Gurugram

Red Cross Society प्रतिदिन कर रही राशन वितरण कार्य – यश गर्ग

Red Cross Society

गुरुग्राम : Red Cross Society – जिला प्रशासन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से विशेष रूप से रीच फाउंडेशन एंव सेवा गु्रप के सहयोग से जिले में सभी चिल्ड्रन होम, वृद्धाश्रम एवं सामाजिक संगठनों द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों पर रैडक्रास सोसायटी के द्वारा सामाजिक संगठनों के वाल्टियर के माध्यम से राशन किट, जूस एवं चिप्स वितरित किए जा रहे है।

 

Red Cross Society

जिससे कि लॉकडाउन के समय में किसी भी व्यक्ति को भोजन के लिए समस्या का सामना न करना पडे। यह विचार जिला उपायुक्त यश गर्ग ने व्यक्त किए और कहा कि रैडक्रास सोसायटी के वाल्टियर, रैडक्रास सोसायटी की टीम और सामाजिक संगठनों के माध्यम से अभी तक दस हजार से अधिक लोगो को राशन किट एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई है।

 

Red Cross Society

सामाजिक संगठनों द्वारा ही दान की गई सामग्री को उन्हे के माध्यम से ही जरूरतमंद तक पहुँचाया गया है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास अधिकारी के निर्देश पर सभी चिल्ड्रन होम को राशन, चिप्स एवं जूस दिए गए वही रैडक्रास सोसायटी के वाल्टियर के माध्यम से आम जन को जिन्हे राशन की आवश्यकता है उनको सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया गया।

जिला उपायुक्त ने कहा कि विशेष रूप से जिले में टी0 बी0 से ग्रस्ति व्यक्ति की सूची टी0 बी0 ऑफिसर द्वारा तैयार की जा रही है। जिन्हे रैडक्रास सोसायटी द्वारा राशन किट, जूस इत्यादि उपलब्ध कराए जाएगें।

 

red cross society

 

उपायुक्त ने रीच फाउंडेशन के पदाधिकारियों, सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारियों, कोका-कोला के पदाधिकारियों एवं पेप्सिको के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया। जिनके माध्यम से यह सामग्री रैडक्रास सोसायटी को उपलब्ध हुई जो कि जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक संगठन और वाल्टियर उन लोगों की सूची तैयार करे जो लोग अकेले रहते है, बीमार है या वह बच्चे जिनके माता-पिता नही है तथा विरांगनाए है। यह सूची तैयार कर रैडक्रास सोसायटी को उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें राशन वितरण किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि जो लोग जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए काम करना चाहते है। वो रैडक्रास सोसायटी में खाद्य सामग्री दान कर सकतें है और जो लोग, सामाजिक संगठन जरूरतमंद लोगों को सामान बंटवाना चाहते है वे सूची बनाकर रैडक्रास सोसायटी को उपलब्ध करवाए।

उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक संगठन एवं जरूरतमंद लोग रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर के मो0 न0 9416464748 पर सम्पर्क कर सकते है तथा जिन जरूरतमंद लोगों को राशन की आवश्यकता हो तो वे प्रातः 10 बजे से 4 बजे दोपहर तक रैडक्रास सोसायटी भवन में आकर ले सकता है। उपायुक्त ने बताया कि आज वृद्धा आश्रम, उद्यान केयर होम, शेल्टर प्रोगे्रट, सलाम बालक ट्रस्ट एवं अन्य स्लम एरिया में रहने वालो को सामग्री वितरित की गई।

Translated by Google 

Gurugram : Red Cross Society – Through the district administration, in collaboration with various social organizations, especially with the help of Reach Foundation and Seva Group, social organizations through the Red Cross Society at the places identified by all the children’s homes, old age homes and social organizations in the district. Ration kits, juices and chips are being distributed through K Waltier.

So that during the time of lockdown no one should face any problem for food. District Deputy Commissioner Yash Garg expressed this idea and said that ration kits and other food items have been distributed to more than ten thousand people so far through Waltier of Red Cross Society, team of Red Cross Society and social organizations.

The material donated by the social organizations has been delivered to the needy through them only. He said that on the instructions of the Women and Child Development Officer, ration, chips and juices were given to all the children’s homes, while efforts were made to deliver materials to the common people who need ration through the Voltaire of the Red Cross Society.

The District Deputy Commissioner said that especially in the district, the list of persons suffering from TB is being prepared by the TB Officer. To whom ration kits, juice etc. will be made available by the Red Cross Society.

The Deputy Commissioner also thanked the office bearers of Reach Foundation, the office bearers of Seva Foundation, the office bearers of Coca-Cola and the office bearers of PepsiCo. Through whom this material was made available to the Red Cross Society, which is being delivered to the needy people.

The Deputy Commissioner said that social organizations and Voltaire should prepare a list of those people who live alone, are sick or children who do not have parents and are deserted. Prepare this list and make it available to the Red Cross Society so that ration can be distributed to them.

The Deputy Commissioner said that those who want to work for the service of the needy people. They can donate food items to the Red Cross Society and those people, social organizations who want to distribute goods to the needy people, make a list and make it available to the Red Cross Society.

The Deputy Commissioner said that social organizations and needy people can contact Secretary of Red Cross Society Shyam Sundar on Mo. No. 9416464748 and the needy people who need ration can come to the Red Cross Society building from 10 am to 4 pm. Is. The Deputy Commissioner said that today materials were distributed to the residents of Old Age Home, Udyan Care Home, Shelter Project, Salaam Balak Trust and other slum areas.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *