Gurugram

Anjali Rahi की अध्यक्षता में हुआ देशभक्ति सोलो डांस कार्यक्रम का आयोजन

Anjali Rahi

गुरुग्राम : Anjali Rahi – सेक्टर 7 एक्सटेंशन, आर्य समाज में सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि राही द्वारा आयोजित “गुरुग्राम टेलेंट हंट”, “देशभक्ति सोलो डांस” में शानदार प्रतिभाशाली 24 बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के तौर पर समर्थ अग्रवाल, पंकज डावर, कपिल दुआ, रचना अरोड़ा, दिलीप साहनी, धर्मेंद्र बजाज, भरत मदान, मीना गर्ग, प्रिंस तंवर, रमेश कामरा, वरदान मनचंदा, कमल, विजय, महावीर, शिल्पा नासा, कनिका वाधवा, प्रतिभा गोरा, सोनिया अरोरा, नीलम, रजनी, विजया फ़्लोरा, आदि गणमान्य अतिथि मौजूद रहें। जज की भूमिका में श्वेता झिंगरान, उपासना ग्रोवर, निधि मल्होत्रा मौजूद रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर, राष्ट्रगान गाकर की गई। उसके बाद वंश अरोरा और छवि डुडेजा द्वारा सरस्वती वंदना और ओजस्वी द्वारा रघुपति राघव राजा राम की सुंदर प्रस्तुति की गई।

इस प्रतियोगिता में 5 से 20 वर्ष के बच्चों के लिए ऑनलाइन देशभक्ति सोलो डांस आयोजित किया गया था। जिसमें बहुत सारे स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और उनमें से 21 बच्चे आरुष, अदिति, अवनी, दीक्षा, दृषा, फरहान, गौरीशा, गिनिशा, गौरव, गुलशन, हंसिका, ज्योति, लक्षय, मनस्वी, मन्नत, मुस्कान, पर्ल, रिया, सौरव, सृष्टि, वैष्णवी फ़ाइनल मुकाबले में पहुंचे।

 

Anjali Rahi

प्रथम स्थान पर मुस्कान रहीं जिन्हें 3100 रुपये, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, दे कर सम्मानित किया गया। द्वीतीय स्थान पर दृषा रहीं जिन्हें 2100 रुपए, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर पर्ल गुलयानी रही जिन्हें 1100 रुपए , ट्राफी, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मन्नत गाबा और लक्ष्य को कॉन्सोलेशन प्राइज में 500- 500 रुपए, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बाकी सभी बच्चों को गिफ्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

सभी उपस्थित अतिथियों , जजो ने बच्चों को पुरस्कार देते हुए बधाई दी व इसी तरह से प्रत्येक प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लेने व उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।

अंत में, अंजलि राही ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि हमारे बच्चे ही देश का भविष्य हैं। हमारे बच्चों के दिलों में देश-प्रेम, देश भक्ति की भावना बनाए रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन बच्चों को देश से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करते हैं।

Translated by Google 

Gurugram : Anjali Rahi – 24 brilliantly talented children were felicitated in “Gurugram Talent Hunt”, “Patriotic Solo Dance” organized by social activist Anjali Rahi at Sector 7 Extension, Arya Samaj.

Samarth Aggarwal, Pankaj Davar, Kapil Dua, Rachna Arora, Dilip Sahni, Dharmendra Bajaj, Bharat Madan, Meena Garg, Prince Tanwar, Ramesh Kamra, Vardan Manchanda, Kamal, Vijay, Mahaveer, Shilpa Nasa, Kanika as guests on the occasion. Wadhwa, Pratibha Gora, Sonia Arora, Neelam, Rajni, Vijaya Flora, etc. dignitaries were present. Shweta Jhingran, Upasana Grover, Nidhi Malhotra were present as judges.

The program was started by lighting the lamp by the guests and singing the national anthem. This was followed by beautiful rendition of Saraswati Vandana by Vansh Arora and Chhavi Dudeja and Raghupati Raghav Raja Ram by Ojaswi.

In this competition online patriotic solo dance was organized for the children of 5 to 20 years. In which children from many schools participated and out of them 21 children Aarush, Aditi, Avni, Deeksha, Drisha, Farhan, Gaurisha, Ginisha, Gaurav, Gulshan, Hansika, Jyoti, Lakshay, Manasvi, Mannat, Muskaan, Pearl, Riya, Sourav, Srishti, Vaishnavi reached the final match.

Muskaan stood first and was awarded Rs 3100, trophy, certificate. Drisha stood second and was honored with Rs 2100, trophy and certificate. Pearl Gulyani stood third, who was honored with Rs 1100, trophy and certificate. Mannat Gaba and Lakshya were honored with a consolation prize of Rs 500 each, trophy and certificate. Rest of the children were honored with gifts and certificates.

All the present guests and judges congratulated the children while giving them prizes and in the same way congratulated them for participating enthusiastically in each and every competition and for their bright future.
In the end, Anjali Rahi thanked everyone and said that our children are the future of the country. In order to maintain the spirit of patriotism and patriotism in the hearts of our children, such events inspire children to stay connected with the country.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *