गुरुग्राम। जिला Red Cross Society की ओर से सोहना स्थित एनबीजीएसएम कॉलेज में उपायुक्त निशांत कुमार यादव व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन एवं रेड क्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां 33 यूनिट रक्त एकत्रित गया।
शिविर का शुभारंभ सोहना एसडीएम सोनू भट्ट द्वारा किया गया। एसडीएम सोनू भट्ट एवं एनबीजीएसएम कॉलेज के प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह मन्हास, प्रिंसिपल डीपी सिंह, वाईआरसी इंचार्ज मेघा ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया व सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेड क्रास सचिव विकास कुमार ने बताया कि बहुत से लोगों को तत्काल में रक्त की आवश्यकता हो जाती है। रक्तदान करके हम आसानी से उन्हें जीवन दान दे सकते हैं, यह दुनिया में किसी काम को करके मिलने वाली सबसे बड़ी संतुष्टि में से एक है, जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर सकता है।
इसके अलावा रक्तदान करने वाला व्यक्ति समाज में गौरवान्वित स्थान रखता है और दूसरों को उनसे प्रेरणा भी मिलती है। शिविर का संयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी से अतुल कुमार पाराशर ने किया तथा सरोज एवं एनबीजीएसएम कॉलेज से डॉ. जितेंद्र, डॉक्टर सतपाल, डॉ. भूपेश, डॉ. अंशिका, डॉ. नरेंद्र, डॉक्टर नेहा गुप्ता एवं सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने विशेष सहयोग किया।
Translated by Google
Gurugram. On behalf of the District Red Cross Society, a blood donation camp was organized at NBGSM College, Sohna, under the guidance of Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav and Additional Deputy Commissioner Hitesh Kumar Meena and the guidance of Red Cross Society Secretary Vikas Kumar, where 33 units of blood were collected.
The camp was inaugurated by Sohna SDM Sonu Bhatt. SDM Sonu Bhatt, NBGSM College President Ravindra Singh Manhas, Principal DP Singh, YRC Incharge Megha motivated all the blood donors to donate blood and honored all the blood donors by giving them certificates.
On this occasion, Red Cross Secretary Vikas Kumar said that many people are in urgent need of blood. By donating blood we can easily give them life, this is one of the greatest satisfactions in the world by doing any work, which only a blood donor can experience.
Apart from this, the person who donates blood holds a proud place in the society and others also get inspiration from him. The camp was coordinated by Atul Kumar Parashar from Red Cross Society and Dr. Jitendra, Dr. Satpal, Dr. Bhupesh, Dr. Anshika, Dr. Narendra, Dr. Neha Gupta from Saroj and NBGSM College and the blood bank team of Civil Hospital provided special support. Did.
- Follow us on Facebook
- Follow us on Youtube
- Read More News