Gurugram

HPSC में चयनित रितु बंसीवाल ने वार्ड नंबर 15 का लहराया परचम

HPSC

 

Viral Sach : जिला गुरुग्राम के वार्ड नंबर 15 नगर निगम गुड़गांव की बेटी रितु बंसीवाल ने HPSC में चयनित होकर वार्ड का नाम रोशन किया है l इस उपलक्ष्य में समस्त वार्ड में खुशी की लहर है।

अपने क्षेत्र की बेटी नीतू बंशीवाल को बधाई देने सर्वश्रेष्ट युवा पुरस्कार विजेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दा पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन एडवोकेट रोहित मदान अपने सम्मानित साथियों के साथ पहुंचे और रोहित मदान ने रितु को बधाई देते हुए कहा की आपने संपूर्ण वार्ड का नाम रोशन किया है l

आज सभी वार्डवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । आप आज सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है और प्रशासनिक स्तर पर आपकी जो भी जिम्मेवारी सुनिश्चित की जाएगी l

हम सभी युवा आपके साथ मिलकर उस कार्य को बेहतर करके राष्ट्र के प्रति अपनी सच्ची निष्ठा अर्पित करेंगे l हमें पूर्ण आशा है कि आप सच्ची निष्ठा के साथ राष्ट्रीय उत्थान में प्रशासनिक स्तर पर अपनी सेवा मे शत् प्रतिशत सहयोग करेगी ।

इस अवसर पर पैंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला प्रधान सुशील कटारिया जी, सचिव बलराज सिंह जी, सूबेदार मेजर हरद्वारी लाल जी, कृष्ण कुमार जी,अजीत सिंह जी, सुखबीर सिंह जी, राहुल पुनिया जी, मोहित जी आदि अति सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Translated by Google

Viral Sach: Ritu Bansiwal, daughter of Ward No. 15 Municipal Corporation of Gurgaon district, has brought laurels to the ward by getting selected in HPSC. On this occasion, there is a wave of happiness in the entire ward.

Best Youth Award winner and National President of The Power of Human Rights Foundation Advocate Rohit Madan arrived with his respected colleagues to congratulate Neetu Banshiwal, the daughter of his area, and Rohit Madan congratulated Ritu and said that you have brought laurels to the entire ward. l

Today all the ward residents are feeling proud of themselves. Today you have become a source of inspiration for all the youth and whatever responsibility you have at the administrative level will be ensured.

All of us youths together with you will give our true loyalty to the nation by improving that work. We have full hope that you will give 100 percent cooperation in your service at the administrative level in national upliftment with true loyalty.

On this occasion, District President of Pension Restoration Sangharsh Samiti, Sushil Kataria, Secretary Balraj Singh, Subedar Major Hardwari Lal, Krishna Kumar, Ajit Singh, Sukhbir Singh, Rahul Punia, Mohit etc. respected people were present.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *