Politics

Rao Inderjit – पटौदी रेलवे स्टेशन का अमृत भारत मिशन में हुआ चयन

Rajendra Park, Rao Inderjit

 

Viral Sach : रेलवे की ओर से पटौदी रोड रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत मिशन के तहत किया गया है। केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत मिशन के अंतर्गत पटौदी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए आने वाले समय में योजनाओं को लागू किया जाएगा।

अमृत भारत मिशन के तहत दिल्ली रेल मंडल के तहत करीब दो दर्जन रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें पटौदी भी शामिल है। इस योजना के तहत रेलवे की ओर से चयनित स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए अनेक योजनाओं पर कार्य किया जाएगा जिनमें रेलवे स्टेशन का विस्तार, यात्रियों की सुविधाओं के लिए फुटओवर ब्रिज, एक्सीलेटर, यात्री ट्रेनों के ठहराव में वृद्धि व अन्य सुविधाएं का विस्तार शामिल है।

अमृत भारत मिशन पटौदी रेलवे स्टेशन पर क्रियान्वित होने वाली योजनाओं वह अन्य सुझाव को लेकर डीआरएम ने हाल ही में पटौदी रेलवे स्टेशन का दौरा किया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर हाल वेटिंग रूम बनाने का कार्य अमृत भारत मिशन के तहत किया जाएगा।

पटौदी रोड रेलवे स्टेशन हजारों की संख्या में दैनिक यात्री दिल्ली व जयपुर की ओर यात्रा करते हैं। अमृत भारत मिशन के तहत पटौदी रोड रेलवे स्टेशन की डीपीआर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्दी डीपीआर में विकास का खाका खींच कर उसे मूर्त रूप दिया जाएगा।

जाटोली अंडरपास पर ब्लॉक डालने का कार्य हुआ पूरा 2 माह में अंडरपास का कार्य हो जाएगा पूर्ण

पटौदी में जाटोली फाटक संख्या 46 पर रेलवे की ओर से बनाए जा रहे अंडरपास के लिए ब्लॉक डालने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पिछले माई करीब 1 सप्ताह तक जयपुर में दिल्ली की ओर चलने वाली ट्रेनों का ब्लॉक लेकर जाटोली अंडरपास में ब्लॉक डालने का कार्य पूरा किया गया था।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अंडरपास के लिए डाले गए ब्लॉक से अब पिल्लर निकालने का काम पूरा किया जाएगा और 31 मार्च के बाद 1 दिन का ब्लॉक लिया जाएगा। अंडरपास का कार्य 2 माह में पूर्ण कर यातायात आवागमन को शुरू कर दिया जाएगा।

पातली रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज की ड्राइंग फाइनल स्टेज पर

पातली रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए फाइनल ड्राइंग की अप्रूवल रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों के पास गई हुई है। पतली फुट ओवर ब्रिज का टेंडर पूरा कर लिया गया है।

Translated by Google 

Viral News: Pataudi Road Railway Station has been selected by the Railways under the Amrit Bharat Mission. Giving information, Union Minister Rao Inderjit said that under the Amrit Bharat Mission, schemes will be implemented in the coming time to increase the facilities of passengers at Pataudi railway station.

Under the Amrit Bharat Mission, about two dozen railway stations have been selected under the Delhi Railway Division, which includes Pataudi. Under this scheme, work will be done on several schemes for the facilities of the passengers at the selected stations by the Railways, including expansion of the railway station, foot over bridge for the convenience of the passengers, accelerator, increase in stoppage of passenger trains and expansion of other facilities. Is.

DRM has recently visited Pataudi railway station regarding the plans and other suggestions to be implemented at Amrit Bharat Mission Pataudi railway station. According to the information received from the Railways, the work of construction of passenger hall waiting room at Pataudi Road Railway Station will be done under the Amrit Bharat Mission.

Pataudi Road railway station receives thousands of daily commuters traveling towards Delhi and Jaipur. Under the Amrit Bharat Mission, the work of preparing the DPR of Pataudi Road Railway Station has been started and soon the blueprint of development in the DPR will be given a concrete shape.

The work of laying block on Jatoli underpass is completed, the work of underpass will be completed in 2 months.

The work of laying blocks for the underpass being constructed by the Railways at Jatoli Gate No. 46 in Pataudi Pataudi has been completed. Last May, for about 1 week, the work of putting block in Jatoli underpass was completed by taking block of trains running towards Delhi in Jaipur.

The Union Minister said that the work of removing pillars from the block put up for the underpass will now be completed and after March 31, a one-day block will be taken. The work of the underpass will be completed in two months and traffic will be started.

Patli railway station foot over bridge drawing on final stage

Construction of foot over bridge at Patli railway station will also be started soon. The Union Minister told that the approval of the final drawing for the construction of the foot overbridge has gone to the officials of the Railway Headquarters. Tender for thin foot over bridge has been completed.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *