मानेसर में रेड क्रॉस ने दमकलकर्मियों को दिया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

Sharu Jewellers

Viral Sach :- हरियाणा राज्य अगिनशामक सेवा प्रशिक्षण केंद्र आईएमटी मानेसर में पांचवें बैच का बेसिक फायरमैन कोर्स चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केंद्र मे फायरमैन को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से दो दिवसीयप्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी गई।

रेडक्रॅास सोसायटी सचिव विकास कुमार ने बताया कि जिला उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में सोसायटी सामाजिक कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है। आम जन रेडक्रॉस से जुड़कर यह प्रशिक्षण ले सकता है और आपत्ति के समय लोगों का जीवन बचा सकता है।

मानेसर में फस्र्ट एड के इस कार्यक्रम में फस्र्ट एड इंचार्ज श्यामा राजपूत, लेक्चरर राजकुमार सोलंकी, विक्रम कुमार भटनागर, नितिन पांचाल रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से मानेसर पहुंचे। सभी फायरमैन को प्रशिक्षण दिया। उन्हें कार्य के दौरान सभी जानकारियां बारीकी से दी। आग बुझाने का कार्य बहुत ही जोखिम भरा होता है। इस कार्य के लिए सबसे पहले जरूरी है कि हम शारीरिक रूप से तंदुरुस्त और फिट हों। हमें धुएं और आग के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए काम करना होता है। फायर मैन के कंधों पर आग बुझाने के साथ आग वाले स्थान पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की भी जिम्मेदारी होती है। उसे पहले प्रयास सुरक्षित निकालने के ही करने चाहिए। हादसा बड़ा भी हो सकता है, ऐसे में सूझबूझ भी रखनी जरूरी होती है। फायर अधिकारी सुनील कुमार अदलखा ने रेडक्रॉस सोसायटी का धन्यवाद किया।

Sharu Jewellers

Read Previous

अशोक वर्मा बनाए गए आप हरियाणा के लीगल सैल के ऑब्जर्वर

Read Next

मारुति शिफ्ट होने के बयान देने वाले विपक्षी नेताओं को मिला जवाब: नवीन गोयल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular