Gurugram

Sangati Foundation ने सीएसआर के तहत किया शौचालय का निर्माण

Sangati Foundation

Viral Sach :- गुरूग्राम,  Sangati Foundation – निगम गुरूग्राम के सहयोग से संगति फाऊंडेशन द्वारा अपने सीएसआर फंड से सैक्टर-14 में एक शौचालय का निर्माण किया गया है। यह शौचालय विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों के इस्तेमाल के लिए बना है।

दुर्लभ शौचालय में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए रेंप बनाकर ऐसी व्यवस्था की गई है कि उनकी व्हील चेयर बिना किसी रूकावट के शौचालय में प्रवेश कर सके। इस वर्ग की आवश्यकताओं को देखते हुए स्लाईडिंग दरवाजों का प्रावधान किया गया है।

इस शौचालय में वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग जन के लिए लगाई गई शौचालय सीट के इस्तेमाल हेतु हैंडल का प्रावधान किया गया है। शौचालय में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे वॉश बेसिन, लाईट व केयर टेकर रूम आदि उपलब्ध करवाई गई हैं। इस शौचालय के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक जसप्रीत कौर द्वारा जगह उपलब्ध करवाई गई है।

नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का बेहतर रख-रखाव किया जा रहा है तथा शौचालयों पर बेहतरीन पेंटिंग बनाई गई हैं, जिससे इनकी सुंदरता और भी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि सैक्टर-14 में संगति फाऊंडेशन द्वारा बनाए गए शौचालय जैसी सुविधाएं अन्य स्थानों पर भी उपलब्ध करवाने की बात कही है तथा कॉरपोरेट्स से आह्वान किया कि है वे आगे आकर शहर के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाएं।

WhatsApp Image 2022 01 18 at 11.36.29 1

Translated by Google 

Viral Sach :- Gurugram, Sangati Foundation – A toilet has been constructed in Sector-14 by Sangati Foundation with its CSR funds in collaboration with Corporation Gurugram. This toilet is specially made for the use of senior citizens and differently-abled people.

For the convenience of senior citizens and differently-abled people, a ramp has been made in the rare toilet so that their wheel chair can enter the toilet without any hindrance. Keeping in view the requirements of this section, provision of sliding doors has been made.

In this toilet, a handle has been made for the use of the toilet seat installed for senior citizens and disabled people. All necessary facilities like wash basin, light and care taker room etc. have been provided in the toilet. The space for this toilet has been made available by Jaspreet Kaur, Administrator, Haryana Urban Development Authority.

According to Dr. Vaishali Sharma, Additional Commissioner, Municipal Corporation, Gurugram, the public and community toilets built by the Municipal Corporation, Gurugram at various places in the city are being maintained better and the toilets have been painted with excellent paintings, due to which their beauty has increased even more. has increased.

He said that facilities like toilets made by Sangati Foundation in Sector-14 should be made available at other places as well and called upon the corporates to come forward and fulfill their social responsibility towards the city.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *