गुरुग्राम : Rohit Madan – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया ।
गुरुग्राम क्षेत्र में लगते रतन विहार में हेल्प वी कैन संस्था के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लबालब भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम में भजन गायकों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।
संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दा पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित मदान, युवा जिला प्रभारी हिमांशू , युवा जिला सचिव चिराग, सदस्य मंजीत, समाजसेवी प्रधान नरेश बरवाल जी, समाज सेवी नवीन गोयल जी आदि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर संस्था के द्वारा आयोजित सुंदर समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
दा पावर ऑफ ह्यूमन राइट फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित मदान ने समारोह में उपस्थित सैकड़ों लोगों से आग्रह किया कि आप सभी भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर एक शपथ अवश्य लेकर जाएं की जीवन भर अपने माता पिता की सेवा करेंगे।
क्योंकि हमारे जीवन का मुख्य आधार ही हमारे माता-पिता है और आज वृद्ध आश्रमों में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या इस ओर इशारा कर रही है कि हम सभी को मिलकर माता पिता के प्रति सम्मान की भावना प्रत्येक आमजन के मन में जागृत करने के लिए एक साथ मिलकर प्रयास करना होगा और भारत के प्रत्येक व्यक्ति तक “माता पिता ही भगवान है।” मुहिम को पहुंचाना होगा ।
हेल्प वी कैन संस्था की डायरेक्टर सिमरन शर्मा, शर्मिला यादव, आरती व रवि ने “माता पिता ही भगवान है।” मुहिम की प्रशंसा की एवं विश्वास दिलाया कि वह अपनी संस्था के माध्यम से भी इस मुहिम में अपना सहयोग देंगे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभा रहे छोटे छोटे बच्चों को दा पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन व हेल्प वी केन संस्था के द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर रतन विहार आरडब्लूए के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी व सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु समारोह में उपस्थित रहे ।
Translated by Google
Gurugram : Rohit Madan – On the occasion of Shri Krishna Janmashtami, grand religious programs were organized by the devotees in different areas.
On the occasion of Krishna Janmashtami, a devotional program filled with bhajan evening and cultural programs was organized by Help We Can organization in Ratan Vihar, Gurugram area, in which bhajan singers as well as small children gave their presentations.
National President of The Power of Human Rights Foundation, Rohit Madan, Youth District Incharge Himanshu, Youth District Secretary Chirag, Member Manjeet, Social Worker Head Naresh Barwal, Social Worker Naveen Goyal etc. eminent persons of the society participated in the program organized by the organization. He praised the beautiful ceremony organized by the Kar Sanstha.
National President of The Power of Human Rights Foundation Rohit Madan urged hundreds of people present at the ceremony to take a vow on Lord Krishna Janmashtami that they will serve their parents throughout their life.
Because our parents are the mainstay of our life and today the increasing number of elderly people in old age homes is indicating that we all should work together to awaken the feeling of respect towards parents in the minds of every common man. Efforts have to be made together and “Parents are God” to every person of India. The campaign has to deliver.
Simran Sharma, Sharmila Yadav, Aarti and Ravi, director of Help We Can organization, said “Parents are God”. Praised the campaign and assured that he will cooperate in this campaign through his organization as well.
Small children participating in cultural programs were honored by The Power of Human Rights Foundation and Help We Can organization by giving them appreciation letters.
On this occasion, all the respected officials of Ratan Vihar RWA and eminent social workers and hundreds of devotees were present in the ceremony.
Follow us on Facebook