Viral Sach – गुरुग्राम : संकट मोचन धाम, रामलीला ग्राउंड, सदर बाजार, गुरुग्राम में Shri Shyam Pariwar Foundation, गुरुग्राम द्वारा गरीब लोगों के लिये वैक्सिनशन कैम्प का आयोजन किया।
संस्था के संरक्षक नवीन गुप्ता व रोशन लाल मंगला व माननीय सदस्य अजय गोयल ने बताया कि श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन द्वारा आज चौथा निःशुल्क वैक्सिनशन कैम्प का आयोजन किया गया है व श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन लगातार वैक्सीन कैम्प लगवाना चाहते है।
इस कड़ी में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला का तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया कि वो एक फ़ोन कॉल पर की संस्था के किसी भी सामाजिक कार्य के लिए अर्द्ध रात्रि भी तैयार रहते है।
इस दौरान आज श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन के अध्य्क्ष पुनीत अग्रवाल ने बताया कि आज 181 लोगो को यह वैक्सीन लगाई गई है।
पुनीत अग्रवाल ने बताया कि मोदी जी की ये मुहिम काबिले तारीफ है और देश को इस संकट से बचाने के लिये सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: Vaccination camp for poor people was organized by Shri Shyam Pariwar Foundation, Gurugram at Sankat Mochan Dham, Ramlila Ground, Sadar Bazar, Gurugram.
Patrons of the organization Naveen Gupta and Roshan Lal Mangla and honorable member Ajay Goyal told that today the fourth free vaccination camp has been organized by Shri Shyam Parivar Foundation and Shri Shyam Parivar Foundation wants to organize vaccine camps continuously.
In this episode, wholeheartedly congratulated Gurugram MLA Sudhir Singla that he is ready even in the middle of the night for any social work of the organization on a phone call.
During this today, President of Shri Shyam Parivar Foundation, Puneet Agarwal told that 181 people have been given this vaccine today.
Puneet Aggarwal told that this campaign of Modi ji is commendable and everyone must get vaccinated to save the country from this crisis.
Follow us on Facebook