गुरुग्राम, (मनप्रीत कौर) : अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निधि समपर्ण अभियान के दौरान सामाजिक संस्थाओं ने भी साइबर सिटी को राममयी बनाने का फैसला किया है।
इसके लिए 14 फरवरी को “रन4राम” नाम से एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के हजारों लोग साइबर सिटी की सड़कों पर दौड़कर मंदिर निर्माण में अपना-अपना सहयोग देने के संकल्प के साथ-साथ लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करेंगे।
सामाजिक संस्था रेवा फाऊँडेशन और जय हिंद जनसेवा फाऊँडेशन के आह्वान पर आयोजित “रन 4 राम” मैराथन में अनेक सामाजिक संस्थाएं भी अपना सहयोग देंगी।
मैराथन की तैयारियों के लिए हुई सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। रेवा फाऊँडेशन के अध्यक्ष सुनील राव और जयहिंद जनसेवा फाऊँडेशन के अध्यक्ष यतेंद राव ने बताया कि ” रन 4 राम” मैराथन का शुभारम्भ 14 फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत संघचालक पवन जिंदल करेंगे।
सुनील राव ने बताया कि जब पूरे देश के लोग अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में अपना-अपना योगदान दे रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं को भी इसके लिए आगे आना चाहिए।
राव के मुताबिक मैराथन की रूपरेखा बनाकर रूट तैयार कर लिए गए हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जितने भी लोग मैराथन में दौडे़ंगे उन सबको रन 4 राम की एक-एक टी शर्ट दी जाएगी।
भगवा रंग की यह टी शर्ट पहनकर ही सभी इस मैराथन में हिस्सा लेंगे।
बैठक में मौजूद संस्था के महासचिव अरुण यादव एवं आरएसएस के विभाग बौद्धिक प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि यह मैराथन 5 किलोमीटर लंबी होगी, जो सेक्टर 29 के लेजरवैली पार्क के पास स्थित किंगडम आफ ड्रीम के नजदीक से शुरू होगी।
डीएलएफ में चक्कर लगाने के बाद किंगडम आफ ड्रीम के सामने ही समाप्त होगी। शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन के लिए भी वाट्स एप पर लिंग शेयर किए जाने शुरू कर दिए जाएंगे, जिस पर कोई भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
रन 4 राम के लिए आयोजित बैठक में भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अरुण यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरुग्राम विभाग के विभाग बौद्धिक प्रमुख विजय कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के मुकेश जेलदार, निःस्वार्थ कदम संस्था के महासचिव अरविंद सैनी, बादशाहपुर के नरेश यादव, श्याम यादव, सोच गुरुग्राम के मनीष चम, धर्म जागरण मंच के गुरुग्राम भाग संयोजक महेश डावरा, रतनेश कुमार, ओशो काले आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।