अशोक राठी की हत्या का बदला लेने के लिए की थी सरपंच मनोज की हत्या
Viral Sach
January 16, 2021
Crime
No Comment
गुरुग्राम, (प्रवीन कुमार ) गाँव अलीपुर के सरपंच मनोज की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वान्छित 1-1 लाख रुपयों के 02 ईनामी व 01 अन्य साथी सहित कुल 03 कुख्यात बदमाशों को अपराध शाखा सैक्टर-40, अपराध शाखा सैक्टर-39 व अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जा से कुल 05 पिस्टल, 04 देशी कट्टा, 36 जिन्दा कारतूस, 02 मोबाईल फोन व 01 wifi डोंगल पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए है।
पूछताछ में जानकारी मिली की अपने साथी अशोक राठी की हत्या का बदला लेने की नीयत से आरोपियों ने अपने साथियों के कहने पर गोली मारकर हत्या की वारदात को अन्जाम दिया था ।
इससे पहले इस मामले में 05 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश सहित कुल 04 आरोपियों किया जा चुका है गिरफ्तार, जिनके कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 पिस्तौल व 03 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए थे । अब तक इस मामले में कुल 07 आरोपियों को काबू किया जा चुका है ।
Leave your comment