Viral Sach – गुरुग्राम : दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट RWA सेक्टर 3, 5 & 6 ने बताया कि जापान टोक्यो ओलंपिक 2020 में जो पीयूष दुबे भारतीय हॉकी टीम के साथ कोच के रूप में गये हैं उनका सम्बंध हमारे सेक्टर 5 से है।
क्योंकि उनके बडे भाई श्रवण दुबे हमारे सेक्टर 5 में रहते हैं जोकि बहुत विद्वान ब्राह्मण और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। ये हमारे सेक्टर ओर गुड़गाँव की जनता के लिए बहुत ही प्रसंता व सम्मान की बात है।
भारतीय हॉकी टीम ने भारत में व अन्य देशों में जाकर जो अपने आपको इस ओलंपिक महा कुंभ के लिये तैयार किया उसमें भारतीय हेड कोच के रूप में आष्ट्रेलिया के निवासी ग्राहम रीड व कोच के रूप में पीयूष दुबे के सानिध्य में भारत की हॉकी टीम ने मेहनत की दोनों कोचों व टीम के साहसिक प्रयास से आज भारतीय हॉकी टीम टोक्यो अलिम्पिक का हिस्सा बनी।
भारत की ओर से आज 23 जुलाई 2021 को उद्घाटन समारोह में हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह व मुक्केबाज़ ओलिम्पक पदक विजेता श्रीमती एमसी मेरी कोम आज टोक्यो अलिम्पिक में भारत देश की ओर से ध्वजवाहक होंगें। जिसका समय शाम 4:30 पर रहेगा।
श्रवण दुबे ने हमें बताया कि मेरा छोटा भाई पीयूष कुमार दुबे विश्व खेल के महाकुंभ टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय हॉकी टीम के कोच के रूप में प्रतिभाग करने के लिए गए हैं ।
पीयूष दुबे FIH क्वॉलिफ़ायड हॉकी कोच हैं तथा उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक करने के पश्चात NIS पटियाला से हॉकी प्रशिक्षण के गुर सीखे तथा यूनिवर्सिटी ओफ़ बर्मिंघम इंग्लैंड से स्पोर्ट्स साइयन्स तथा कोचिंग की शिक्षा प्राप्त की है।
वर्तमान में वे साई सोनीपत के हॉकी के नैशनल सेंटर ओफ़ एक्सेलेन्स में बतौर प्रशिक्षक कार्यरत हैं, जहाँ से उन्होंने दर्जन भर से भी अधिक अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट हॉकी खिलाड़ियों को तैयार किया है तथा अनेक राष्ट्रीय स्तर के मेडलिस्ट हॉकी खिलाड़ियों को तैयार किया है।
वर्तमान में मेरा छोटा भाई भारतीय पुरुष हॉकी टीम में बतौर प्रशिक्षक 2019 से है।
मुझे पूरी आशा है की इस बार भारतीय हॉकी टीम टोक्यो 2020 Olympic में निश्चित पोडीयम फ़िनिश करेगी।
भारतीय हॉकी टीम अपने Olympic अभियान का आग़ाज़ 24 तारीख़ से न्यू ज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए करेगी।
पण्डित माँगे राम शर्मा वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन ने कहा की ये हम सभी के लिए सम्मान की बात पीयूष Dubey भारतीय हॉकी टीम के कोच हैं ओर हमें उम्मीद है हमारी भारतीय हॉकी टीम टोक्यो अलिम्पिक मैं स्वर्ण पदक लेकर आएगी ओर दुनिया मैं भारत देश का नाम रोशन करेगी।
शशिकांत शर्मा वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन महा सचिव व विनोद वशिष्ठ ने कहा की हम सेक्टर में हॉकी टीम की जीत के लिए सेक्टर की आर॰डबल्यू॰ए॰ के साथ मिलकर हम आचार्य राघवेंद्र भट्ट जी से हवन ओर पुजा पाठ करवाएँगें ओर सभी की तरफ से भगवान से प्रार्थना करेंगें की हमारी भारतीय हॉकी टीम अबकि बार स्वर्ण पदक लेकर आए ओर हमारे सेक्टर ओर गुड़गाँव ओर हरियाणा ओर भारत देश का नाम रोशन करे।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Dinesh Vashishtha President RWA Sector 3,5 & 6 told that Piyush Dubey who has gone as a coach with the Indian hockey team in Japan Tokyo Olympics 2020 is related to our Sector 5.
Because his elder brother Shravan Dubey lives in our Sector 5 who is very learned Brahmin and social worker. It is a matter of great pleasure and honor for our sector and the people of Gurgaon.
The Indian hockey team prepared itself for this Olympic Maha Kumbh by going to India and other countries, in which the Indian hockey team worked hard under the supervision of Australia’s resident Graham Reid as Indian head coach and Piyush Dubey as coach. Due to the courageous efforts of both the coaches and the team, today the Indian hockey team became a part of the Tokyo Olympics.
Hockey team captain Manpreet Singh and boxer Olympic medalist Mrs. MC Mary Kom will be the flag bearers on behalf of India in the Tokyo Olympics today at the opening ceremony on behalf of India on 23 July 2021. Whose time will be at 4:30 pm.
Shravan Dubey told us that my younger brother Piyush Kumar Dubey has gone to participate in the Tokyo Olympics as the coach of the Indian hockey team.
Piyush Dubey is FIH Qualified Hockey Coach and has learned the tricks of Hockey Coaching from NIS Patiala after completing his Masters from University of Allahabad and Sports Science and Coaching from University of Birmingham England.
He is currently working as a coach at the National Center of Excellence in Hockey, SAI Sonipat, from where he has produced more than a dozen international medalist hockey players and many national level medalist hockey players.
Presently my younger brother is in the Indian men’s hockey team as a coach since 2019.
I have every hope that this time the Indian hockey team will get a definite podium finish in the Tokyo 2020 Olympics.
The Indian hockey team will start its Olympic campaign playing against New Zealand from 24th.
Pandit Mange Ram Sharma World Brahmin Federation said that it is a matter of honor for all of us that Piyush Dubey is the coach of Indian hockey team and we hope that our Indian hockey team will bring gold medal in Tokyo Olympics and will make India proud in the world. .
Shashikant Sharma World Brahmin Federation General Secretary and Vinod Vashisht said that for the victory of the hockey team in the sector, we will get Acharya Raghavendra Bhatt ji to perform Havan and Puja recitation with RWA of the sector and God on behalf of all. Will pray that our Indian hockey team brings gold medal this time and brings laurels to our sector, Gurgaon, Haryana and India.
Follow us on Facebook