गुडग़ांव : Ravi Bansal – निराश्रितों, असहाय, दिव्यांगों के साथ खुशी के कुछ पल बिता लिए जाएं तो ऐसे लोगों को जहां आत्मिक शांति मिलती है, वहीं वे यह भी समझते हैं कि समाज भी उनके प्रति गंभीर है।
इसी क्रम में शनिवार को जिले के बंधवाड़ी क्षेत्र स्थित द अर्थ सेवियर्स फाउण्डेशन द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम परिसर में निवास कर रहे निराश्रित लोगों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता व साईं सेवा फाउण्डेशन के अध्यक्ष रवि बंसल ने अपना जन्मदिन उनकी सेवा एवं उन्हें भोजन कराकर मनाया।
रवि बंसल का कहना है कि निराश्रित व दिव्यांगों की सेवा कर उन्हें व उनके परिवार को जहां आत्मिक शांति मिलती है, वहीं वे ऐसे लोगों के मध्य जाकर उन्हें यह एहसास कराते हैं कि वे अकेले नहीं हैं। सभी समाज उनके साथ है। उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया कि वे अपना जन्मदिन व अन्य पर्व ऐसे लोगों के मध्य ही मनाएं, ताकि जहां उन्हें पुण्य की प्राप्ति हो सके, वहीं उन्हें आत्मिक शांति मिल सके।
बंसल दंपत्ति व उनके परिजनों तथा मित्रजनों ने आश्रम में बड़ी संख्या में रह रहे लोगों को भोजन कराया। ये सभी लोग बड़े उत्साहित दिखाई दिए। मोबाइल पर उन्हें अयोध्या के श्रीराम मंदिर के थ्री डी दर्शन भी कराए गए, जिससे वे लोग काफी भावुक हो गए। उनका कहना है कि वे कभी कल्पना भी कर सकते थे कि उन्हें रामलला का मंदिर देखने को मिलेगा। भले ही उन्होंने साक्षात रुप से मंदिर के दर्शन न किए हों, लेकिन थ्री डी पर देखकर वे अपने आपको धन्य मान रहे हैं।
कार्यक्रम में आचार्य सूरज गिरि महाराज, आचार्य श्रवण महाराज, वरिष्ठ अधिवक्ता डा. अंजूरावत नेगी, पंकज वर्मा, जितेंद्र राठौड़, दीपक जैन आदि मौजूद रहे और सभी ने रवि बंसल के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अन्य लोगों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।
Translated by Google
Gurgaon: Ravi Bansal – If some moments of happiness are spent with the destitute, helpless and disabled, then such people get spiritual peace, at the same time they also understand that the society is also serious towards them.
In the same sequence, on Saturday, senior BJP leader and Sai Seva Foundation President Ravi Bansal celebrated his birthday with the destitute people living in the Manav Kalyan Ashram complex run by The Earth Saviors Foundation located in the Bandhwadi area of the district by serving them and providing food to them. .
Ravi Bansal says that while serving the destitute and disabled, he and his family get spiritual peace, at the same time he goes among such people and makes them realize that they are not alone. The entire society is with them. He also urged other people to celebrate their birthdays and other festivals only among such people, so that where they can attain virtue, they can also get spiritual peace.
The Bansal couple and their family members and friends provided food to a large number of people living in the ashram. All these people appeared very excited. They were also shown 3D darshan of Shri Ram Temple in Ayodhya on mobile, which made them very emotional. He says that he could never have imagined that he would get to see the temple of Ramlala. Even if he has not seen the temple in person, he is considering himself blessed after seeing it in 3D.
Acharya Suraj Giri Maharaj, Acharya Shravan Maharaj, senior advocate Dr. Anjuravat Negi, Pankaj Verma, Jitendra Rathore, Deepak Jain etc. were present in the program and everyone appreciated the work of Ravi Bansal and said that others should also follow it. Needed
- Follow us on Facebook
- Follow us on Youtube
- Read More News