गुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता Rao Narbir Singh ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुग्राम में जो भी अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं और आम जनता को परेशान कर रहे हैं उनकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है तथा शीघ्र ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उनको घर का रास्ता दिखाया जाएगा। राव नरबीर सिंह अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव खांडसा और सेक्टर-91 स्थित न्यू टाउन हाइट्स सोसायटी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने खर्ची और पर्ची दोनों खेल को बंद करने का काम किया है। प्रदेश में हजारों नौजवानों को नौकरियां दी गई है लेकिन कोई एक भी आकर यह नहीं कह सकता कि रिश्वत या सिफारिश से उसको नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम प्रदेश में सबसे ज्यादा रेवेन्यु देने का काम करता है और यहां की जनता ने लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का काम किया।
बादशाहपुर की जनता ने भी हमेशा उनको अपने बेटे की तरह प्यार दिया है। जनता के इसी प्रेम और अहसान का बदला चुकाने के लिए यहां भ्रष्टाचारमुक्त शासन लाना आवश्यक है और राव नरबीर सिंह इसी बाबत प्रयासरत है। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को साफ तौर पर चेतावनी दी कि या तो वह खुद सुधर जाए और जनता की सुनवाई करनी शुरू करें वरना उनको सुधार दिया जाएगा।
दो तरह के नेताओं से डरते हैं अफसर :
राव नरबीर सिंह ने अपने भाषण के दौरान भ्रष्ट अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अधिकारी दो ही तरह के नेताओं से डरते हैं। एक वह नेता जो उसकी पोस्टिंग कराता है और दूसरा वह जो उसकी बदली करा सकता है। जब वह बादशाहपुर के विधायक थे तो अफसर को लाते भी वह थे और बदलवाने की ताकत भी वह खुद ही रखते थे। इसलिए अधिकारी आमजन और उनकी बात सबसे पहले सुनते थे। अब नुमाइंदों की कमजोरी के कारण अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं, लेकिन जनता ने ताकत दी तो इन पर लगाम कस दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आप लोग मुझे ताकत देने का काम करेंगे तो मैं आपकी दी हुई ताकत को हर स्तर पर बादशाहपुर का विकास कराने में इस्तेमाल करुंगा। मजबूत नुमाइंदा होगा तो जनता भी मजबूती से अपने काम करा सकेगी। उन्होंने कहा कि अपने मंत्रीकाल में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की बदौलत बादशापुर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य किया। तत्कालीन मुख्यमंत्री ने उनके किसी भी विकास कार्य की फाइल को नहीं रोका तथा जमकर कार्य कराए गए।
2014 से 2019 के बीच बदली थी तस्वीर :
राव नरबीर सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों और भाजपा सरकार के काम की तुलना अगर की जाए तो दिन और रात का फर्क नजर आएगा। 2014 से पहले के गुरुग्राम और इसके बाद के गुरुग्राम की तस्वीर को देखकर साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां विकास किस स्तर पर कराया गया है। बादशाहपुर एलीवेटेड फ्लाईओवर और द्वारका एक्सप्रेस वे गुरुग्राम की तस्वीर बदलने वाले प्रोजेक्ट रहे हैं, जिनके लिए उन्होंने मंत्री रहते हुए प्रयास किए और इनको धरातल पर उतारा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में बादशाहपुर की जनता ने उनको विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजा और मनोहर कैबिनेट में उन्हें मंत्री बनाया गया। मंत्री बनने के बाद पांच सालों तक उन्होंने इलाके के विकास को लेकर हर वह संभव कदम उठाए जिससे यहां के लोगों का भला हो सके। ग्रामीण अंचल हो या फिर शहरी क्षेत्र सभी जगह सडक़ों का जाल बिछाया गया। शहर में इफको चौक, सिगनेचर टावर, महाराणा प्रताप चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, आइएमटी मानेसर पर अंडरपास व ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया।
गुरुग्राम बादशाहपुर क्षेत्र में 12 रूटों पर 114 लो फ्लोर बसें चलवाई गई। उन्होंने कहा कि विकास के कामों की सूची बहुत लंबी है लेकिन अभी यह पूर्ण नहीं हुई है। काकरोला में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का सपना पूरा हुआ लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए जनता से इस बार भी मौका चाहिए। बादशाहपुर के लोग अगर मौका देंगे तो पूर्व की भांति फिर एक बार विकास के द्वार खुलेंगे। जो भी काम उनका कार्यकाल पूर्ण होने पर अधूरे रह गए थे उन सभी को पूरा कराया जाएगा।
गांव खांडसा में रणसिंह राघव, उदयवीर सरपंच, धर्मबीर अंजना, कर्मबीर अंजना, नरेंद्र फौजी, जयवीर सरपंच, कालीचरण राघव, रणबीर खांडसा, अश्वनी राघव, टोनी पंडित, विक्की मास्टर, रणबीर फौजी, राजपाल सहित अन्य ग्रामीणों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का स्वागत किया। न्यू टाउन हाइट्स में आयोजित कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए प्रधान अमूल्य प्रसाद, कोषाध्यक्ष सन्नी राठी खरहर, पूर्व प्रधान सुमित दलाल, अमनदीप चौधरी, एसपी वर्मा, सुनील शर्मा, बीपी सिंह, राजकुमार तोमर, विजय शर्मा, अरुण, अवतार सिंह भाटिया, भगवती प्रसाद, अतुल अवस्थी, संजय मेहरा, अवतार सिंह सागो, मधु उत्तम, सत्यदेव शाह समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Translated by Google
Gurugram. Former cabinet minister and senior BJP leader Rao Narbir Singh said that corruption will not be tolerated at any cost in the BJP government. A complete report has been prepared of all the officials in Gurugram who are involved in corruption and harassing the general public and soon they will be shown the way home after meeting Chief Minister Naib Singh Saini. Rao Narbir Singh was addressing public meetings organized in village Khandsa of Badshahpur assembly constituency and New Town Heights Society in Sector-91 as part of his public relations campaign.
Former minister Rao Narbir Singh said that the BJP government has worked to stop both the games of Kharchi and Parchi. Thousands of youth have been given jobs in the state but not a single one can come and say that he got the job through bribe or recommendation. He said that Gurugram gives the highest revenue in the state and the people here also helped the BJP win with a huge majority in the Lok Sabha elections.
The people of Badshahpur have always loved him like their own son. To repay this love and favour of the people, it is necessary to bring corruption-free governance here and Rao Narbir Singh is making efforts in this regard. He clearly warned the corrupt officers that either they should reform themselves and start listening to the public or else they will be reformed.
Officers are afraid of two types of leaders:
Rao Narbir Singh warned the corrupt officers during his speech that officers are afraid of only two types of leaders. One is the leader who gets his posting done and the other is the one who can get him transferred. When he was the MLA of Badshahpur, he used to bring the officers and he himself had the power to transfer them. That is why the officers used to listen to the common people and their words first. Now due to the weakness of the representatives, the officers are becoming unbridled, but if the public gives them power, they will be reined in.
He said that if you people work to give me power, then I will use the power given by you to develop Badshahpur at every level. If there is a strong representative, the public will also be able to get their work done strongly. He said that during his tenure as a minister, he worked to change the picture of Badshahpur assembly constituency, thanks to the then Chief Minister Manohar Lal Khattar. The then Chief Minister did not stop the file of any of his development works and a lot of work was done.
The picture had changed between 2014 and 2019:
Rao Narbir Singh said that if the work of the previous governments and the BJP government is compared, then the difference will be like day and night. By looking at the picture of Gurugram before 2014 and Gurugram after that, it can be clearly estimated at what level development has been done here. Badshahpur Elevated Flyover and Dwarka Expressway have been projects that changed the picture of Gurugram, for which he made efforts while being a minister and brought them to the ground.
He said that in the year 2014, the people of Badshahpur made him an MLA and sent him to Chandigarh and he was made a minister in the Manohar cabinet. After becoming a minister, for five years he took every possible step for the development of the area so that the people here could benefit. Be it rural area or urban area, a network of roads was laid everywhere. Underpasses and overbridges were constructed at IFFCO Chowk, Signature Tower, Maharana Pratap Chowk, Rajiv Chowk, Hero Honda Chowk, IMT Manesar in the city.
114 low floor buses were run on 12 routes in Gurugram Badshahpur area. He said that the list of development works is very long but it is not complete yet. The dream of Gurugram University in Kakrola has been fulfilled but for the development of the area, a chance is needed from the public this time also. If the people of Badshahpur give a chance, then like before, the doors of development will open once again. Whatever work was left incomplete at the end of his tenure, all of them will be completed.
In village Khandsa, Ransingh Raghav, Udayveer Sarpanch, Dharambir Anjana, Karambir Anjana, Narendra Fauji, Jaiveer Sarpanch, Kalicharan Raghav, Ranbir Khandsa, Ashwani Raghav, Tony Pandit, Vicky Master, Ranbir Fauji, Rajpal and other villagers welcomed former cabinet minister Rao Narbir Singh. In the program organized at New Town Heights, RWA head Amulya Prasad, treasurer Sunny Rathi Kharhar, former head Sumit Dalal, Amandeep Chaudhary, SP Verma, Sunil Sharma, BP Singh, Rajkumar Tomar, Vijay Sharma, Arun, Avtar Singh Bhatia, Bhagwati Prasad, Atul Awasthi, Sanjay Mehra, Avtar Singh Sago, Madhu Uttam, Satyadev Shah and many other dignitaries and workers were present.