गुरुग्राम। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता Rao Narbir Singh ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है तथा इसके विकास में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। क्षेत्र के लोगों का प्यार, सहयोग व समर्थन उन्हें लगातार मिल रहा है। जिसके लिए वह क्षेत्र की जनता के सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं का सक्रिय राजनीति में दिलचस्पी दिखाना सराहनीय है, क्योंकि युवा जोश एवं उनकी शक्ति कुछ भी कर गुजरने का मादा रखती है।
राव नरबीर सिंह मंगलवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव झाडसा से धीरज पहलवान के नेतृत्व में पहुंचे भारी संख्या में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर युवाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी ओर से पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि राव नरबीर सिंह ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो गुरुग्राम जिले को उसका हक दिला सकते हैं। पूर्व मंत्री ने सभी युवाओं का उन्हें समर्थन देने के लिए आभार जताया।
वरिष्ठ भाजपा नेता राव नरबीर सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बेशक तीन माह से अधिक का समय शेष है, लेकिन बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता स्वयं आगे आकर उनके प्रचार की तैयारियों में जुटी है। इससे साफ है कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें कितना स्नेह करती है।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग का लगातार उनके निवास पर आकर उन्हें समर्थन देना बहुत ही अच्छा संकेत हैं। क्योंकि आज क्षेत्र का युवा जाग चुका है तथा उसे अपने अच्छे व बुरे की पूरी परख हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अपने मंत्रीकाल में उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में ला खड़ा किया।
तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने उनकी किसी भी मांग को अस्वीकार नहीं किया। उन्होंने पूरी मजबूती के साथ इलाके की मांगों का समाधान कराने का कार्य किया। यही कारण है कि आज क्षेत्र की जनता उन्हें पुन: चंडीगढ़ भेजने का इंतजार कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले विस चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, जिसके चलते इस क्षेत्र का जितना विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया। लेकिन इस बार पिछली कसर को भी पूरा करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ लोगों की मांगों व समस्याओं का समाधान कराने को दिन-रात एक किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह इलाके की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर सुखबीर ठाकरान, आशु पहलवान, जीतेश ठाकरान, आकाश दलाल, निखिल शौकीन, रवि, हिमांशु, दीपक, राहुल, ओमप्रकाश ठाकरान, राजकुमार ठाकरान, जोनिश ठाकरान, सन्नी, आर्यन, सशांत, नितिन, योगी, आयुष दहिया, अनिरुद्ध, अमित, विशाल ठाकरान, चिराग ठाकरान, प्रिंस ठाकरान, अंकित, विपिन ठाकरान, संदीप सैनी, विकास कुमार, यश सैनी, अभय अहलावत, अनिल, रवि, परवेश, नवीन, दीपक व देव सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे।
Translated by Google
Gurugram. Former minister and senior BJP leader Rao Narbir Singh said that Badshahpur assembly constituency is his karmabhoomi and he will leave no stone unturned in its development. He is constantly getting love, cooperation and support from the people of the area. For which he will always be grateful to the people of the area. He said that the youth showing interest in active politics is commendable, because the youth’s enthusiasm and their power have the power to do anything.
Rao Narbir Singh was addressing a large number of youth who arrived under the leadership of Dheeraj Pehelwan from village Jhadsa of Badshahpur assembly constituency on Tuesday. On this occasion, the youth announced their full support for the upcoming assembly elections and said that Rao Narbir Singh is the only leader who can get Gurugram district its rights. The former minister thanked all the youth for supporting him.
Senior BJP leader Rao Narbir Singh said that though more than three months are left for the assembly elections, the people of Badshahpur assembly constituency have themselves come forward and are busy in preparations for his campaign. This clearly shows how much the people of Badshahpur assembly constituency love him.
He said that the youth coming to his residence and supporting him is a very good sign. Because today the youth of the area has awakened and has fully understood their good and bad. He said that during his tenure as a minister, he brought Badshahpur assembly constituency to the forefront in terms of development.
The then Chief Minister Manohar Lal Khattar did not reject any of his demands. He worked with full strength to resolve the demands of the area. This is the reason why today the people of the area are waiting to send him to Chandigarh again.
He said that he could not get the ticket in the last assembly elections, due to which the development of this area could not happen as much as it should have. But this time work will be done to complete the previous work. He said that the Chief Minister of the state Nayab Singh Saini is working day and night to solve the demands and problems of the people with full hard work and honesty. He said that he will leave no stone unturned to live up to the expectations of the area.
On this occasion, Sukhbir Thakran, Ashu Pehlwan, Jitesh Thakran, Akash Dalal, Nikhil Shaukeen, Ravi, Himanshu, Deepak, Rahul, Omprakash Thakran, Rajkumar Thakran, Jonish Thakran, Sunny, Aryan, Sushant, Nitin, Yogi, Ayush Dahiya, Anirudh, Amit, Vishal Thakran, Chirag Thakran, Prince Thakran, Ankit, Vipin Thakran, Sandeep Saini, Vikas Kumar, Yash Saini, Abhay Ahlawat, Anil, Ravi, Parvesh, Naveen, Deepak and Dev along with a large number of youth were present.