction of Rewari-Narnaul highway and have to stand in jam at the gate for hours. Told the Deputy Chief Minister to give instructions to the officials to fix the deadline for the construction of the over bridge at Pali Gate. The Union Minister also instructed the officers to start the work of making the underpass at Pali Gate soon.
The Union Minister said that the foundation stone of the Rewari Bhadawas-Shahanjapur road was laid during Chief Minister Manohar Lal’s Bawal rally recently, but its construction has not started yet.
The Union Minister said that its construction should be started as soon as possible so that the villagers living on this road can get its benefits.
The Union Minister was told that the deadline for the construction of the overbridge at Pali Gate has been fixed and it will be completed by June 30.
He told that the budget has been approved for the construction of roads broken during the farmer’s movement and the construction will be started after March.
He said that the officials assured to complete the roads in 6 months but I have instructed the officials to complete the works in four months.
On this occasion, the foundation stone and inauguration of the construction work of about 16 crore roads was done.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube