Viral Sach – Rao Inderjit – नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि दिल्ली से मानेसर के बीच मेट्रिनो पॉड टैक्सी योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को बताया कि इस संबंध में हरियाणा सरकार के सहयोग की आवश्यकता है।
श्री गडकरी ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को कहा कि वे हरियाणा सरकार से सहयोग लेकर इस योजना को अंतिम रूप देने में अपना सहयोग करें। श्री गडकरी बुधवार को संसद भवन कार्यालय में हरियाणा के सांसदों से मुलाकात कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को यह बात कही।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेट्रिनो पॉड टैक्सी टैक्सी योजना को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। करीब 5 हजार करोड रुपए की योजना को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्रालय अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है और इस दिशा में योजना को संचालित करने वाली कंपनियों से विचार-विमर्श भी किया जा रहा है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान राव इंद्रजीत ने उन्हें बताया कि दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर भारी यातायात का दबाव है। लोगों को दिल्ली पहुंचने व दिल्ली से गुड़गांव पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। राव ने श्री गडकरी को सुझाव दिया कि इस योजना को जल्दी-जल्दी धरातल पर लाया जाए ताकि लोगों को बेहतर परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सके।
केंद्रीय परिवार मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भविष्य में पोलूशन फ्री और पर्यावरण के अनुरूप ही हमें यातायात की सुविधाएं उपलब्ध करवानी है और इस दिशा में मैट्रिनो योजना कारगर साबित होगी।
राव ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पिछली 9 मार्च को पचगांव चौक पर आयोजित सभा में करोड़ों की योजनाएं देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्गों को एक नई दिशा मिली है।
राव ने कहा कि वे जब भी गडकरी के सामने समस्याएं लेकर आए उन्होंने उनका समाधान कर ही वापस लौटया है। राव ने कहा कि पचगांव चौक पर गडकरी ने पचगांव चौक, राठीवास चौक व सालावास चौक अंडरपास की घोषणा की है। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों से कहा कि वे इन योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए जल्द से जल्द योजना तैयार करें।
राव ने कहा कि इतनी गडकरी ने क्षेत्र को 90 हजार करोड़ का मुंबई एक्सप्रेसवे 8 हजार करोड का द्वारका एक्सप्रेसवे, रेवाड़ी बाईपास, गुरुग्राम-पटौदी- रेवाड़ी नेशनल हाईवे, पटौदी बाईपास, गुरुग्राम राजीव चौक से सोहना एलिवेटेड जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं मिली है जिससे आने वाले दिनों में लोगों को लाभ मिलेगा।
Translated by Google
Viral Sach – Rao Inderjit – New Delhi, Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari has said that the Metrono pod taxi scheme between Delhi and Manesar is being finalized. He told Union Minister Rao Inderjit that cooperation of the Haryana government is required in this regard.
Shri Gadkari told the Union Minister Rao Inderjit Singh to cooperate with the Haryana Government in finalizing this scheme. Shri Gadkari said this to Union Minister Rao Inderjit Singh while he was meeting MPs from Haryana at the Parliament House office on Wednesday.
Giving information, Union Minister Rao Inderjit Singh has said that the Matrino Pod Taxi Taxi Scheme will be finalized soon. The Union Transport Ministry is engaged in its preparations regarding the scheme of about Rs. 5 thousand crores and in this direction discussions are also being held with the companies running the scheme.
During the meeting with Union Transport Minister Nitin Gadkari, Rao Inderjit told him that there is heavy traffic pressure on the Delhi Jaipur National Highway. People are facing a lot of difficulty in reaching Delhi and reaching Gurgaon from Delhi. Rao suggested to Shri Gadkari that this scheme should be brought on the ground at the earliest so that better transport facilities can be made available to the people.
Union Family Minister Nitin Gadkari said that in future we have to provide pollution-free and environment-friendly transport facilities and the Matrino scheme will prove effective in this direction.
Expressing gratitude to Union Transport Minister Nitin Gadkari for giving schemes worth crores in the meeting organized at Pachgaon Chowk on March 9, Rao said that under his leadership the national highways have got a new direction.
Rao said that whenever he brought problems to Gadkari, he returned after solving them. Rao said that at Pachgaon Chowk, Gadkari has announced Pachgaon Chowk, Rathiwas Chowk and Salawas Chowk underpasses. He asked the NHAI officials to prepare a plan to give shape to these plans at the earliest.
Rao said that so much Gadkari has given the area 90 thousand crore Mumbai Expressway, 8 thousand crore Dwarka Expressway, Rewari Bypass, Gurugram-Pataudi- Rewari National Highway, Pataudi Bypass, Gurugram Rajiv Chowk to Sohna Elevated, so that the coming People will get benefits in days.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube