Viral Sach – गुरुग्राम। Red Cross Society – अक्सर जागरुकता ना होने के कारण इंसान को शाारीरिक एवं मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ता है। जिस कारण वह समाज की मुख्यधारा से अलग हो जाता है। ऐसे में उसके साथ भावनात्मक लगाव के साथ आत्मीयता दिखानी चाहिए।
यह बात जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने रेडक्रास भवन में रेडक्रास एवं सोसवा संस्था द्वारा टीबी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत क्षय रोगियों के लिए आयोजित खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में कहे।
रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि क्षय रोग ऐसा रोग नहीं है कि वो ठीक ना सके। इस रोग को जागरुकता के माध्यम से ही खत्म किया जा सकता है। समाज में जागरुकता ना होने से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि सभी समाजिक संस्थाओं को भी इस प्रकार के कायज़्क्रमों का आयोजन करना चाहिये।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा, लेखाकार कुुणाल मंगला, अतुल पाराशर, टीआई प्रोजेक्ट का कार्य देख रही सुषमा, विनीता पीटर एवं प्रियंका भी विषेष रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर 70 क्षय रोगियों को खादय सामग्री वितरण किया गया।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुये कहा कि यह प्रोजेक्ट उपायुक्त एवं प्रधान निशांत यादव के दिशा-निर्देशन में चलाया जा रहा है, जिसमें दवाईयां छोड़ चुके क्षय रोगियों की पहचान कर उन्हें जागरुक कर उन्हें समय पर दवाईयां एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाती है।
Translated by Google
Viral News – Gurugram. Red Cross Society – Often, due to lack of awareness, a person has to go through physical and mental problems. Due to which he gets separated from the mainstream of the society. In such a situation, intimacy should be shown with him along with emotional attachment.
District Red Cross Society’s secretary Vikas Kumar said this in the food distribution program for tuberculosis patients organized by Red Cross and Soswa organization under TB project at Red Cross Bhavan.
Red Cross Secretary Vikas Kumar said that Tuberculosis is not such a disease that it cannot be cured. This disease can be eradicated only through awareness. Expressing concern about the side effects due to lack of awareness in the society, he said that all social organizations should also organize such programs.
On this occasion, District Training Officer of Red Cross Society Jitin Sharma, Accountant Kunal Mangla, Atul Parashar, Sushma, Vinita Peter and Priyanka, who are looking after the work of TI project, were also specially present. On this occasion, food items were distributed to 70 tuberculosis patients.
Thanking everyone, District Training Officer Jitin Sharma said that this project is being run under the guidance of Deputy Commissioner and Principal Nishant Yadav, in which medicines and food items are made available to them on time by identifying and making them aware of tuberculosis patients who have left medicines. is done.
Follow us on Facebook