Gurugram

Maruti Suzuki शिफ्ट होने के बयान देने वाले विपक्षी नेताओं को मिला जवाब : नवीन गोयल

Naveen goyal, Maruti Suzuki

 

Viral Sach – Maruti Suzuki – पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में गुरुवार को खरखौदा में स्थापित होने वाले मारुति सुजूकी कार निर्माण उद्योग और सुजूकी बाइक उद्योग की जमीन के एमओयू साइन हुए हैं।

इसी के साथ विपक्षी दलों को उन बयानों का जवाब मिल गया है, जिसमें वे मारुति को गुरुग्राम से गुजरात शिफ्ट होने की बातें कहकर प्रदेश की जनता को दिगभ्रमित कर रहे थे। यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का विपक्ष को करार जवाब है।

गुरुवार को इस समारोह के बाद यहां जारी बयान में नवीन गोयल ने कहा कि विपक्ष अपनी बेतूकी बयानबाजी के कारण ही जनता का विश्वास खो चुका है। प्रदेश की जनता ने विपक्ष में बैठी कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है। कांग्रेस के नेताओं के बयान में ही उनकी बोखलाहट झलकती है।

कांग्रेस अब देश और प्रदेश में पार्टी के पदों पर नेताओं को बदल-बदल कर समय ही व्यतीत कर रही है। नवीन गोयल ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की मजबूती के लिए मजबूती नेता और नेतृत्व जरूरी है, ना कि इस तरह से अध्यक्ष की अदला-बदली। यह तो टाइम पास ही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मनोहर सरकार में हरियाणा में मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड की तीसरा प्लांट लगने की दिशा में आज पहला कदम बढ़ गया है। यह दिन इतिहास में दर्ज हो चुका है। मारुति सुजूकी कंपनी का यहां तीसरा प्लांट स्थापित करना इस बात को दर्शाता है कि हरियाणा में उद्योगों के अनुकूल माहौल है।

सरकार ने यह माहौल उपलब्ध कराया है। सरकार ने ऐसी नीतियां बनाई, जिनसे आकर्षिक होकर आज दुनियाभर की बड़ी कंपनियां हरियाणा में पूंजी निवेश कर रही हैं। भले ही कोरोना महामारी में कुछ समय के लिए हम प्रभावित हुए हों, लेकिन अब फिर से हरियाणा ने आगे कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार का ईज ऑफ डूईंग बिजनेस मॉडल अपने आप में बेहतर है।

सरकार ने हर स्तर पर देशी-विदेशी उद्योगपतियों को हरियाणा में निवेश करने के लिए आकर्षित किया। भले ही विपक्ष ने यहां कोई नया उद्योग नहीं लगने, किसी उद्योगपति द्वारा रुचि नहीं दिखाने समेत तमाम दुष्प्रचार किए हों, लेकिन हकीकत यही है कि हरियाणा में अनेकों उद्योगपति रियल एस्टेट, हेल्थ सेक्टर, एजुकेशन, ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में तो निवेश कर ही रहे हैं, साथ ही लोकल फॉर वोकल को देश में बढ़ाया दिया जा रहा है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आह्वान हरियाणा की धरती पर हर किसी को अवसर दे रहा है।

नवीन गोयल ने खरखौदा में पहले प्लॉट खरीददार ईशांत अग्रवाल को भी बधाई दी है कि उन्होंने आत्मविश्वास के साथ सरकार की नीति में आस्था जताई और सबसे पहले आगे आकर वहां पर जमीन में निवेश किया। सरकार ने उनका मान रखते हुए सम्मानित भी किया है।

Sinla Jewellers, maruti suzuki

Translated by Google

Viral News – Maruti Suzuki – Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal said that MoUs have been signed for the land of Maruti Suzuki car manufacturing industry and Suzuki bike industry to be set up at Kharkhoda in Gurugram on Thursday.

With this, the opposition parties have got a reply to those statements, in which they were misleading the people of the state by saying that Maruti would be shifted from Gurugram to Gujarat. This is the agreement of the Haryana government under the leadership of Chief Minister Manohar Lal to the opposition.

In a statement issued here after the ceremony on Thursday, Naveen Goyal said that the opposition has lost the public’s trust because of its absurd rhetoric. The people of the state have completely rejected the Congress sitting in the opposition. Their outbursts are reflected in the statements of the Congress leaders.

Congress is now spending time by changing the leaders on the posts of the party in the country and the state. Naveen Goyal said that for the strength of any political party, a strong leader and leadership is necessary, not the change of president in this way. This is only time pass.

He said that today the first step has been taken in the direction of setting up the third plant of Maruti Suzuki India Limited in Haryana under the Manohar government of Bharatiya Janata Party. This day has been recorded in history. The establishment of the third plant of Maruti Suzuki Company here shows that Haryana has a friendly environment for industries.

The government has provided this environment. The government made such policies, being attracted by which today big companies from all over the world are investing capital in Haryana. Even though we were affected for some time in the Corona pandemic, but now again Haryana has taken a step forward. He said that the ease of doing business model of the government is better in itself.

The government at every level attracted domestic and foreign industrialists to invest in Haryana. Even though the opposition has done a lot of propaganda, including no new industry being set up here, no industrialist showing interest, but the reality is that many industrialists in Haryana are investing in real estate, health sector, education, automobile sector. Along with this, Local for Vocal is being extended in the country. The call of Prime Minister Narendra Modi in the country and the call of Chief Minister Manohar Lal in the state is giving opportunity to everyone on the land of Haryana.

Naveen Goyal has also congratulated Ishant Agarwal, the first buyer of a plot in Kharkhoda, that he expressed faith in the government’s policy with confidence and first came forward and invested in land there. Keeping their respect, the government has also honored them.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *