Viral Sach : Sain Samaj – पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल को सेन समाज कल्याण समिति ने अपनी दो मांगों को लेकर पत्र सौंपा है। इस पत्र के माध्यम से हरियाणा सरकार से इन मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
सेन समाज कल्याण समिति की ओर से पत्र में कहा गया है कि सेन समाज सदा भारतीय जनता पार्टी का समर्थक रहा है। भविष्य में समाज साथ रहेगा। समाज ने सदा समाज, देश, प्रदेश हित में काम किया है। यह गौरवान्वित समाज है। इसे आमतौर पर नाई कहकर भी संबोधित किया जाता है।
नाई शब्द एक तरह से अपमानित करने जैसा है। इसलिए इस शब्द की जगह सेन समाज किया जाए। इसके लिए हरियाणा सरकार नोटिफिकेशन जारी करे, ताकि सेन समाज का नाम समाज में सम्मान के साथ लिया जा सके।
दूसरी मांग में समाज के लोगों ने कहा है कि हर साल 4 दिसम्बर को सेन दिवस मनाया जाता है। यह दिन सेन समाज के लिए गर्व और गौरव का दिवस है। इस दिवस पर हरियाणा राज्य में अवकाश घोषित किया जाए। पत्र सौंपने वालों में सेन कल्याण समिति के प्रधान डा. रमेश जैन, महेंद्र कुमार सेन महासचिव, बलजीत सेन, अनूप सेन, डा. सुनील सेन, गिल्लू राम, तस्वीर सेन, पप्पू आदि शामिल रहे।
इन मांगों को लेकर नवीन गोयल ने कहा कि उनकी इस मांगों को सरकार तक जरूर पहुंचाया जाएगा। सरकार से यह अनुरोध भी करेंगे कि तथ्यों के आधार पर इन मांगों पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि चाहे भारतीय जनता पार्टी हो या पार्टी की सरकार हो।
दोनों ही मंचों पर सभी बिरादरियों, सभी व्यक्तियों, महान विभूतियों, महापुरुषों का आदर, सत्कार और सम्मान किया जाता है। हरियाणा में मनोहर सरकार में पहली बार हो रहा है कि हर महापुरुष की जयंती मनाई जा रही है। चाहे किसी भी जाति से संबंधित हों या सर्वजातीय तौर पर हों, सरकार सभी महापुरुषों का उचित मान-सम्मान कर रही है।
नवीन गोयल ने कहा कि प्रदेश में एकता और भाईचारा मजबूत रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है। सर्व समाज सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहा है। सरकार की यह सफलता है कि हर वर्ग सरकार को हर स्तर पर लाभ पहुंचाने का काम करता है।
Translated by Google
Viral Sach : Sain Samaj – Sen Samaj Kalyan Samiti has handed over a letter to BJP Haryana chief Naveen Goyal regarding its two demands. Through this letter, the Haryana government has been demanded to take positive action on these demands.
In the letter on behalf of Sen Samaj Kalyan Samiti, it has been said that Sen Samaj has always been a supporter of the Bharatiya Janata Party. Society will be together in future. The society has always worked in the interest of the society, the country and the state. It is a proud society. It is also commonly addressed as barber.
The word barber is like insulting in a way. That’s why this word should be replaced by Sen Samaj. For this, Haryana government should issue notification, so that the name of Sen Samaj can be taken with respect in the society.
In the second demand, the people of the society have said that Sen Diwas is celebrated every year on 4th December. This day is a day of pride and glory for the Sen community. This day should be declared a holiday in the state of Haryana. Those who handed over the letter included Dr. Ramesh Jain, Head of Sen Welfare Committee, Mahendra Kumar Sen, General Secretary, Baljit Sen, Anoop Sen, Dr. Sunil Sen, Gillu Ram, Chikhar Sen, Pappu etc.
Regarding these demands, Naveen Goyal said that his demands will definitely be conveyed to the government. Will also request the government to consider these demands on the basis of facts. He said that whether it is the Bharatiya Janata Party or the party’s government.
In both the forums, all the fraternities, all individuals, great personalities, great men are respected, felicitated and honoured. It is happening for the first time in the Manohar government in Haryana that the birth anniversary of every great man is being celebrated. Be it belonging to any caste or caste, the government is giving due respect to all the great men.
Naveen Goyal said that the government is working under the leadership of Chief Minister Manohar Lal to strengthen unity and brotherhood in the state. Sarva Samaj is taking advantage of the policies, programs and schemes of the government. It is the success of the government that every section works to benefit the government at every level.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube