Viral Sach :- गुडग़ांव विकास मंच का चुनाव राजीव नगर ईस्ट स्थित भगवान परशुराम परामर्श केंद्र में हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से समाज सेविका अलीशा तोमर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
गुडग़ांव विकास मंच के नवनियुक्त सचिव अजय शर्मा ने बताया कि एक वर्ष के लिए अध्यक्ष सभी की सहमति से बनाए जाते हैं। इस प्रक्रिया को प्रत्येक वर्ष मई में किया जाता है। जिसमें पूर्व अध्यक्ष डॉ. पुष्पा धनखड़ के कार्यकाल में अनेक सामाजिक कार्य हुए हैं। नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन सभी की सहमति से हुआ। जिनमें उपाध्यक्ष दीपक कटारिया एडवोकेट, चंदा शर्मा, अनु अहीर, अभिषेक ठाकुर, पिंकी तोमर को बनाया गया। संरक्षक के रूप में कल्याण सिंह शर्मा पूर्व आईआरएस, डॉ. डीपी गोयल, डॉ. पुष्पा धनखड़, बनवारी लाल शर्मा, खजांची डॉक्टर सुषमा पवार, सचिव अजय शर्मा, सह-सचिव सोनाली बत्रा व राज चौहान को मंच के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य निशा भारद्वाज, वैशाली तोमर, डॉ. कुलदीप नैन, डॉ. मंगल कटारिया, अमिता सिंह, सरोज यादव, गीता, अजीत यादव, बलजीत कटारिया, कविता सरकार, मंजू देसवाल आदि को बनाया है।
नवनियुक्त अध्यक्ष अलीशा तोमर ने कहा कि गुडग़ांव विकास मंच नए व पुराने गुडग़ांव के लिए काम करेगा। सभी सामाजिक संस्थाओं को लेकर हम अच्छे से अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. डीपी गोयल ने कहा कि किसी भी सामाजिक संस्था की पहचान उसके कार्यों से होती है। हमें निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। जाट समाज की प्रदेश अध्यक्ष व गुडग़ांव विकास मंच की पूर्व अध्यक्ष डॉ. पुष्पा धनखड़ ने कहा कि हम सभी को मिलकर मानव हित में कार्य करने चाहिए। सभी सदस्यों ने शपथ ली कि हम ईमानदारी से गुडग़ांव के विकास के लिए काम करेंगे। बनवारी लाल शर्मा, वैशाली तोमर, दीपक कटारिया ने कहा कि हमें जाति-पाति से उठकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए। प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए। चाहे वह आम व्यक्ति हो या प्रशासनिक अधिकारी, तो हमारा देश तरक्की अवश्य करेगा।
अनु यादव, सोनाली बत्रा ने कहा कि हमें महिलाओं के लिए कार्य करना चाहिए। पूर्व नगर पार्षद रीना भारती ने कहा कि महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर खोलने के लिए मैं अपनी जगह देने को तैयार हूं संस्था इसकी पहल करें। इस अवसर पर पूर्व नगर पार्षद रीना भारती, वार्ड नंबर-10 लक्ष्मण विहार से प्रत्याशी रहे प्रशांत भारद्वाज, समाजसेवी उमाशंकर भारद्वाज, ब्राह्मण वेलफेयर एसोसिएशन महिला विंग अध्यक्ष उषा भारद्वाज, पारस बक्शी, जय बक्शी, आकाश त्यागी, राजकुमार शर्मा, संतोष देवी, रीना, अमिता सिंह आदि मौजूद थे।