Viral Sach : जीएमडीए की छठी Residents Advisory Council की बैठक में नये नियुक्त हुए सीईओ पी सी मीना, IAS का पुष्पगुच्छ देकर काउंसिल के मनोनीत सदस्यों ने स्वागत किया।
जब नई एडवाइजरी कौंसिल का गठन हुआ था, उस समय श्री सुधीर राजपाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी मनोनीत सदस्यों का फूलो के गुलदस्ते से उन सबका अभिनंदन किया था।
क्योकि अब सीआईओ नये आये है अत: सदस्यों ने अपनी कर्तव्य परायणता निभाते हुए सांकेतिक रूप से फ़ूलो द्वारा उनका स्वागत कर मुँह मीठा करवाया और उनको नई पारी के लिए बधाई भी दी।
सदस्यों में श्री बोधराज सीकरी, हरियाणा प्रांत के सीएसआर के उपाध्यक्ष, श्री जे एन मंगला, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, श्री डीडी शर्मा, जाने माने समाज सेवी कमांडर उदयवीर यादव, कर्मठ कार्यकर्ता श्री प्रवीण यादव, श्रीमती सुदक्षणा आदि ने सीईओ को गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी के रूप में बेहतरीन बनाने के प्रयास की शुभकामनाएं भी दीं और सफलतम होने की कामना की।
सभी गणमान्य सदस्यों ने रचनात्मक सुझाव भी दिये जिससे शहर का और अधिक सौंदर्यकरण हो सके।
Translated by Google
Viral Sach: In the 6th Residents Advisory Council meeting of GMDA, the newly appointed CEO PC Meena, IAS was welcomed by the nominated members of the council by giving a bouquet.
When the new Advisory Council was constituted, Shri Sudhir Rajpal, Chief Executive Officer, felicitated all the nominated members with a bouquet of flowers.
Because now the CIO has come new, so the members symbolically welcomed them with flowers and congratulated them for their new innings while fulfilling their duties.
Among the members, Mr. Bodhraj Sikri, Vice President of CSR, Haryana State, Mr. JN Mangla, representative of industry, Mr. DD Sharma, well-known social worker Commander Udayveer Yadav, hard workers Mr. Praveen Yadav, Smt. Conveyed best wishes for the effort to make the city the best and wished it to be successful.
All the dignitaries also gave constructive suggestions for further beautification of the city.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube