Gurugram

Encroachment – सडक़ों व फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम जारी

Encroachment

 

गुरुग्राम। शहर की सडक़ों तथा फुटपाथों को Encroachment मुक्त बनाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत निगम टीमें प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चला रही हैं।

इसी कड़ी में निगम टीमों ने एमजी रोड़ पर इफ्को चौक से सिकन्दरपुर मैट्रो स्टेशन तक सडक़ के दोंनो तरफ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने रेहड़ी-पटरी, खोखे सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया।

इसके अलावा, दूसरी टीम ने ओल्ड रेलवे रोड़ पर कबीर भवन चौक के पास कार्रवाई करते हुए दुकानों के बाहर लगे टीनशैड व रैंप आदि पर पीला पंजा चलाया।

 

Encroachment

 

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार सडक़ों, फुटपाथों व ग्रीन बैल्ट क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत निगम टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन कार्य कर रही हैं।

अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों को आगाह भी किया जा रहा है कि वे दोबारा से अतिक्रमण ना करें। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर अतिक्रमण के कारण सडक़ें तंग हो जाती हैं, जिससे यातायात जाम की स्थिति बनती है और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसी प्रकार फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण राहगिरों मजबूरीवश सडक़ पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण ना करें।

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Follow us on Instagram

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *