Viral Sach – गुरुग्राम। ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन व गुडग़ांव विकास मंच द्वारा Bhagwan Parshuram परामर्श केंद्र राजीव नगर ईस्ट में शनिवार को अपनी ब्रह्म रसोई की शुरुआत की। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय पिंटू त्यागी ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन महिला विंग अध्यक्ष उषा भारद्वाज, निगम पार्षद अश्वनी शर्मा, नमो सेना प्रदेश अध्यक्ष गगनदीप सिंह चौहान मौजूद थे।
ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि कन्याओं को भोजन कराकर इस रसोई की शुरुआत की गई है। क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को इस ब्रह्म रसोई में निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर लगभग 500 लोगों को मुफ्त में भोजन दिया गया।
मुख्य अतिथि सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को भोजन देना पुण्य का कार्य है। सामाजिक संस्थाएं आगे आए और जरूरतमंद लोगों को भोजन दे। हमारी संस्कृति में भोजन के दान का बड़ा महत्व बताया गया है। इसकी शुरुआत समाजसेवी संस्था ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन कर रही है। जिसके लिए संस्था अध्यक्ष अजय शर्मा व उनकी टीम बधाई की पात्र हैं।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो हम हर समय तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रत्येक उस संस्था के साथ है, जो मानव हित में कार्य कर रही है। उन्हें इसकी शुरुआत करते हुए गर्व हो रहा है। क्योंकि 26 मई 2021 को उन्होंने स्वयं भगवान परशुराम परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया था। जो कि संस्था द्वारा अच्छी प्रकार से चलाया जा रहा है।
नमो सेना अध्यक्ष गगनदीप चौहान ने कहा कि हमारी संस्था समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को उपहार में सूखा राशन वितरित करती है। जिसमें हमारी सहायता ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा हमेशा की जाती है। क्योंकि संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों के नाम हमें दिये जाता है और हम मिलकर उन्हें राशन देते हैं।
महिला जिला अध्यक्ष उषा भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मण कभी भी जातिवादी नहीं होता। वह सभी समाज को साथ लेकर चलता है। जिसका उदाहरण हमने अपनी ब्रह्म रसोई खोल कर दिया है। जिसमें समय-समय पर हम जरूरतमंद लोगों को भोजन दिया करेंगे।
निगम पार्षद अश्वनी शर्मा ने कहा कि समाज सेवा में ब्राह्मणों का हमेशा से ही अहम योगदान रहा है। आज गुडग़ांव में इस तरह की शुरुआत होना अपने आप में एक अच्छा उदाहरण है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतना ही कम है।
ब्राहमण वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव दुनिया का भला किया है। यह समाज आजादी से लेकर अब तक सबसे आगे रहा है। समाज सेवा में आज गुडग़ांव में ब्राह्मण समाज एक नंबर पर है। हमारी कोशिश रहती है कि सभी सामाजिक संस्थाओं को लेकर हम आगे चलें और हमें समय-समय पर सभी का सहयोग मिलता रहता है।
इस अवसर पर समाजसेवी चितांबर शर्मा, नमो सेना प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गगनदीप चौहान, समाजसेवी बनवारी लाल शर्मा, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सरोज यादव, समाजसेवी शिव शंकर भारद्वाज, आचार्य गौरी शंकर गौतम, लायंस क्लब के चेयरमैन दीपक कटारिया एडवोकेट, शिक्षाविद रत्ना जैन, समाज सेविका सोनाली बत्रा, डॉ. सुषमा पवार, कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस, श्री राम सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज पाठक, जन सेवक क्रांति पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अभिषेक ठाकुर ,राष्ट्रीय महामंत्री विक्रांत मक्कड़, प्राण शर्मा, फागुन, अंकित, राहुल पांडे, संजय भारद्वाज, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram. Brahmin Welfare Association and Gurgaon Vikas Manch started their Brahma Rasoi on Saturday at Bhagwan Parshuram Counseling Center Rajiv Nagar East. Which was inaugurated by District President of Bharatiya Janata Party Yuva Morcha Sarvpriya Pintu Tyagi.
On this occasion, Brahmin Welfare Association Women’s Wing President Usha Bhardwaj, Corporation Councilor Ashwani Sharma, Namo Sena State President Gagandeep Singh Chauhan were present as special guests.
President of Brahmin Welfare Association Ajay Sharma told that this kitchen has been started by providing food to the girls. Free food will be provided to the needy people of the area in this Brahma Rasoi. About 500 people were given free food on the occasion.
Chief guest Sarvpriya Tyagi said that giving food to the needy people is an act of virtue. Social organizations should come forward and give food to the needy people. The great importance of donation of food has been told in our culture. It is being started by the Brahmin Welfare Association, a social organization. For which organization president Ajay Sharma and his team deserve congratulations.
If they need any kind of help from the Bharatiya Janata Party, we are always ready. The government of the Bharatiya Janata Party is with every institution which is working in the interest of mankind. He is proud to introduce it. Because on 26 May 2021, he himself inaugurated Lord Parshuram Counseling Center. Which is being run well by the organization.
Namo Sena President Gagandeep Chauhan said that our organization periodically distributes dry ration as gifts to needy people. In which we are always helped by Brahmin Welfare Association. Because the names of the needy people are given to us by the organization and together we give them ration.
Women District President Usha Bhardwaj said that Brahmin is never casteist. He takes the whole society along. Whose example we have opened our Brahma Rasoi. In which from time to time we will give food to the needy people.
Corporator Ashwani Sharma said that Brahmins have always played an important role in social service. The beginning of this kind in Gurgaon today is a good example in itself. The more it is praised, the less it is.
Brahmin Welfare Association President Ajay Sharma said that Brahmin society has always done good to the world. This society has been at the forefront since independence. Today in Gurgaon, Brahmin society is on number one position in social service. It is our endeavor to move ahead with all the social organizations and we keep getting cooperation from everyone from time to time.
Social worker Chitambar Sharma, Namo Sena State President Dr. Gagandeep Chauhan, social worker Banwari Lal Sharma, Kisan Morcha Vice President Saroj Yadav, social worker Shiv Shankar Bhardwaj, Acharya Gauri Shankar Gautam, Lions Club Chairman Deepak Kataria Advocate, educationist Ratna Jain, social worker Sonali Batra, Dr. Sushma Pawar, Kalyan Singh Sharma former IRS, National President of Shri Ram Society Pankaj Pathak, State Organization Minister of Jan Sevak Kranti Party Abhishek Thakur, National General Secretary Vikrant Makkar, Pran Sharma, Phagun, Ankit, Rahul Pandey, Sanjay Bhardwaj, Rajkumar Sharma etc. were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube