Gurugram

Red Cross Society ने टीबी मुक्त गुरुग्राम के लिए लगाया जांच शिविर

Red Cross Society

 

Viral Sach – गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित टीबी मुक्त भारत 2025 के तहत जिला Red Cross Society गुरुग्राम ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव और अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के नेतृत्व में सचिव विकास कुमार और सीएमओ डॉ. वीरेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त गुरुग्राम कार्यक्रम सेक्टर-47 स्थित खालपाड़ा झुग्गी क्षेत्र में स्वास्थ्य व टीबी जांच शिविर लगाया गया। यह कार्यक्रम जिला टीबी संयोजक रोहिताश शर्मा द्वारा संचालित किया गया था।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने टीबी मुक्त भारत, टीबी मुक्त गुरुग्राम कार्यक्रम की घोषणा के मध्य संदेश में जिले की सभी संस्थाओं को साथ मिलकर कार्य करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले को टीबी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए सभी समाज सेवी संगठनों, को समाज सेवी संस्थाओं को और समाज सेवी व्यक्तियों को एक साथ मिलकर एक युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।

इसलिए आओ हम सभी एक साथ मिले और अपने शहर के लिए कुछ अच्छा करें। टीबी मुक्त भारत टीबी मुक्त गुरुग्राम बनाए। शिविर में ईस्टर डीएम फाउंडेशन की तरफ से दवाइयों का सहयोग मिला और सुधा सोसाइटी, रामा फाउंडेशन, शाम-सवेरे फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में लगभग 55 बच्चों ने सामान्य चिकित्सा निरीक्षण और दवाओं का लाभ लिया। 65 महिला पुरुषों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया। टीबी स्क्रीनिंग में लगभग 12 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 2 संभावित रोगी मिले। उन्हें तिगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

रेडक्रॉस सोसाइटी से टीबी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने टीबी रोग की समुचित जानकारियां दी। टीबी रोग को फैलने से रोकने के लिए कारगर उपाय के बारे में बताया। तथा समाज के लोगों को जागरूक कैसे किया जाए, इस बारे में जानकारियां दी गई। इसके उपरांत टीबी रोग के सही लक्षण, सही कारण और उनका उपयुक्त निदान बारे में जिला टीबी ऑफिसर और डिप्टी सीएमओ डॉ. केशव शर्मा के निर्देशानुसार जानकारी दी गई।

सभी लोगों को सही पोषण आहार क्या-क्या लिया जाए इस बारे मे रोहिताश शर्मा ने जानकारी प्रदान की गई। वहां उपस्थित सभी लोगो ने यह संकल्प लिया कि वह टीबी रोग की सही जानकारी यहां से जाकर अपने आसपास के कम से कम 10 परिवारों को बताएंगे। उनके साथ सही जानकारियां साझा करेंगे और किसी को

कोई समस्या मिलती है तो वह नजदीकी डीएमसी या पीएचसी उनको लेकर जाएंगे।शिविर को सफल बनाने में कविता सरकार, सुषमा रानी, मंजू शर्मा, अनीता, डॉक्टर तान्या गिरहोत्रा, डॉ मनोज, सुनील एस्टर फाउंडेशन, दीप्ति गोयल सुधा सोसायटी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Translated by Google 

Viral News – Gurugram. Under TB Free India 2025 directed by Prime Minister Narendra Modi, District Red Cross Society Gurugram under the leadership of Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav and Additional Deputy Commissioner Hitesh Kumar Meena under the guidance of Secretary Vikas Kumar and CMO Dr. Virendra Yadav TB Free India-TB Free Gurugram program Health and TB check-up camp was organized in Khalpada slum area located in Sector-47. This program was conducted by District TB Coordinator Rohitash Sharma.

District Red Cross Society Secretary Vikas Kumar appealed to all the institutions of the district to work together in the middle of the announcement of TB-free India, TB-free Gurugram program. He said that all social organizations, social organizations and social individuals need to work together on a war footing to make Gurugram district TB-free and drug-free.

So let’s all get together and do something good for our city. Make TB free India TB free Gurugram. Medicines were supported by Easter DM Foundation in the camp and there was special support from Sudha Society, Rama Foundation, Sham-Saver Foundation.

About 55 children took advantage of general medical check-up and medicines in the camp. 65 men and women took advantage of the medical services. About 12 people were screened in TB screening, out of which 2 potential patients were found. He was sent to Tigra Primary Health Center.

TB Project Coordinator Rohitash Sharma from Red Cross Society gave proper information about TB disease. Told about effective measures to prevent the spread of TB disease. And information was given about how to make the people of the society aware. After this, information was given about the correct symptoms, correct causes and their appropriate diagnosis of TB disease as per the instructions of Dr. Keshav Sharma, District TB Officer and Deputy CMO.

Rohitash Sharma provided information to all the people about what to take the right nutritional diet. All the people present there took a pledge that they will go from here and tell the correct information about TB disease to at least 10 families around them. will share the right information with them and

If any problem is found, he will take them to the nearest DMC or PHC. Kavita Sarkar, Sushma Rani, Manju Sharma, Anita, Dr. Tanya Girhotra, Dr. Manoj, Sunil Aster Foundation, Deepti Goyal Sudha Society etc. contributed appreciably in making the camp successful.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *