Viral Sach – गुरुग्राम : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी के दिशा निर्देशानुसार जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम द्वारा जिला अध्यक्ष Rishiraj Rana के नेतृत्व में दिन प्रतिदिन जनकल्याण के काम किये जा रहे है कोरोना जैसी महामारी में भी आप लोगो की सेवा में 24 घंटे जिले की टीम ने सभी लोगो की सहायता में लगी रही, जैसे ही कोरोना महामारी से राहत मिली वैसे ही आम लोगो की जरूरत के काम जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम द्वारा शुरू कर दिए गए है।
जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा ने बताया कि हमने जजपा गुरुग्राम की टीम को सर्वे पे लगा दिया है जो पिछले 10 दिनों से सर्वे कर रही है व लोगो से जानकारी एकत्रित कर रही ताकि लोगो को उनके घर के नजदीक सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके।
जजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिस कॉलोनी में सर्वे होगा उसी कॉलोनी में हफ्ते में 2 दिन रविवार व सोमवार को कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमे फैमिली आई डी, वोट कार्ड, राशन कार्ड व विधवा पेंशन, बुढापा पेंशन आदि बनाई जायंगी।
जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा ने बताया कि इस रविवार व सोमवार को गुरुग्राम जिले के न्यू पालम विहार वार्ड 1 नगर निगम गुरुग्राम के विष्णु गार्डन में रामावतार राणा के सहयोग से कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें विष्णु गार्डन, स्वरूप गार्डन, रतन विहार व जय विहार के लगभग 100 लोगो ने निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ उठाया। आगे भी इस तरह के सर्वे व कैम्प का आयोजन जारी रहेगा ताकि जिले के लोग को ज्यादा से ज्यादा फायदा उनके घर के नजदीक मिल सके।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: As per the directions of Haryana’s Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, Jannayak Janata Party Gurugram, under the leadership of District President Rishiraj Rana, is doing day-to-day public welfare works, even in an epidemic like Corona, the district team is at your service for 24 hours. Has been engaged in helping all the people, as soon as there was relief from the Corona epidemic, the works of the common people have been started by the Jannayak Janata Party Gurugram.
District President Rishiraj Rana told that we have put the JJP Gurugram team on the survey, which is surveying for the last 10 days and collecting information from the people so that all the facilities can be made available to the people near their homes.
JJP District President told that in the colony where the survey will be conducted, camps will be organized twice a week on Sundays and Mondays, in which family ID, vote card, ration card and widow pension, old age pension etc. will be made.
District President Rishiraj Rana told that on this Sunday and Monday, a camp was organized in Vishnu Garden of New Palam Vihar Ward 1 Municipal Corporation Gurugram in collaboration with Ramavatar Rana, in which Vishnu Garden, Swaroop Garden, Ratan Vihar and Jai Vihar Around 100 people took advantage of the following facilities. Such surveys and camps will continue to be organized in future as well so that the people of the district can get maximum benefits near their homes.
Follow us on Facebook