Viral Sach । Aggarwal Vaish Samaj हरियाणा की युवा एवं छात्र इकाई द्वारा श्री खाटू श्याम जी की सेठ सांवरा धर्मशाला में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बिजनेस एवं मीडिया प्रबंधन पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बिजनेस मैनेजमेंट पर ईईपीसी के उत्तर भारत के रीजनल डायरेक्टर राकेश सूरज, मीडिया प्रबंधन पर असिस्टेंट प्रोफेसर पुलकित जैन, टीम रणनीति पर मोटीवेटर पर अरुण सर्राफ, चुनाव प्रबंधन पर डॉ. अनिल सिंघानिया, श्रीराम कॉलेज की मोटीवेटर प्रोफेसर सपना बंसल और मोटिवटर रमेश सिंगला ने अपने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन, महारानी लक्ष्मी एवं श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमा के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। ट्रेनरों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया।
अपने संबोधन में रीजनल डायरेक्टर राकेश सूरज ने कहा कि अग्रवाल समाज का देश के व्यापार में एक महत्वपूर्ण रोल रहा है। अग्रवाल सरनेम आते ही उनमें बिजनेस अपने आप ही जुड़ जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में फैमिली बिजनेस की मान्यता घटती जा रही है।
यह कटु सत्य है कि फैमिली बिजनेस तीसरी पीढ़ी में आते-जाते खत्म हो जाता है। फैमिली बिजनेस मानव की शरीर की तरह से होता है, जिसे एक दिन खत्म हो जाना है। हमें अपना व्यवसाय मानव शरीर की तरह नहीं, बल्कि एक संस्था की इस तरह से चलाना होगा। अगर हम अपने व्यापार को एक संस्था की तरह से चलाएंगे तो वह दिन दूनी रात चौगुनी करेगा।
आज बड़ी-बड़ी कंपनियों के कोई मालिक नहीं है, बल्कि उन्हें संस्थाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्लानिंग के कोई बिजनेस नहीं चल सकता, इसलिए व्यापार को चलाने के लिए एक व्यापक तैयारी करें। हमें अपने व्यापार में सारा काम खुद अपने हाथों में ना रखकर उन लोगों को सौंप देना चाहिए जो कि उसके लायक हैं।
हर व्यापारी को देश और विदेश की ताजातरीन घटनाओं की व्यापक जानकारियां होनी चाहिए। व्यापार के क्षेत्र में क्या कुछ चल रहा है और सरकार क्या-क्या पॉलिसी बना रही है, उसका पता होना चाहिए। इसके अलावा बिजनेस करते वक्त सामान्य ज्ञान का भी होना भी बेहद जरूरी है और यह सब जानकारी हमें अखबारों को पढऩे, टीवी चैनल उसको देखने व सोशल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती हैं। हमें सरकार के विभिन्न विभागों का पता होना चाहिए, ताकि उन विभागों द्वारा जारी की जा रही स्कीमों का हम लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि हम किसी प्रोडक्ट्स को बनाकर अपने पास तक ही सीमित ना रखें, बल्कि उसे डिस्प्ले में लाएं और उसकी ब्रांडिंग करें। कहा भी गया है कि जो दिखता है वही बिकता है। भारतीय व्यापारी की सबसे बड़ी कमी यह है कि वह सामने वाले के आगे बहुत जल्द सबकुछ खोल कर रख देता है और सामने वाला उसका मौका लगते ही लाभ उठा लेता है। इसलिए हमे अपने इमोशन पर काबू रखकर अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
बिजनेस में सप्लाई चेन और विश्वास की भावना अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। व्यापार में कभी भी देखा देखी नहीं करनी चाहिए और हर वक्त एक बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यापारी को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले अवार्डो विभिन्न प्रकार के आवासों के लिए हैं फार्म जरूर भरना चाहिए।
इस बात की कतई चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह अवार्ड हमें मिलेगा भी या नहीं। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि व्यापार में मुंह जबानी कोई कार्य ना करें। जो भी काम करें वह लिखित में होना चाहिए। किसी भी कंपनी की अपना एक डोमेन होना ही चाहिए, जिससे व्यापार में उसकी प्रतिष्ठा बढ़ सके।
डिजिटल मीडिया प्रचार का बहुत बड़ा प्लेटफार्म: प्रो. पुलकित जैन
अपने संबोधन में डिजिटल मीडिया प्रबंधन के एक्सपर्ट प्रोफेसर पुलकित जैन ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। जीवन का कोई भी क्षण सोशल मीडिया से अछूता नहीं है। डिजिटल मीडिया अपने आप में प्रचार का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। सोशल मीडिया अपने आप में बहुत बड़ी ताकत है। जो व्यक्ति सोशल मीडिया में नहीं है, उसका जीवन डायनासोर के जीवन के समान समझा जा सकता है।
सोशल मीडिया में कंटेंट और सर्च इंजन अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है। सोशल मीडिया ने कोरोना महामारी की मुश्किल की घड़ी में मानव की हर स्तर पर सहायता की है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर हर यूजर को एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए। जो व्यक्ति सोशल मीडिया में है उसे हर रोज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट अवश्य करनी चाहिए।
उन्होंने हैश टैग का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से हम अपनी एक्टिविटी को बहुत जल्द संख्या लोगों तक पहुंचा सकते हैं। कोई भी संदेश छोटा नहीं होता। आपके द्वारा पोस्ट की गई हर एक्टिविटी का समाज में गहरा प्रभाव पड़ता है और एक विशेष संदेश जाता है। उन्होंने विशेष रूप से ताकीद करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में कुछ भी नहीं छुपाया जा सकता, इसलिए डिजिटल मीडिया में सोच समझकर ही पोस्ट करनी चाहिए और बच्चों को इससे दूर रहना चाहिए।
सोशल मीडिया में पॉजिटिविटी के साथ साथ नेगेटिवीटी भी शामिल है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग सोशल बनते हैं और उनका सामाजिक जीवन में एक विशेष दायरा भी बढ़ता है। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को विशेष रूप से कहा कि सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट का रिस्पांस जरूर दें। वह रिस्पांस लाइक, कमेंट और इमोजी के माध्यम से भी दिया जा सकता है। सेमिनार के समापन पर ट्रेनरों को स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया।
Translated by Google
Viral Sach – A special seminar on Business and Media Management was organized by the youth and student unit of Aggarwal Vaish Samaj Haryana on the second day of the ongoing training camp at Shri Khatu Shyam ji’s Seth Sanwara Dharamshala.
On this occasion, EEPC North India Regional Director Rakesh Suraj on Business Management, Assistant Professor Pulkit Jain on Media Management, Arun Sarraf on Team Strategy Motivator, Dr. Anil Singhania on Election Management, Professor Sapna Bansal and Motivator Ramesh of Shri Ram College were present on the occasion. Singla kept his views.
The program was presided over by Ashok Buwaniwala, State President of Aggarwal Vaish Samaj. The program was inaugurated by lighting the lamp by the guests in front of the idols of Maharaja Agrasen, Maharani Lakshmi and Shri Khatu Shyam ji. The trainers were felicitated by giving bouquets and organ clothes.
In his address, Regional Director Rakesh Suraj said that Agrawal community has played an important role in the country’s business. As soon as the Agarwal surname comes, business automatically gets added to them. He said that in today’s era, the recognition of family business is decreasing.
It is a bitter truth that the family business ends in the third generation. Family business is like a human body, which has to end one day. We have to run our business not like a human body, but like an organization. If we run our business like an organization, it will double day and night.
Today there is no owner of big companies, rather they are being run by institutions. He said that no business can run without any planning, so make a comprehensive preparation to run the business. We should not keep all the work in our own hands and hand it over to those people who deserve it.
Every businessman should have comprehensive knowledge of the latest happenings in the country and abroad. It should be known what is going on in the field of business and what policies the government is making. Apart from this, it is also very important to have common sense while doing business and all this information can be available to us by reading newspapers, watching TV channels and on social platforms. We should know the various departments of the government, so that we can take advantage of the schemes being issued by those departments.
He said that we should not make any products and keep them confined to ourselves, rather bring them on display and do branding. It has also been said that what is seen is sold. The biggest shortcoming of an Indian businessman is that he exposes everything very quickly to the person in front of him and the person in front takes advantage of his opportunity. That’s why we should pay special attention to the quality of our products by controlling our emotions.
Supply chain and sense of trust play an important role in business. One should never blindly watch in business and be ready for a change at all times. He said that every businessman must fill the award forms given by the government for different types of houses.
We should not worry about whether we will get that award or not. He specially said that do not do any work by word of mouth in business. Whatever work should be done should be in writing. Any company must have its own domain, so that its reputation in the business can increase.
Big platform for digital media promotion: Prof. Pulkit Jain
In his address, Expert Professor of Digital Media Management Pulkit Jain said that today’s era is the era of social media. No moment of life is untouched by social media. Digital media in itself is a huge platform for promotion. Social media is a huge force in itself. The life of a person who is not in social media can be compared to the life of a dinosaur.
Content and search engines play a very important role in social media. Social media has helped humans at every level in the difficult times of the Corona epidemic. We can do branding of our products through social media. Every user must do activity on social media. The person who is in social media must post everyday on his/her social media platform.
Referring to the hash tag, he said that through this we can spread our activity to a large number of people very quickly. No message is too small. Every activity you post has a deep impact in the society and sends a special message. He specially warned that nothing can be hidden in social media, so posting in digital media should be done after thinking and children should stay away from it.
Social media includes positivity as well as negativity. People become social through social media and a special scope in their social life also increases. He specially told the social media users to respond to the posts posted on social media. That response can also be given through likes, comments and emojis. At the end of the seminar, the trainers were awarded with mementos.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube