Gurugram

टी आई प्रोजेक्ट Red Cross Society टीम ने किया राशन वितरण

Red Cross Society

Viral Sach – गुरुग्राम : Red Cross Society – जिला प्रशासन एवं हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी पंचकूला के निर्देश पर टी आई प्रोजेक्ट के अंतर्गत जोखिम भरी महिलाओं को राशन किट वितरण की गई है ताकि वो अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष यश गर्ग ने बताया कि कोविड-19 में टी आई प्रोजेक्ट के अंतर्गत काम कर रहे हैं महिलाओं को कोई काम ना मिलने के कारण उन्हें रेडक्रॉस सोसाइटी से राशन किट वितरित की गई है, जिससे कि वह अपना गुजारा चला सके।

उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत विभिन्न प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं इसी के अंतर्गत टी आई प्रोजेक्ट भी चलाया जा रहा है जिसमें महिलाओं को उनकी सुरक्षा स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें आवश्यकता अनुसार सामान वितरित किया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि टी आई प्रोजेक्ट हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी स्वास्थ्य विभाग हरियाणा और हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ के निर्देश पर जिला रेडक्रास सोसायटी गुरुग्राम द्वारा चलाया जा रहा है इसमें समय-समय पर जोखिम भरी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच उनका टीकाकरण और उनका पंजीकरण किया जाता है और समय-समय पर वर्कशॉप सेमिनार आदि करके उनको जानकारी दी जाती है।

उपायुक्त ने बताया कि टी आई प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर को दी गई है।

इस कार्य में टी आई प्रोजेक्ट की टीम में शामिल प्रोजेक्ट मैनेजर रजनी कटारिया, सीमा, सुषमा, विनीता पीटर एवं कोमल लेखाकार द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर राशन की किट वितरित की गई।

आवश्यकता पड़ने पर आगे भी यह किट वितरित की जाएंगी उपायुक्त ने बताया कि दूसरी टीम में शामिल श्यामा राजपूत ने बादशाहपुर रेड लाइट के नजदीक 20 जरूरत मंद लोगों को राशन किट वितरण की इसी प्रकार रेडक्रॉस की लाइफ मेंबर ऋतु शर्मा और रेडक्रॉस कर्मचारी आकांशा ने मजदूर राजकुमार को राशन किट वितरण की।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram : Red Cross – On the instructions of District Administration and Haryana AIDS Control Society Panchkula, ration kits have been distributed to vulnerable women under TI project so that they can take care of their families.

Giving the above information, District Deputy Commissioner and President of Red Cross Society Yash Garg said that women working under TI project in Kovid-19 have been distributed ration kits from Red Cross Society due to not getting any work, so that He could make his living.

The Deputy Commissioner said that various projects are being run under the Red Cross Society, under which the TI project is also being run, in which women are informed about their safety, health etc. and goods are distributed to them as per their requirement.

The Deputy Commissioner said that the TI project is being run by the District Red Cross Society Gurugram on the instructions of Haryana AIDS Control Society, Health Department, Haryana and Haryana State Red Cross Society, Chandigarh, in which health check-up of at-risk women, their vaccination and their registration are done from time to time. And from time to time, workshops, seminars, etc. are given to them.

The Deputy Commissioner said that the responsibility of Project Director of TI Project has been given to Red Cross Secretary Shyam Sundar.

In this work, ration kits were distributed at various places by Project Manager Rajni Kataria, Seema, Sushma, Vinita Peter and Komal Accountant, who were part of the team of TI Project.

If required, these kits will be distributed further. Distributed ration kits to.

Follow us on Facebook 

Read More News 

 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *