Politics

Rao Narbir Singh – बादशाहपुर क्षेत्र के रुके हुए विकास कार्यों को करवाया जाएगा पूरा

Rao Narbeer Singh

 

गुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता Rao Narbir Singh ने कहा कि पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी दिन-रात एक कर नई-नई योजनाएं क्रियान्वित कर आमजन को भारी राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

पिछले पांच सालों के दौरान बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रुके हुए कार्यों को पूरा कराने के साथ-साथ इलाके के विकास को नई दिशा देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि वे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडक़र क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करेंगे।

पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह रविवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के तहत वाटिका सेक्टर-82 में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सोसायटी निवासियों ने उनका फूलमालाओं, पगड़ी व स्मृति चिह्न के साथ जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में मौजूद महिलाओं ने भी राव नरबीर सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में आगे बढक़र मदद करने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि 2014 से पहले गुरुग्राम जिले के साथ-साथ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था। राव नरबीर सिंह के इस क्षेत्र से विधायक व उसके बाद मंत्री बनते के साथ ही इलाके की काया पलटना शुरु हो गई। उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक का कार्यकाल बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वर्णिमकाल रहा, तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान विकास के मामले में पुन: पिछड़ गया, लेकिन इस बार हम सभी को एकजुट होकर राव नरबीर सिंह के हाथ मजबूत करने हैं, ताकि इस क्षेत्र का रुका हुआ विकास पुन: पटरी पर लौट सके।

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि उनके कार्यकर्ता तथा समर्थन ही उनकी असल ताकत है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा गांव या क्षेत्र नहीं है, जहां उनके समर्थकों की बड़ी फौज न हो। इतना समर्थ व सहयोग केवल विकास के बूते ही एकत्रित कर पाए हैं। जैसे-जैसे विकास की गति बढ़ती चली गई, उसी प्रकार उनके साथ जुडऩे वाले समर्थकों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता चला गया और आज वह समय आ चुका है कि राव नरबीर सिंह जहां भी जाते हैं, समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड़ पहले ही वहां पहुंच जाती है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता व समर्थक ही उनकी असल पूंजी तथा कमाई है। राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानकर वे आज तक निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते आ रहे हैं तथा आने वाले समय में भी वे क्षेत्र का विकास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस मौके पर संजीत सिंह यादव, अन्नू यादव, सुयश गुप्ता, संतोष राय, नितिन यादव, पंकज जोशी, सुषमा त्यागी, आशीष, विमल, सुभाष सिंहल, सत्यवीर यादव, देवेंद्र मलिक, जीडी शर्मा, जेपी शर्मा, पीके गोयल, राजपाल यादव, सतबीर सिंह, विजेंद्र सिंह, अतर सिंह, सुरेंद्र दहिया, सतवीर डागर, आरआर यादव, कैप्टन दलीप सिंह, बीएल यादव, ईशान सिह, सीबी मित्तल, अजय जैन, सुशील अग्रवाल, जगदीश लाल चौपड़ा, केएल मल्होत्रा, सुषमा त्यागी, नितिन यादव, आशीष, पंकज जोशी,अतुल, पवन, युवा मोर्चा के अतुल, शलभ, आदित्य, राहुल चितकारा, धीरज कपूर, शैलेंद्र विवेक सिंह, हरीश यादव, अमित ढांडा, राजेंद्र यादव, संतोष राय, महिला मोर्चा की राजबाला, सविता भाटोटिया, हेमलता, अनीता यादव, प्राची यादव, पूनम यादव, रुचिका यादव, रितु यादव, मधु, संतोष समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Rao Narbir Singh

 

Translated by Google

Gurugram. Former cabinet minister and senior BJP leader Rao Narbir Singh said that after former CM Manoharlal Khattar, the current Chief Minister Nayab Singh Saini is working day and night to provide great relief to the common man by implementing new schemes.

The time has come to complete the stalled works of Badshahpur assembly constituency during the last five years as well as to give a new direction to the development of the area. He said that he will contest elections from Badshahpur assembly constituency and work to solve the problems of the area.

Former minister Rao Narbir Singh was addressing a public meeting organized at Vatika Sector-82 on Sunday under the Public Relations Campaign of Badshahpur Assembly constituency. On this occasion, the society residents welcomed him with garlands, turbans and souvenirs.

During the program, a large number of women present also praised the work of Rao Narbir Singh and assured to help him in the upcoming assembly elections.

The speakers present on the occasion said that before 2014, the Badshahpur assembly constituency along with Gurugram district was very backward. With Rao Narbir Singh becoming MLA and then minister from this area, the area started to change. He said that it would not be an exaggeration if the tenure from 2014 to 2019 was a golden period for the Badshahpur assembly constituency.

He said that during the last five years, it lagged behind in terms of development again, but this time we all have to unite and strengthen the hands of Rao Narbir Singh, so that the stalled development of this area can return on track again.

Addressing the public meeting, former minister Rao Narbir Singh said that his workers and support are his real strength. There is no village or area in the Badshahpur assembly constituency where he does not have a large army of supporters. He has been able to gather so much support and cooperation only on the basis of development. As the pace of development increased, the number of supporters joining him also kept on increasing and today the time has come that wherever Rao Narbir Singh goes, a crowd of supporters and workers reaches there before him.

He said that workers and supporters are his real capital and income. Considering politics as a medium of public service, he has been serving the people selflessly till date and in the coming times too, he will leave no stone unturned in developing the area.

On this occasion, Sanjit Singh Yadav, Annu Yadav, Suyash Gupta, Santosh Rai, Nitin Yadav, Pankaj Joshi, Sushma Tyagi, Ashish, Vimal, Subhash Singhal, Satyavir Yadav, Devendra Malik, GD Sharma, JP Sharma, PK Goyal, Rajpal Yadav, Satbir Singh, Vijendra Singh, Atar Singh, Surendra Dahiya, Satvir Dagar, RR Yadav, Captain Dalip Singh, BL Yadav, Ishan Singh, CB Mittal, Ajay Jain, Sushil Agarwal, Jagdish Lal Chopra, KL Malhotra, Sushma Tyagi, Nitin Yadav, Ashish, Pankaj Joshi, Atul, Pawan, Youth Front’s Atul, Shalabh, Aditya, Rahul Chitkara, Dheeraj Kapoor, Shailendra Vivek Singh, Harish Yadav, Amit Dhanda, Rajendra Yadav, Santosh Rai, Women Front’s Rajbala, Savita Bhatotia, Hemlata, Anita Yadav, Prachi Yadav, Poonam Yadav, Ruchika Yadav, Ritu Yadav, Madhu, Santosh and many other dignitaries were present.

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *