गुरुग्राम, (मनप्रीत कौर ) : रविवार को आरडब्ल्यूए सेक्टर 45 की नई कार्यकरिणी का गठन किया गया। इस दौरान विभिन्न पदाधिकारी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गये।
इस दौरान ओमप्रकाश यादव को प्रधान ,डा ललित मोहन मनोचा को उपप्रधान, गुलाब सिंह कटारिया को उपप्रधान , पुनीत पाहवा को महासचिव, सतपाल वीर को खजांची, सुनीता यादव सांस्कृतिक सचिव एवं कुल 21 सदस्य व पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गये।
अमीर सिंह यादव जी( जो संस्था के दो कार्यकालों में प्रधान रहे) की प्रेरणा से और एच एल तनेजा की सरपरस्ती में ये चुनाव निर्विवाद रूप मे सम्पन्न हुए।
इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने निवर्तमान सदस्यों की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन तो किया ही ,उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प भी लिया।सेक्टर में अनेक प्रबुद्ध सदस्यों के मार्ग दर्शन में RWA और अधिक तत्प्रता से सचेत रहने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।