National

Rao Inderjit – सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी

rao inderjit

Viral Sach – रेवाड़ी : केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit सिंह शहर के निर्माणाधीन महाराणा प्रताप चौक व अनाज मंडी रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि वे विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा पर पूरा करने की सुनिश्चितता करें।

केंद्रीय मंत्री सोमवार को रामपुरा स्थित निवास पर जन समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली रोड स्थित एनएच 71 के नीचे बनाए जाने वाले सीमेंटेड रोड की अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की।

एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली रोड पर रिपेयरिंग के लिए तीसरी बार टेंडर आमंत्रित किया गया है जिसको फाइनल किया जा रहा है। इससे पूर्व दो बार टेंडर आमंत्रित करने पर केवल दो ही व्यक्ति टेंडर के लिए आए थे जिसमें तकनीकी आधार पर टेंडर नहीं दिया जा सकता था।

 

rao inderjit

 

शहर की बंद पड़ी लाइटों के बारे में भी पार्षदों द्वारा की गई शिकायत के बाद केंद्रीय मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि वे नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच चल रहे विवाद को एक सप्ताह के भीतर हल करवा कर शहर के विभिन्न रोड पर लगी लाइटों को चलाना सुनिश्चित करें।

केंद्रीय मंत्री को सेक्टर 3 आरडब्लूए ने धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने वर्षों पुरानी समस्या को हल कराकर सेक्टर वासियों को राहत देने का कार्य किया है। आरडब्ल्यूए ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि शहर की समस्याओं को हल करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री का प्रयास लगातार जारी है।

पाली अंडरपास फाटक व धबाना गांव के लोगों ने एनएचएआई से आ रही समस्याओं को उठाते हुए कहा कि उनकी समस्या का हल करवाया जाए। केंद्रीय मंत्री ने एनएचएआई के रेवाड़ी परियोजना निदेशक कौशिक को जल्दी दोनों मौकों पर जाकर समस्या हल के निर्देश दिए हैं।

राव ने कहा कि शहर की यातायात समस्या को हल करने के लिए निर्माणाधीन आउटर बाईपास का कार्य तेजी से चल रहा है और जल्दी ही वे दौरा भी करेंगे। रेवाड़ी -नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य कुछ ही महीनों में पूरा होने जा रहा जिसके बाद से यातायात सुगम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भाड़ावास फाटक पर फ्लाईओवर बनाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है और जल्दी रेलवे की ओर से भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Translated by Google 

Viral News – Rewari: Union Minister Rao Inderjit Singh while instructing the officers to speed up the construction work of Maharana Pratap Chowk and Anaj Mandi Road under construction in the city, said that they should ensure the quality and completion of the development works within the time limit.

The Union Minister was hearing public problems on Monday at his residence in Rampura. He called for the report from the officials of the cemented road to be constructed under NH 71 on Delhi Road.

NHAI officials told that tender has been invited for the third time for repairing on Delhi Road, which is being finalized. Earlier, only two persons had come for the tender after inviting the tender twice, in which the tender could not be awarded on technical grounds.

After the complaint made by the councilors regarding the closed lights of the city, the Union Minister has instructed the Deputy Commissioner to resolve the ongoing dispute between the Municipal Council and the PWD department within a week and put up lights on various roads of the city. Make sure the lights are on.

Thanking the Union Minister, the Sector 3 RWA said that he has done the work of providing relief to the residents of the sector by solving the years-old problem. Expressing gratitude to the Union Minister, the RWA said that the efforts of the Union Minister to solve the problems of the city are continuing.

People of Pali underpass gate and Dhabana village raised the problems facing NHAI and said that their problems should be solved. The Union Minister has directed NHAI’s Rewari Project Director Kaushik to visit both the occasions at the earliest to solve the problem.

Rao said that to solve the traffic problem of the city, the work of outer bypass under construction is going on fast and he will also visit soon. The work of Rewari-Narnaul National Highway is going to be completed in a few months, after which traffic will be smooth. He said that the work has started to build a flyover at the freight gate and soon work will be started from the railway side as well.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *