Viral Sach – Red Cross Society की गतिविधियों से प्रभावित होकर देश और विदेश में सेवा देने वाले प्रबुद्ध लोग भी रैडक्रास के आजीवन सदस्य बनकर जरूरतमन्द लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहे है।
इसी श्रृंखला में बोस्टन एंव डायग्नोस्टिक ग्रुप के मालिक डा0 संजीव कुमार मल्होत्रा ने रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम पहॅुच कर रैडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की।
डा0 संजीव कुमार मल्होत्रा ने रैडक्रास सोसयाटी के सचिव श्याम सुन्दर को आजीवन सदस्याता फार्म सौंपते हुए कहा कि उन्होने अमरीका सहित विभिन्न स्थानो पर अपनी सेवाएॅ दी है और उनके पिता रैडक्रास सोसायटी एंव सैन्ट जाॅन एम्बुलैंस (इण्डिया) से काफी जुडे रहे है। जिनकी प्रेरणा से वो रैडक्रास के आजीवन सदस्य बने है।
उन्होने आगे कहा कि वो गुरूग्राम जिले में व आस-पास के जिलो में रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर वर्ष 2020-21 में 100 से अधिक विभिन्न शिविरों का आयोजन ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रो में करेगें। आमजन के लिए बोस्टन एंव डायग्नोस्टिक सैन्टर में मात्र एक हजार रूपये में बडे ईलाज के लिए रूम उपलब्ध करवाएगें।
उन्होने कहा कि रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से आने वाले मरीजो को विशेष रियात प्रदान की जाएगी व गरीब व जरूरतमन्द के ईलाज में भी पूरा सहयोग दिया जाएगा।
डा0 संजीव मल्होत्रा ने बताया कि विदेश में रहते हुए उनका सपना था कि वो अपने देश के लिए स्वास्थय सेवाएं आमजन के लिए शुरु करें इसलिए उन्होने गुरूग्राम जिले में रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर निशुःल्क शिविर लगाने की योजना बनाई है।
इस अवसर पर रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर ने डा0 संजीव कुमार मल्होत्रा का स्वागत करते हुए कहा कि उपायुक्त एंव प्रधान यश गर्ग के मार्गदर्शन में प्रबुद्ध लोगों को एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को रैडक्रास सोसायटी का आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है।
अब तक 300 से अधिक प्रबुद्ध व सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने रैडक्रास सोसायटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है। उन्होनें प्रबुद्ध लोगों को एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि आमजन से आग्रह किया कि सोसायटी के आजीवन सदस्य बनकर जरूरतमन्द लोगों की सेवा के लिए आगे बढ़े।
श्याम सुन्दर सचिव ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य बनाने का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगो तक रैडक्रास सोसायटी की सेवाओं को पहुचाना है।
उन्होनें बताया कि जो भी रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य बनते है व नियमित रक्तदाता बनते है उन्हे रैडक्रास सोसायटी की ओर से विशेष स्टीकर जारी किया जाता है। जिसे वह अपने वाहन पर लगा सकते है।
इस अवसर पर डा0 संजीव कुमार मल्होत्रा ने नियमित रक्तदान करने एंव गरीब व जरूरतमन्द मरीजो की मदद करने का संकल्प लिया।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram, 8 January 2021 – Impressed by the activities of the Red Cross Society, enlightened people serving in the country and abroad are also coming forward to serve the needy people by becoming life members of the Red Cross.
In the same series, Dr. Sanjeev Kumar Malhotra, owner of Boston & Diagnostic Group, reached Red Cross Society Gurugram and took life membership of Red Cross Society.
Dr. Sanjeev Kumar Malhotra, while handing over the Life Membership Form to Shyam Sunder, Secretary, Red Cross Society, said that he has rendered his services in various places including America and his father has been very much associated with Red Cross Society and St. John’s Ambulance (India). With whose inspiration he became a life member of the Red Cross.
He further said that he will organize more than 100 different camps in rural and urban areas in the year 2020-21 in association with Red Cross Society in Gurugram district and nearby districts. Will provide room for major treatment in Boston & Diagnostic Center for the general public for just one thousand rupees.
He said that special concession would be provided to the patients coming through Red Cross Society and full cooperation would also be given in the treatment of the poor and needy.
Dr. Sanjeev Malhotra told that while living abroad, he had a dream to start health services for the common man for his country, so he has planned to organize a free camp in association with Red Cross Society in Gurugram district.
On this occasion, Red Cross Secretary Shyam Sundar while welcoming Dr. Sanjeev Kumar Malhotra said that under the guidance of Deputy Commissioner and President Yash Garg, enlightened people and social workers are being made life members of Red Cross Society.
So far, representatives of more than 300 enlightened and social organizations and social workers have taken life membership of Red Cross Society. He urged the enlightened people and social workers etc. to the general public to become a life member of the society and move forward to serve the needy people.
Secretary Shyam Sundar said that the goal of making the life member of Red Cross Society is to reach the services of Red Cross Society to maximum number of people.
He told that those who become life members of Red Cross Society and become regular blood donors are issued special stickers by the Red Cross Society. Which he can put on his vehicle.
On this occasion, Dr. Sanjeev Kumar Malhotra took a pledge to donate blood regularly and help the poor and needy patients.
Follow Us Facebook