Politics

Rao Inderjit Singh – विकास कार्यों को जल्द करवाएं पूरा

Rao Inderjit Singh

 

Viral Sach : Rao Inderjit Singh – केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन व योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नूंह जिला को आकांक्षी जिला घोषित किया हुआ है। इसके लिए इस जिला में केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुरूप आकांक्षी जिला मेवात में चल रहे विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल सके। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए जिला में हो रहे विकास कार्यो व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

 

Rao Inderjit Singh

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडरी में बन रहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस रैपिड एक्शन फोर्स के कैंप में संबंधित विभाग सभी कार्यों को जल्द पूरा करवा दें। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन के मामलों में सख्त कार्यवाही की जाए, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल को साथ रखें।

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल नूंह जिला के प्रत्येक गांव तक अपनी आप्टीकल फाइबर नेटवर्क को लाइन को पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा इसमें इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी रहनी चाहिए। सरकार की सभी सुविधाएं ऑनलाइन मोड पर हैं, ऐसे में इंटरनेट की कनेक्टिविटी अच्छी होनी चाहिए।

उन्होंने सरकारी स्कूलों, मदरसा शिक्षा के संबंध में भी अधिकारियों से शिक्षा की स्थिति की समीक्षा की तथा शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग को नूंह से फिरोजपुर झिरका में राजस्थान बॉर्डर तक सड़कको चार मार्गीय बनाने के निर्देश दिए और कहा कि इस सड़क पर यातायात अधिक है, इसलिए इसका काम जल्द शुरू किया जाए।

उन्होंने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोटला झील के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा किया जाए, ताकि आसपास के क्षेत्र को बाढ़ से बचाया जा सके तथा बाद में साथ लगते क्षेत्र में सिंचाई के लिए झील का पानी उपयोग में लाया जा सके।

उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांव आलदोका में हुए विकास कार्यों की भी समीक्षा की तथा शेष बचे कार्यों को जल्द पूरा करने संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कृषि विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन, सीईओ प्रदीप अहलावत, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, गौ सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Translated by Google 

Viral Sach: Rao Inderjit Singh – A meeting of the District Development Coordination and Monitoring Committee was held in the conference hall of the Mini Secretariat on Tuesday under the chairmanship of Union Minister of State for Statistics and Implementation and Planning, Rao Inderjit Singh.

In this meeting, the Union Minister reviewed the progress of the development works and schemes being carried out through various departments. He said that Prime Minister Narendra Modi has declared Nuh district as an aspirational district. For this, various development projects of the Central and State Government are being implemented in this district.

He directed the officials to ensure that the development projects are completed within the stipulated time period, so that the people can get the benefits of the ongoing development works in the aspirational district of Mewat as per Prime Minister Narendra Modi. Deputy Commissioner Dhirendra Khadgata, while welcoming the Union Minister of State, gave detailed information about the development works and schemes taking place in the district.

The Union Minister said that the concerned departments should get all the work completed soon in the Central Reserve Police Rapid Action Force camp being built in Indri. He instructed the officials of the Mining Department to take strict action in cases of illegal mining and for this, maintain adequate police force.

He said that BSNL should ensure to extend its optical fiber network line to every village of Nuh district and the internet speed should also be good. All government facilities are on online mode, hence internet connectivity should be good.

He also reviewed the status of education with the officials regarding government schools and madrasa education and directed to take necessary action to improve the level of education. He directed the concerned department to make the road four-lane from Nuh to Rajasthan border at Firozpur Jhirka and said that there is more traffic on this road, hence its work should be started soon.

He also reviewed the schemes of Health, Women and Child Development Department. He said that the construction work of Kotla Lake should also be completed soon, so that the surrounding area can be protected from floods and later the water of the lake can be used for irrigation in the adjacent area.

He also reviewed the development works done in village Aldoka adopted under Sansad Adarsh Gram Yojana and directed the officials to complete the remaining works soon. Apart from this, he also reviewed the progress of other central government schemes including Agriculture Department, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana.

On this occasion, District Council Chairman John Mohammad, Additional Deputy Commissioner Renu Sogan, CEO Pradeep Ahlawat, BJP District President Narendra Patel, Cow Seva Commission member Surendra Pratap Arya and officials of related departments were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *