Gurugram

Red Cross Society ने कारावास में किया एचआईवी जांच कार्यक्रम 

Red Cross Society

 

Viral Sach – Red Cross Society – सी.जी.एम ललिता पटवर्धन के सौजन्य एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर केशव शर्मा के प्रावधान द्वारा जिला कारावास गुरुग्राम में प्रोग्राम का आयोजन किया गया l

इस कार्यक्रम में सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम आई.सी.टी.सी विभाग से सीनियर काउंसलर शिखा गर्ग, ए .आर.टी. विभाग से काउंसलर अमित कुमार मानसिक स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर लता, टी .बी. विभाग से नवीन और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम टीo आई o प्रोजेक्ट से प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया इस कार्यक्रम में गए l

टी आई प्रोजेक्ट डायरेक्टर कम सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी विकास कुमार ने कहा कि टीआई टीम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इन दिन प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम कर रही है और आगे भी इसी प्रकार करती रहेगी।

इनके द्वारा एच.आई वी.,टी .बी व मानसिक स्वास्थ्य पर काउंसलिंग की गई और कोविड-19 विषय पर सभी को जागरूक भी किया गया l इसके पश्चात एच.आई.वी.की टेस्टिंग की गई l

डीएलएसए और सिविल हॉस्पिटल के सहयोग इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी से क्लर्क मीनू भारद्वाज का इस प्रोग्राम में पूरा सहयोग रहा l

Red Cross Society

Translated by Google 

Viral Sach – Courtesy of CGM Lalita Patwardhan and provision of Deputy Civil Surgeon Dr. Keshav Sharma, the program was organized in District Jail Gurugram.

In this program, Senior Counselor Shikha Garg from ICTC Department of Civil Hospital Gurugram, A.R.T. Counselor from Department Amit Kumar Counselor from Department of Mental Health Lata, T.B. Naveen from the department and Rajni Kataria, project manager from the District Red Cross Society Gurugram TI o Project, attended the event.

TI Project Director cum Secretary Red Cross Society Vikas Kumar said that the TI team along with the health department is doing different programs these days and will continue to do so in the future.

Counseling on HIV, TB and mental health was done by them and everyone was also made aware on the subject of Kovid-19. After this HIV testing was done.

This program was organized in collaboration with DLSA and Civil Hospital. Clerk Meenu Bhardwaj from District Legal Service Authority had full cooperation in this program.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *