Viral Sach : गुरुग्राम में Independence Day धूमधाम के साथ मनाया गया शहर के सभी स्कूलों और निजी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।
डीएलएफ फेस 3 के सिटी कान्वेंट स्कूल और मानव सेवा एनजीओ द्वारा किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर पहुंचे जिन्होंने दोनों ही स्थानों पर पहुंचकर झंडारोहण किया और सिटी कान्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों की खूब सराहना की।
पंकज डावर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उन्होंने सभी लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हो गया था उसके बाद से ही देश में शिक्षा की ऐसी अलक जगी कि आज हमारा देश विश्व में एक अलग ही पहचान रखता है।
उन्होंने स्कूल के बच्चों से भी कहा कि शिक्षा के जरिए ही हम हम अपने उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं। आज शिक्षा के बिना भविष्य अंधकार में है। इसलिए स्कूल के सभी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हैं और आशा भी करते हैं कि सभी बच्चे एक दिन जरूर अपना नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर सिटी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल आर्य महेश चंद्र, जय सिंह हुड्डा, एडवोकेट सूबे सिंह यादव अमित कोचर विपिन तनेजा मुकेश सिंगला मुकेश अहूजा कुलदीप सिंह एवं मानव सेवा एनजीओ में हुए कार्यक्रम में पूजा संधू समेत विभिन्न कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Independence Day was celebrated with pomp in Gurugram Various cultural programs were also organized on Independence Day in all the schools and private institutions of the city.
Senior Congress leader Pankaj Davar arrived as the chief guest in the program organized by City Convent School of DLF Phase 3 and Manav Sewa NGO, who reached both the places and hoisted the flag and appreciated the children who presented cultural programs at City Convent School. of.
Pankaj Davar said that children are the future of the country, he appealed to all the people and said that our country became independent on August 15, 1947, since then such a spark of education arose in the country that today our country has a different identity in the world. keeps.
He also told the school children that only through education we can fulfill our purpose. Today without education the future is in darkness. That’s why we appreciate the various programs presented by all the children of the school and also hope that all the children will definitely make their name bright one day.
On this occasion, Principal of City Convent School Arya Mahesh Chandra, Jai Singh Hooda, Advocate Sube Singh Yadav, Amit Kochar, Vipin Taneja, Mukesh Singla, Mukesh Ahuja, Kuldeep Singh and various workers including Pooja Sandhu were present in the program organized at Manav Sewa NGO.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube