Politics

सड़के बनी नाले, भाजपा के बनाये कीचड़ में नही खिलेगा कमल इस बार : Aam Aadmi Party

UPHAAR HOMES

Viral Sach :- Aam Aadmi Party – गुरूग्राम में बारिशों से हो रही जलभराव की समस्या कोई नई नही है। 6 साल पहले भी यही स्थिति उतपन्न हुई थी, और उस समय भाजपा की नेत्री सुधा यादव ने आश्वासन दिया था कि गुरूग्राम की जलभराव समस्या का निदान हमेशा के लिए किया जाएगा। हजारों करोड़ की योजनाएं बनाई गई, दासियों बार आश्वासन जनता को दिया गया कि स्पेशल फण्ड से नालों को जोड़ने और उन्हें साफ किये जायेंगे। आज जुमलों से गुरुग्राम बना गुरुजाम।

 

Aam Aadmi Party
Aam Aadmi Party

 

निगम के पास कई विकल्प है जलभराव की समस्या को लेकर, लेकिन अधिकारी की सोच में भ्र्ष्टाचार इतना ज्यादा रहता है कि आसान से भी कार्य पूर्ण नही कर पाते। एक कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार निगम को निचले जगहों पर जहां पानी का जलभराव होता है, उस जगह के आसपास rain हार्वेस्टिंग बनानी थी जो बारिश के पानी को धरती के नीचे लेजाने का काम करती और जिससे पानी का लेवल भी ऊंचा होता और साथ मे जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलता। रिपोर्ट रिकॉर्ड रूम में इन्तेजार कर रही है कब इसमे आग लगे।

भाजपा नेत्री सुधा यादव का बयान अखबारों में आया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में कोई आधार नही है, और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने इसका उतर देते हुए कहा कि यह बयान गुड़गांव में हुए जलभराव से ध्यान बाँटने के लिए दिया गया है। 6 साल पहले ऐसे ही पूरे गुड़गांव में सड़के, गली मोहल्ले, हाइवे से पूरा शहर ठप पड़ गया था, तभी सूधा यादव का बयान आया था कि इमरजेंसी फण्ड से इस समस्या का पूर्णतया समाधान दो साल में हो जाएगा। लेकिन आज इतिहास ने खुद ही दोहरा कर भाजपा का का चरित्र उजागर कर दिया है।

साउथ जोन के उपपाध्यक्ष पंकज बेनीवाल जी ने इस बयान को आम आदमी पार्टी का ख़ौफ़ बताया भाजपा में, वही बयानबाजी में नजर आ रहा है। सयोंजक सुरेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि आप के कचरे पर प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा मे भारी भीड़ को देखने के बाद इस तरह का बयान देने के इलावा और कोई चारा नही था भाजपा के पास। डॉ सारिका वर्मा ने बोला कि दिल्ली में शिक्षा के स्तर देखेंने के बाद भाजपा घबराई हुई है। और उनके खेमे में खलबली मची हुई है।

प्रवीण शर्मा जी ने बताया कि गुजरात मे गुड़गांव की मेयर मधु आजाद को चेतावनी दी गयी कि हरियाणा में बडते आम आदमी के प्रभाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जायें। पूर्व पार्षद राजीव यादव ने बोला कि गुजरात मे आम आदमी पार्टी की अप्रत्याशित जनता की सपोर्ट को देखते हुए हरियाणा में आम आदमी को रोकने के लिए यह बयानबाजी हो रही है और आगे भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

वरिष्ठ नेत्री अनुराधा शर्मा जी सुधा यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिस पार्टी का अस्तित्व अगर नजर नही आता तो उसका नाम दोहराने का मतलब क्या है।

नेत्री सुशीला कटारिया ने बोला कि निगम के भृष्टाचार के कारण जलभराव हो रहा है और मजबूर होकर स्कूल कॉलेज और आफिस बन्द करने के आदेश देने पड़े। इससे बच्चो की पड़ाई का नुकसान हुआ और देश की GDP को भी करोड़ो रुपयों की भरपाई जनता के ऊपर ओर टैक्स लगा कर पूरी करनी पड़ेगी। सयोंजक हरी सिंह चौहान जी ने कहा कि गुड़गांव की समस्याओं का निदान सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। इस प्रदर्शन से निगम की पोल खोल हो गयी।

MANGLAM

Translated by google

Viral Sach :- Aam Aadmi Party – The problem of waterlogging due to rains is not new in Gurugram. The same situation had arisen six years ago, and BJP leader Sudha Yadav had assured at that time that Gurugram’s water logging problem would be solved forever. Schemes worth thousands of crores were made, assurances were given to the public many times that the drains would be connected and cleaned with special funds. Today Gurugram became Gurujam with jumlas.

The corporation has many options regarding the problem of water logging, but the corruption remains so much in the thinking of the officer that they are not able to complete the work easily. According to the report of a committee, the corporation had to make rain harvesting around the place where there is water logging in the lower places, which would work to carry the rain water below the earth and due to which the water level would also be high and at the same time water logging. get rid of the problem. The report is waiting in the record room when it caught fire.

BJP leader Sudha Yadav’s statement came in the newspapers that Aam Aadmi Party has no base in Haryana, and Aam Aadmi Party’s District President Mukesh Dagar Koch countered it and said that this statement has been given to divert attention from the waterlogging in Gurgaon. . Six years ago, the whole city came to a standstill in Gurgaon due to roads, alleys, highways, when Sudha Yadav’s statement came that the emergency fund would completely solve this problem in two years. But today history has repeated itself and exposed the character of BJP.

South Zone Deputy President Pankaj Beniwal ji called this statement the fear of Aam Aadmi Party in BJP, the same is visible in the rhetoric. Coordinator Surendra Singh Tanwar said that BJP had no other option but to make such a statement after seeing AAP’s garbage demonstration and huge crowd in the street corner. Dr Sarika Verma said that BJP is nervous after seeing the level of education in Delhi. And there is an uproar in their camp.

Praveen Sharma ji said that Madhu Azad, the Mayor of Gurgaon in Gujarat, was warned that every effort should be made to check the influence of the growing common man in Haryana. Former councilor Rajiv Yadav said that in view of the unexpected public support of the Aam Aadmi Party in Gujarat, this rhetoric is being done to stop the common man in Haryana and much more will be seen.

Senior leader Anuradha Sharma ji while targeting Sudha Yadav said that if the existence of a party is not visible, then what is the point of repeating its name.

Leader Sushila Kataria said that due to the corruption of the corporation waterlogging is happening and was forced to give orders to close the school, college and office. Due to this, there was a loss of children’s education and the GDP of the country will also have to be compensated for crores of rupees by levying taxes on the people. Coordinator Hari Singh Chouhan ji said that only Aam Aadmi Party can solve the problems of Gurgaon. This performance exposed the corporation.

Follow us on Facebook

Read More News 

 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *