Viral Sach – गुरुग्राम : 14 February – अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निधि समपर्ण अभियान के दौरान सामाजिक संस्थाओं ने भी साइबर सिटी को राममयी बनाने का फैसला किया है।
इसके लिए 14 फरवरी को “रन4राम” नाम से एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के हजारों लोग साइबर सिटी की सड़कों पर दौड़कर मंदिर निर्माण में अपना-अपना सहयोग देने के संकल्प के साथ-साथ लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करेंगे।
सामाजिक संस्था रेवा फाऊँडेशन और जय हिंद जनसेवा फाऊँडेशन के आह्वान पर आयोजित “रन 4 राम” मैराथन में अनेक सामाजिक संस्थाएं भी अपना सहयोग देंगी।
मैराथन की तैयारियों के लिए हुई सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। रेवा फाऊँडेशन के अध्यक्ष सुनील राव और जयहिंद जनसेवा फाऊँडेशन के अध्यक्ष यतेंद राव ने बताया कि ” रन 4 राम” मैराथन का शुभारम्भ 14 फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत संघचालक पवन जिंदल करेंगे।
सुनील राव ने बताया कि जब पूरे देश के लोग अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में अपना-अपना योगदान दे रहे हैं तो ज्यादा से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं को भी इसके लिए आगे आना चाहिए।
राव के मुताबिक मैराथन की रूपरेखा बनाकर रूट तैयार कर लिए गए हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जितने भी लोग मैराथन में दौडे़ंगे उन सबको रन 4 राम की एक-एक टी शर्ट दी जाएगी। भगवा रंग की यह टी शर्ट पहनकर ही सभी इस मैराथन में हिस्सा लेंगे।
बैठक में मौजूद संस्था के महासचिव अरुण यादव एवं आरएसएस के विभाग बौद्धिक प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि यह मैराथन 5 किलोमीटर लंबी होगी, जो सेक्टर 29 के लेजरवैली पार्क के पास स्थित किंगडम आफ ड्रीम के नजदीक से शुरू होगी।
डीएलएफ में चक्कर लगाने के बाद किंगडम आफ ड्रीम के सामने ही समाप्त होगी। शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन के लिए भी वाट्स एप पर लिंग शेयर किए जाने शुरू कर दिए जाएंगे, जिस पर कोई भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
रन 4 राम के लिए आयोजित बैठक में भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अरुण यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गुरुग्राम विभाग के विभाग बौद्धिक प्रमुख विजय कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के मुकेश जेलदार, निःस्वार्थ कदम संस्था के महासचिव अरविंद सैनी, बादशाहपुर के नरेश यादव, श्याम यादव, सोच गुरुग्राम के मनीष चम, धर्म जागरण मंच के गुरुग्राम भाग संयोजक महेश डावरा, रतनेश कुमार, ओशो काले आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: During the fund dedication campaign of Rashtriya Swayamsevak Sangh being run for the construction of Lord Shri Ram’s temple in Ayodhya, social organizations have also decided to make Cyber City Ramamayi.
For this, a marathon named “Run4Ram” will be organized on 14th February. In which thousands of people of the city will run on the streets of the cyber city and pledge their cooperation in the construction of the temple, as well as make people aware in this regard.
Many social organizations will also cooperate in the “Run 4 Ram” marathon organized on the call of social organizations Reva Foundation and Jai Hind Janseva Foundation.
Its complete outline has been prepared in the meeting of social workers held for the preparations of the marathon. President of Reva Foundation, Sunil Rao and President of Jaihind Janseva Foundation, Yatend Rao told that the “Run 4 Ram” marathon will be inaugurated by Rashtriya Swayamsevak Sangh Haryana’s Prant Sanghchalak Pawan Jindal at 7.30 am on February 14.
Sunil Rao told that when the people of the whole country are contributing their respective contribution in the construction of Lord Shri Ram’s temple in Ayodhya, then more and more social organizations should also come forward for this.
According to Rao, the routes have been prepared by making an outline for the marathon and registration has also been started for it. He told that all the people who will run in the marathon will be given a T-shirt of Run 4 Ram. Everyone will participate in this marathon by wearing this saffron colored T-shirt.
The organization’s general secretary Arun Yadav and RSS intellectual head Vijay Kumar, who were present in the meeting, told that this marathon will be 5 km long, which will start near Kingdom of Dream, located near Leisure Valley Park, Sector 29.
After going around DLF, it will terminate in front of Kingdom of Dreams. From Friday, links will be started being shared on WhatsApp for registration as well, on which anyone can register.
In the meeting organized for Run 4 Ram, Arun Yadav, state convenor of BJP IT and social media, Vijay Kumar, intellectual head of Rashtriya Swayamsevak Sangh’s Gurugram department, Mukesh Zaildar of BJP Kisan Morcha, Arvind Saini, general secretary of Nisharth Kadam Sanstha, Naresh of Badshahpur. Yadav, Shyam Yadav, Manish Cham of Soch Gurugram, social workers like Mahesh Davra, Ratnesh Kumar, Osho Kale, Gurugram part convenor of Dharma Jagran Manch were present.
Follow us Facebook