Viral Sach : Shri Ram Society लक्ष्मण विहार के श्रीगणेश अपार्टमेंट में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह, सभी परिवारों ने एकता के साथ बुधवार को 73 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्रीगणेश अपार्टमेंट में सोनू भाई,श्रीगणेश अपार्टमेंट के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया।
नवीन गोयल – प्रदेश प्रमुख,पर्यावरण संरखण विभाग बीजेपी हरियाणा ने कहा, गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराता है। यह राष्ट्रीय पर्व हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है।
नो प्लास्टिक अभियान के तहत आप से निवेदन करता हूँ यह जो कपडे के थैले में आपको दे रहा हूँ यह सभी को यूज करने है। और हम सभी को मिलकर पर्यावरण की रक्षा करनी है ! पर्यावरण संरक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण या प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है।
इस अवसर पर कैनविन के चेयरमैन नवीन गोयल- प्रदेश प्रमुख, पर्यावरण संरखण विभाग बीजेपी हरियाणा, पंकज पाठक – राष्ट्रीय अध्यक्ष- श्रीराम सोसाइटी, प्रशांत भारद्वाज युवा नेता वार्ड नंबर 10, गगन गोयल -प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा, ने ध्वजारोहण किया व समारोह के मुख्यातिथि के रूप में उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र न केवल विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि यह विश्व समाज के सर्वाधिक अनुकूल नागरिक हितों का पोषक भी है और हमें इस पर गर्व करना चाहिए।
समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों, युवाओं को पुरस्कार प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सोनू -प्रधान, श्रीगणेश अपार्टमेंट प्रधान, अमर कसवानी-उपप्रधान, वेद प्रकाश-सचिव, धनदीप भारती-महा सचिव, संजय मेहरा-केसियर, MS कुंवर, अजय भरद्वाज, सतेंद्र रावत, गौरव आदि शामिल रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Shri Ram Society celebrated Republic Day with great pomp at Laxman Vihar’s Shree Ganesh Apartment, all the families unitedly celebrated 73rd Republic Day with great enthusiasm on Wednesday. Sonu Bhai, President of Shree Ganesh Apartment hoisted the flag at Shree Ganesh Apartment located in Shri Ram Society Laxman Vihar.
Naveen Goyal – State Head, Environment Conservation Department, BJP Haryana said, Republic Day commemorates the sacrifice and sacrifice of freedom fighters. This national festival gives us an opportunity to introspect and commit ourselves to achieve the dreams and goals of the great patriots.
Under the no plastic campaign, I request you that I am giving you this in a cloth bag, everyone has to use it. And we all have to protect the environment together! The main objective of environmental protection is to protect the environment or natural resources for the future.
On this occasion, Naveen Goyal, Chairman, Canwin, State Head, Environment Protection Department, BJP, Haryana, Pankaj Pathak, National President, Shri Ram Society, Prashant Bhardwaj, Youth Leader, Ward No. 10, Gagan Goyal, State Executive Member, BJP Yuva Morcha, Haryana, hoisted the flag and As the Chief Guest of the function, he said that the Republic of India is not only the largest democracy in the world, but it is also the nurturer of the most favorable civic interests of the world society and we should be proud of it.
In the function, children and youth who have done excellent work in the society were honored by giving award certificates. Sonu -Pradhan, Shree Ganesh Apartment Pradhan, Amar Kaswani-Vice-Pradhan, Ved Prakash-Secretary, Dhandeep Bharti-General Secretary, Sanjay Mehra-Cesier, MS Kunwar, Ajay Bhardwaj, Satendra Rawat, Gaurav etc were present on this occasion.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube