Viral Sach : हरियाणा प्रदेश Safai Karamchari Union के प्रधान गौरव टांक अपने दल बल के साथ कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। उनको और उनके सभी साथियों को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कांग्रेस की सदस्यता दी।
इस मौके पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव समेत कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंकज डावर ने बताया कि बीते 7 साल से गुरुग्राम में कर्मचारियों के साथ भेदभाव व पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कार्य किया जा रहा है।
गौरव टांक प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के प्रधान हैं, इनके यूनियन में 500 से अधिक पदाधिकारी शामिल है। पंकज डावर में बताया कि इसी साल निगम के सैकड़ों सफाई कर्मियों को हटाकर दूसरे कर्मचारियों को काम पर रख लिया गया था जिसकी मांग को लेकर बीते कुछ महीनों तक सभी कर्मचारी धरने पर नगर निगम के बाहर बैठे थे।
कांग्रेस की ओर से इन सभी कर्मचारियों की मांग का समर्थन किया गया था और सभी कर्मचारियों को बहाल करने की मांग भी की गई थी जिस पर निगम प्रशासन की ओर से लिखित में कर्मचारियों की बहाली का आश्वासन देकर धरना खत्म करा दिया गया था और 15 से 20 दिन के अंदर सभी कर्मचारियों की बहाली की बात की गई थी, लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं के दबाव और कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारियों के कारण अब तक कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया है।
पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस सभी कर्मचारियों के साथ है। निगम प्रशासन की ओर से अगर कर्मचारियों को जल्द बहाल नहीं किया गया तो इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस नौकरी से हटाए गए सभी कर्मचारियों के साथ सड़कों पर उतरेगी और बड़ा प्रदर्शन करेगी जिसके लिए किसी की घटना के लिए खुद निगम प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।
Translated by Google
Viral News: Gaurav Tank, head of Haryana Pradesh Safai Karamchari Union, along with his party force, joined the Congress under the leadership of Congress Business Cell Chairman Pankaj Davar. State Congress President Kumari Selja gave Congress membership to him and all his colleagues.
On this occasion, along with former minister Captain Ajay Yadav, other Congress officials were also present. Giving information about the program, Pankaj Davar said that for the last 7 years, work is being done in Gurugram under discrimination and political conspiracy against the employees.
Gaurav Tank is the head of the cleaning workers of the state, his union includes more than 500 office bearers. Pankaj Davar told that in the same year, hundreds of sanitation workers of the Corporation were removed and other employees were hired, on whose demand all the employees were sitting outside the Municipal Corporation on a dharna for the last few months.
The demand of all these employees was supported by the Congress and there was also a demand for reinstatement of all the employees, on which the picket was ended by the corporation administration assuring the reinstatement of the employees in writing and from 15 There was talk of reinstatement of all the employees within 20 days, but due to the pressure of some BJP leaders and some corrupt officials, the employees have not been reinstated till now.
Pankaj Davar said that Congress is with all the employees. If the employees are not reinstated soon by the corporation administration, then on this issue, the Congress will come out on the streets with all the fired employees and hold a big demonstration, for which the corporation administration itself will be responsible for any incident.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube