Viral Sach – Red Cross Society – युवाओं को सभी प्रकार की समाज सेवा से जोड़ने एवं रचनात्मक कार्यों का आवश्यक प्रशिक्षण लेकर सदैव जनहित एवं समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहिए।
यह उदगार भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल ने पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बने लक्ष्मी भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता हेतु दिनाक 15.3.2023 से 16.3.2023 तक आयोजित मूल्यांकन शिविर में निरिक्षण के दौरान संबोधित करते हुए प्रकट किए।
उन्होंने यह भी कहा कि संस्कार एवं नैतिक शिक्षा ही युवाओं को समाज से जोड़ता है। संस्कार के कारण ही युवाओं के परिवार की पहचान होती है उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मनुष्य स्वयं अपने आपको नहीं बदलेगा तब तक हम समाज को नहीं बदल सकते। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को रैड क्रॉस की गतिविधियों के साथ जुड़कर रैडक्रॉस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए।
प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ताओं हेतु आयोजित इस मूल्यांकन शिविर के अंतिम दिवस पर उत्तर प्रदेश से आई मास्टर ट्रेनर श्वेता सिंह एवं पंजाब से आई साइना वर्मा द्वारा हरियाणा प्रदेश के 18 जिलों से आए सभी प्रवक्ताओं का हड्डी टूट एवं रक्त स्त्राव पर मूल्यांकन किया।
राज्य शाखा द्वारा आयोजित इस मूल्यांकन शिविर में हरियाणा प्रदेश के 18 जिलों के 40 प्रवक्ताओं के साथ-साथ तीन मास्टर ट्रेनर भी भाग ले रहे हैं।
अंत में हरियाणा प्रदेश के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान द्वारा मुख्य अतिथि महासचिव मुकेश अग्रवाल को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण सुपरवाइजर रमेश चौधरी, हरियाणा राज्य शाखा के जनसंपर्क अधिकारी विजय कुमार रिसोर्स पर्सन टेकचंद, लिपिक चंद्रमोहन, सेवादार रंजीत एवं विजय कुमार चालक भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Translated by Google
Viral Sach – Red Cross Society – Connecting the youth with all kinds of social service and taking necessary training for creative work, they should always work dedicatedly for public interest and society.
This statement was made by Dr. Mukesh Aggarwal, General Secretary of the Indian Red Cross Society, Haryana State Branch, at Laxmi Bhawan, located in the premises of Mata Mansa Devi Temple, Panchkula. Revealed while addressing during the inspection of the camp.
He also said that culture and moral education only connects the youth with the society. Due to culture, the youth’s family is identified. He also said that we cannot change the society until man himself changes himself. Apart from this, he also said that the youth should work shoulder to shoulder with the Red Cross by getting involved in the activities of the Red Cross.
On the last day of this evaluation camp organized for first aid spokespersons, master trainer Shweta Singh from Uttar Pradesh and Saina Verma from Punjab evaluated all the spokespersons from 18 districts of Haryana state on fractures and bleeding.
Along with 40 spokespersons from 18 districts of Haryana state, three master trainers are also participating in this assessment camp organized by the state branch.
In the end, Chief Guest General Secretary Mukesh Aggarwal was presented shawl and memento by State Training Officer of Haryana Pradesh Sanjeev Dhiman.
State Training Supervisor of Haryana State Branch Ramesh Chaudhary, Public Relations Officer of Haryana State Branch Vijay Kumar, Resource Person Tekchand, Clerk Chandramohan, Sevadar Ranjit and Vijay Kumar Chalak were also specially present on this occasion.
Follow us on Facebook