Viral Sach : Rao Inderjit – केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को खेड़की दौला पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे धरने पर पहुंच अपना समर्थ न दिया और अब तक उनकी ओर से किए गए प्रयासों की जानकारी समिति को दी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए धरने पर भी पहुंचे थे और उन्होंने लोगी अहीर रेजिमेंट की मांग का समर्थन किया था। राम ने कहा कि उनके पिता ने भी संसद में अहीर रेजिमेंट की मांग उठाई थी और आज भी भी इस मांग पर अपना समर्थन दे रहे हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पूर्व रक्षा मंत्रियों को लिखे गए पत्रों का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर तत्कालीन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित निर्मला सीतारमण को भी इस संबंध में पत्र लिखे थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के बाद भी जाति के नाम से कुछ रेजिमेंट का गठन हुआ है इस बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और उन्होंने सरकार को यह भी सुझाव दिया है कि अगर जाति के नाम से रेजिमेंट मनाने में अड़चन है तो अहिर वालों के नाम से रेजिमेंट का गठन किया जाए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा करने में सर्व समाज के लोगों ने अपना बलिदान दिया है जिनमें अहिर भी शामिल है। उन्होंने कहा रेजांगला का इतिहास आज भी वीरगाथा को गाता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने अंग्रेजों की हुकूमत के विरोध में विद्रोह कर देश की आजादी में योगदान दिया था । उनका की हो सकता है आज हमें उसकी ही सजा मिल रही हो लेकिन देश के प्रति वफादारी हमारे खून में है।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से विद्रोह करने की सजा हमें मिल रही है लेकिन अंग्रेजों की हां करने वालों को इनाम भी मिले हैं।
राव ने कहा कि लड़ाई लंबी है लेकिन इसका फायदा आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा । उन्होंने कहा कि वे सरकार के सामने यहां के लोगों की आवाज को उठाते रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विमला चौधरी, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन अभय सिंह, जिला पार्षद सतीश नवादा, जिला पार्षद वीरेंद्र लंबरदार, बलबीर मास्टर मानेसर, सरपंच सिकंदर, मनोज मोकलवास, कृष्ण पुखरपुर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Translated by Google
Viral Sach : Rao Inderjit – On Wednesday, the Union Minister did not give his support to the ongoing strike on the demand of Ahir Regiment at Kherki Daula and informed the committee about the efforts made by him so far.
The Union Minister said that he had also reached the dharna at Jantar Mantar in Delhi and had supported the demand of the Logi Ahir Regiment. Ram said that his father had also raised the demand for Ahir regiment in Parliament and is still supporting this demand even today.
On this occasion, the Union Minister, citing the letters written to the former Defense Ministers, said that he had also written letters in this regard to the then Defense Minister Rajnath Singh and Nirmala Sitharaman regarding the demand for the Ahir Regiment.
The Union Minister said that even after the independence of the country, some regiments have been formed in the name of caste, they are also getting information about this and they have also suggested to the government that if there is a problem in celebrating the regiment in the name of caste. So a regiment should be formed in the name of Ahirs.
The Union Minister said that people of all communities have sacrificed their lives to protect the country, including Ahirs. He said that the history of Rejangla still sings the heroic story.
The Union Minister said that we had contributed to the independence of the country by rebelling against the British rule. It may be that today we are getting his punishment but loyalty towards the country is in our blood.
He said that we are being punished for rebelling against the British, but those who say yes to the British have also been rewarded.
Rao said that the fight is long but it will be beneficial for the coming generations. He said that he will continue to raise the voice of the people here in front of the government.
A large number of workers including former MLA Vimla Chowdhary, former Zilla Parishad Chairman Abhay Singh, District Councilor Satish Nawada, District Councilor Virendra Lambardar, Balbir Master Manesar, Sarpanch Sikandar, Manoj Mokalwas, Krishna Pukharpur were present on the occasion.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube