Viral Sach : Rao Inderjit Singh – कैनविन फाउंडेशन के तीसरे पॉलीक्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर ङ्क्षसह और हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कैनविन टीम के काम को सराहा।
मानवता के सच्चे हितैषी बताते हुए अतिथियों ने शहर की सेहत के लिए ऐसे ही काम करते रहने के लिए फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल को प्रेरित किया और उनकी पीठ थपथपाई।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल की माता जी स्वर्गीय श्रीमती अंगूरी देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर पॉलीक्लीनिक की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तीन साल में तीसरा पॉलीक्लीनिक कैनविन फाउंडेशन ने शुरू किया है। ये तीन साल बहुत तकलीफ में गुजरे हैं। कैनविन के पहले कार्यक्रम में कोरोना के दौरान वे भी आए थे। इन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं। खून दान, प्लाज्मा दान कराकर लोगों को राहत दिलाई।
करीब तीन हजार लोगों को रक्त, सात हजार को ऑनलाइन सलाह, 1500 को एंबुलेंस की सेवा और 15 हजार लोगों को अस्पतालों में बिलों में डिस्काउंट इन्होंने दिलाया है। तकलीफ के समय में इन्होंने जनता को संभाला है। राव इंद्रजीत बोले कि मैं खुद आना चाह रहा था, लेकिन व्यवस्तता के चलने नहीं आ पाया। उन्होंने डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। वे भविष्य में भी ऐसे ही समाज सेवा को आगे बढ़ाते रहें।
मैनें भी इन दोनों भाइयों से ली है काम की प्रेरणा: धनखड़
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मैनें इन दोनों भाइयों से काम करने की प्रेरणा ली है। कोरोना के समय में दोनों भाईयों को भिन्न-भिन्न रूपों में सेवा करते देखा है। मैं व्यक्तिगत इनकी सेवाभाव से बहुत प्रभावित हूं। दोनों भाइयों के अच्छे काम करने की प्रेरणा सबको लेनी चाहिए।
श्री धनखड़ ने कहा कि झज्जर में उन्होंने उदाहरण दिया है कि गुरुग्राम में डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल समाजसेवा का बेहतरीन काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को मेलबर्न बनाने की जिम्मेदारी सब गुरुग्राम वासियों की है। इसलिए पर्यावरण का काम इस नौजवान (नवीन गोयल) को सौंपा है, जो इस पॉलीक्लीनिक के उद्घाटन पर भी पेड़ लगाने, कपड़े के थैलों के उपयोग की बात कह रहा है।
भिवानी, महेंद्रगढ़ तक पहुंचाई स्वास्थ्य सेवाएं: धर्मबीर सिंह
भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने नवीन गोयल को पर्यावरण की जिम्मेदारी देकर नेक काम किया है। ये 24 घंटे पर्यावरण के लिए लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में बहुत कुछ प्रभावित हुआ। कभी सपने में नहीं सोचा था कि ऐसा वक्त आएगा। उस समय में नवीन गोयल व डीपी गोयल ने आम आदमी की मदद को हाथ और कदम बढ़ाए। भिवानी, महेंद्रगढ़ तक कैनविन फाउंडेशन के लोगों को जीवनदान है। लोग प्राथमिकता से अपनों का उपचार कराते हैं।
Translated by Google
Viral Sach: Rao Inderjit Singh – Union Minister of State Rao Inderjit Singh, Bhiwani-Mahendergarh MP Dharmbir Singh and Haryana BJP State President Omprakash Dhankhar appreciated the work of the Canwin team on the inauguration of the third polyclinic of Canwin Foundation.
Describing as true well-wishers of humanity, the guests encouraged and patted the founder of the Foundation, Dr. DP Goyal and co-founder Naveen Goyal, to continue doing similar work for the health of the city.
Union Minister of State and Gurgaon MP Rao Inderjit Singh, mother of Dr. DP Goyal and co-founder Naveen Goyal, founder of Canwinn Foundation, joined the program virtually on the third death anniversary of late Smt.
In his address, he said that the Canwinn Foundation has started the third polyclinic in three years. These three years have passed in a lot of trouble. He also came to Canwin’s first program during Corona. He has done better work in the field of health. Gave relief to people by donating blood and plasma.
He has provided blood to about 3,000 people, online advice to 7,000, ambulance service to 1,500 and discounts in hospital bills to 15,000 people. He has taken care of the public in times of trouble. Rao Inderjit said that I wanted to come myself, but could not come due to busyness. He congratulated Dr. DP Goyal and Naveen Goyal for this program. May he continue to carry forward social service in the future as well.
I have also taken inspiration for my work from these two brothers: Dhankhar
In the program, BJP State President Omprakash Dhankhar said that I have taken inspiration to work from these two brothers. In the time of Corona, both the brothers have been seen serving in different forms. I am personally very impressed by their service. Everyone should take inspiration from the good work done by both the brothers.
Mr. Dhankhar said that in Jhajjar he has given an example that Dr. DP Goyal, Naveen Goyal are doing excellent work of social service in Gurugram. He said that it is the responsibility of all the residents of Gurugram to make Gurugram a Melbourne. That’s why the work of environment has been entrusted to this young man (Naveen Goyal), who is talking about planting trees and using cloth bags even at the inauguration of this polyclinic.
Health services reached Bhiwani, Mahendragarh: Dharmbir Singh
MP from Bhiwani-Mahendragarh Dharmbir Singh said in his address that State President Omprakash Dhankhar has done a noble deed by giving the responsibility of environment to Naveen Goyal. They are engaged for the environment for 24 hours. He said that a lot was affected in the second wave. Never in my dreams had I thought that such a time would come. In that time, Naveen Goyal and DP Goyal extended their hands and steps to help the common man. Bhiwani, till Mahendragarh, the people of Canvin Foundation are living. People treat their loved ones on priority.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube