गुरुग्राम,(प्रवीन कुमार) : श्रीराम मंदिर निर्माण अति पुनीत कार्य है और इसके लिए सभी को बढ़-चढ़कर निधि समर्पण यानी दान देना चाहिए।
दान अपनी इच्छा व श्रद्धा अनुसार ही होना चाहिए। इस पुनीत कार्य के लिए सूर्य देव यादव पुत्र श्री गुरु देव लंबरदार नखरौला ने भी अपना कॉन्ट्रिब्यूशन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मास्टर देवेंद्र मानेसर को 1100/- रूपये, चैक संख्या 702013 द्वारा किया।
सूर्य देव ने कहा कि हम सभी को अपनी – अपनी इच्छा शक्ति व श्रद्धा अनुसार श्रीराम मंदिर निर्माण में अवश्य कंट्रीब्यूट करना चाहिए।
तुलसी पंक्षी के पिए, घटे न सरिता नीर। दान दिए धन ना घटे, जो सहाय रघुबीर।।
Tags: Sriram Temple