Viral Sach : हरियाणा कांग्रेस में चल रहे राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष Selja Kumari लगातार अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर राजनैतिक जानकारियां ले रही है।
बुधवार को उन्होंने हरियाणा व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर से मुलाकात की और कहा कि उनका शुरू से उद्देश्य रहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाए। जिसको लेकर समय-समय पर कार्यकर्ताओं से मिलकर विचार विमर्श करती हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कुछ बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेता कांग्रेस के संपर्क में है जो कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं।
फिलहाल इस संबंध में कुमारी शैलजा ने ऐसा कुछ कहा नहीं लेकिन उन्होंने इशारा जरूर किया कि जल्द ही पार्टी से कई बड़े नेता जुड़ेंगे। कुमारी शैलजा ने कहा कि मौजूदा दौर में भाजपा सत्ता पर काबिज है।
इस सरकार में प्रदेशवासियों के हालात बद से बदतर हो रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी लोग जन समस्याओं को उजागर करें और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।
भाजपा की सरकार दावे भले ही बड़े-बड़े करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। भाजपा से भोली भाली जनता को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि विकराल गर्मी के सीजन में यह सरकार आम लोगों को बिजली और पानी भी नहीं दे पा रही हैं। सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और उनकी समस्याओं को समझ कर इसका निदान कराने में अपनी भूमिका निभाएं।
Translated by Google
Viral Sach: In the midst of the ongoing political upheaval in the Haryana Congress, State Congress President Kumari Selja is constantly taking political information from her workers.
On Wednesday, he met Haryana Business Cell Chairman Pankaj Davar and said that his aim from the beginning has been to take the party workers forward. About which she discusses with the workers from time to time. It is being told that veteran leaders of some big parties in the state are in touch with the Congress who want to join the Congress party.
At present, Kumari Selja did not say anything like this in this regard, but she definitely hinted that soon many big leaders will join the party. Kumari Selja said that at present the BJP is in power.
The condition of the people of the state is getting worse in this government. He told the workers that everyone should highlight the problems of the people and take the policies of the party to the people.
The BJP government may make tall claims but the ground reality is something else. The BJP is working to break its political bread by misleading the innocent people. He told the workers that this government is not even able to provide electricity and water to the common people during the scorching summer season. All the workers should go among the public and understand their problems and play their role in solving them.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube