Viral Sach – Sector 57 – गुरूग्राम, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को सैक्टर-57 में अवैध झुग्गियों को हटाकर बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया।
शुक्रवार को सहायक अभियंता (इनफोर्समैंट) आरके मोंगिया के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता रामपाल मान व हरीओम की टीम पुलिस बल लेकर सैक्टर-57 में पहुंची।
यहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से झुग्गियां बनाई हुई थी। टीम ने जेसीबी की मदद से 40 से अधिक झुग्गियों का सफाया किया तथा बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की कार्रवाई की।
किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।
Translated by Google
Viral Sach – Sector 57 – Gurugram, Municipal Corporation Gurugram is continuously taking action against illegal encroachment and encroachment on government lands.
In this episode, illegal slums in Sector-57 were removed on Friday and valuable land was freed from encroachment.
On Friday, under the leadership of Assistant Engineer (Enforcement) RK Mongia, the team of junior engineers Rampal Mann and Hariom reached Sector-57 with the police force.
Here slums were built illegally by encroachment on government land. The team eliminated more than 40 slums with the help of JCB and took action to get the valuable land encroached upon.
Police force was present on the spot to deal with any kind of protest situation.
Follow us on Facebook